Wednesday, Apr 17 2024 | Time 03:48 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


30 करोड़ का जुर्माना लगा तो प्लेसमेंट कंपनियां चली गयी हाईकोर्ट

हाईकोर्ट ने भी प्लेसमेंट कंपनियों को नहीं दी राहत
30 करोड़ का जुर्माना लगा तो प्लेसमेंट कंपनियां चली गयी हाईकोर्ट
न्यूज11 भारत




रांचीः राज्यभर में चार प्लेसमेंट एजेंसियां खुदरा शराब दुकानों से खरीद-बिक्री का काम देश रही हैं. इनमें सुमीत फैसिलिटीज, ए-टू-जेड इंफ्रास्ट्रक्चर, इगल हंटर और प्राइम वन कंपनी शामिल हैं. अक्बटूर माह में इन कंपनियों पर बिक्री का लक्ष्य पूरा नहीं होने पर 20 करोड़ का जुर्माना लगाया गया था. इसके बाद नवंबर माह में इन पर 12.50 करोड़ रुपये का जुर्माना लगाया गया है. जुर्माने की राशि देने की बजाय मैनपावर प्लेसमेंट कंपनियों ने झारखंड स्टेट बीभरेज कॉरपोरेशन लिमिटेड (जेएसबीसीएल) पर ही हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा है कि जुर्माना लगाना सही नहीं है. हाईकोर्ट में जस्टिस राजेश शंकर की अदालत में इनकी याचिका मेंशन की गयी है. बताते चलें कि राज्य सरकार ने राज्य में शराब बेचने का काम कर रही मैनपावर कंपनियों पर यह जुर्माना लगाया है. मैन पावर कंपनियों को अक्तूबर 2022 तक रीटेल शराब की दुकानों से 440 करोड़ की बिक्री का टार्गेट दिया गया था. इसके विरुद्ध इन कंपनियों ने 310 करोड़ रुपये की ही शराब बेची. कमोबेश यही स्थिति नवंबर में भी रही. नवंबर के पहले सप्ताह में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने 15 दिनों के अंदर सारा सिस्टम सुधारने की चेतावनी देते हुए कार्रवाई करने की बातें कही थीं. पर मैनपावर सप्लाई करनेवाली कंपनियों ने जेएसबीसीएल की तरफ से लगाये गये जुर्माने को कोर्ट में न सिर्फ चुनौती दी, बल्कि उस पर स्टे लगाने की गुहार भी अदालत से की है. 

 


 

अदालत ने इस पर अब तक अपना कोई अंतिम निर्णय नहीं दिया है. मैनपावर सप्लाई करनेवाली चारों कंपनियों की याचिका में जेएसबीसीएल को शपथ पत्र दायर करने का आदेश हाईकोर्ट ने दिया था. इसमें जेएसबीसीएल की तरफ से हलफनामा कोर्ट में दाखिल कर कहा गया है कि कंपनियों पर नयी उत्पाद नीति 2022 के तहत हुए समझौते के आलोक में जुर्माना लगाया गया है. सबसे अधिक जुर्माना प्राइम वन नामक कंपनी पर लगा है. दूसरे स्थान पर सुमित फैसिलिटीज है. सुमित फैसिलिटीज के विशाल अग्रवाल का कहना है कि हमलोगों ने सिर्फ जेएसबीसीएल के जुर्माने की राशि पर स्थगनादेश लाने के लिए न्यायालय की शरण ली है. उनके अनुसार किसी भी कर्मचारियों का सैलरी नहीं रोका गया है. प्राइम वन को छोड़ कर अन्य कंपनियों का अब सिर्फ एक से दो महीने का ही बकाया है. उन्होंने कहा कि जेएसबीसीएल से हमें अपेक्षित सहयोग नहीं मिल रहा है. चतरा और अन्य जगहों पर एक्साइज डिपार्ट मेंट में अधिकारियों की कमी है. देवघर, पलामू, खूंटी, रांची तथा अन्य जगहों पर रीटेल दुकानों में कार्यरत कर्मियों द्वारा सेल का पैसा ही लेकर भाग जाने की खबर मिल रही है. विकास का कहना है कि सब देखा जा रहा है. 

 

उधर उत्पाद आयुक्त कमलेश्वर प्रसाद सिंह ने मीडिया में मैनपावर कंपनियों की ओर से यह प्रकाशित करवाना की सरकार का उन्हें सहयोग नहीं मिल रहा है, वह बेबुनियाद है. उन्होंने कहा कि मैनपावर कंपनियों ने सरकार के साथ हुए समझौते में खुद इस बात पर सहमति जतायी है कि सेल का टार्गेट पूरा नहीं होने पर उनके द्वारा सरकार को हुई राजस्व की क्षति की भरपायी की जायेगी. वहीं जुर्माना लगाये जाने के बाद हाईकोर्ट में सुमीत फैसिलिटीज, ए-टू-जेड इंफ्रास्ट्रक्चर, इगल हंटर और प्राइम वन द्वारा याचिका दायर करना न्यायोचित नहीं है. उन्होंने कहा कि मैनपावर कंपनियां खुद ही शराब की बक्री करने की जिम्मेवारी से पीछे हट रही हैं, जो सही नहीं है. जेएसबीसीएल की तरफ से की जाने वाली कार्रवाई अब और तेज की जायेगी. सरकार के राजस्व की भरपाई इन्हीं मैनपावर कंपनियों की तरफ से किया जायेगा.
अधिक खबरें
बड़कागांव के महुदी गांव को एक बार फिर सुलगाने की कोशिश
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 7:53 AM

बड़कागांव के महुदी गांव को एक समुदाय विशेष के लोग सुलगाने पर अड़ गाएं ऐसे लोग शांतिपूर्ण वापसी कर रहे रामनवमी जुलूस को अपने गांव से नहीं गुजरने देने की मांग पर अड़ गए।

कांग्रेस के तीन उम्मीदवारों की घोषणा, धनबाद से अनुपमा सिंह को मिला टिकट
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:42 AM

कांग्रेस ने झारखण्ड में लोकसभा सीट के लिए अपने तीन उम्मीदवारों के नाम की घोषणा कर दी है. गोड्डा से दीपिका पांडे, धनबाद से अनूप सिंह की पत्नी अनुपमा सिंह और चतरा से केएन त्रिपाठी को पार्टी ने टिकट दिया है.

जमशेदपुर: हाइवा चालक सन्नी यादव की हत्या के मामले में हथियार सहित 7 गिरफ्तार
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:51 PM

हाइवा चालक सन्नी यादव की हत्या में जमशेदपुर पुलिस ने हथियार के साथ सात लोगों को गिरफ्तार किया है. बता दें कि अपराधियों ने रविवार को हाइवा चालक सन्नी की गोली मारकर हत्या कर दी थी.

लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड पार्टी ने जारी की अपने उम्मीदवारों के नामों की लिस्ट
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:40 PM

लोकसभा चुनाव के लिए झारखंड पार्टी ने अपने लोकसभा उम्मीदवारों के नामों की घोषणा कर दी है.

आदित्यपुर: बीजेपी के 400 पार के नारे को नेस्तानाबूद करना ही हमारा संकल्प : मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन
अप्रैल 16, 2024 | 16 Apr 2024 | 5:09 PM

मुख्यमंत्री चम्पई सोरेन इन दिनों अपने 4 दिवसीय दौरे पर सरायकेला में बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं के साथ सीधा संवाद कर रहे है. मंगलवार को मुख्यमंत्री ने आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं को इन्डिया गठबंधन की उम्मीदवार जोबा मांझी को जिताने के लिए मूलमंत्र दिए.