Monday, Apr 29 2024 | Time 04:51 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड » गढ़वा


स्वास्थ्य विभाग का नायाब आपराधिक कारनामा, गड्ढे में फेंकी हुई पाई गई एक ट्रैक्टर से अधिक सरकारी दवा

स्वास्थ्य विभाग का नायाब आपराधिक कारनामा, गड्ढे में फेंकी हुई पाई गई एक ट्रैक्टर से अधिक सरकारी दवा

न्यूज11 भारत


गढ़वा/डेस्क: गढ़वा जिले के कांडी प्रखंड क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग का एक घोर आपराधिक कारनामा सामने आई है. जो कि एक ट्रैक्टर से अधिक सरकारी दवाएं आबादी क्षेत्र से दूर एक गड्ढे में फेंकी हुई बरामद की गई हैं, जिसमें 80 फीसदी दवाओं की एक्सपायरी डेट 2 साल के बाद की है. तो कुछ दवाओं की एक्सपायरी आठ महीने के बाद की है. जबकि 20 - 25 फ़ीसदी दवाओं की एक्सपायरी हो चुकी है. 


सूचना प्राप्त होने पर कांडी थाना प्रभारी गुलशन कुमार गौतम मौके पर पहुंचकर दवाओं को जप्त कर थाना ले गए. हजारों जरूरतमंदों को मुफ्त में दी जाने वाली दवा को इस तरह से फेंकने का अक्षम्य अपराध किसने किया है? पुलिस इसका पता लगाने में जुटी है. कांडी प्रखंड क्षेत्र के प्रसिद्ध पर्यटन स्थल सतबहिनी झरना तीर्थ के दक्षिण सतबहिनी गेट से राजा घटहुआं गांव जाने वाली सड़क में पंडी नदी के निकट बड़े से गड्ढे और उसके बाहर तमाम दवाएं फेंकी हुई पाई गई हैं.


सूत्रों की मानें तो गाड़ी पर लोड करके इन दवाओं को लाकर फेंक दिया गया है. इसकी सूचना सबसे पहले दवाएं फेंकते हुए देखकर एक गुप्त सूत्र ने कांडी प्रखंड प्रमुख सह झारखंड प्रदेश प्रमुख संघ के अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार पांडेय उर्फ पिंकू पांडेय को दी थी. प्रमुख ने इसकी सूचना स्थानीय पत्रकारों को दिया पत्रकारों ने सूचना कांडी थाना प्रभारी को गुलशन कुमार गौतम को सूचना दी एवं इस संबंध में कांड दर्ज करते हुए थाना प्रभारी छानबीन कर दोषियों को गिरफ्तार कर कड़ी सजा दिलाए जाने की बात कही है. 


गौरतलब है कि सरकारी अस्पतालों से मुख्य रूप से गरीब परिवारों के लोग ही दवाएं लेते हैं. लेकिन दवाओं को इस तरह बेदर्दी से फेंक कर सरकारी अस्पताल पर उनके आशा और भरोसे पर कुठाराघात किया गया है. यह मामला गंभीर जांच का विषय है. 


इस मामले में जिला के मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी सिविल सर्जन डॉक्टर अशोक कुमार ने कहा कि यह किस फैसिलिटी से भेजी हुई दवा है. यह बैच नंबर की जांच से पता चल जाएगा. मैंने इसकी जांच का आदेश दे दिया है.


इस मामले में में राज्य के स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता ने कहा है कि मामले का पूरा डीटेल भेजिए. जांच कराई जाएगी, कांडी प्रखंड के भाजपा नेता शशांक शेखर ने जब स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता से बात की तो उन्होंने कहा की डीटेल्स भेजिए निश्चित रूप से जांच कराई जाएगी.


वहीं, प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ गोविंद प्रसाद सेठ ने कहा कि यह दवा कहां  से आई इसकी जांच कराई जा रही है. वैसे यह दवा किसी स्वास्थ्य केंद्र की नहीं लगती है. वह अभी हेड क्वार्टर में मौजूद नहीं हैं. सोमवार को उपलब्ध होंगे. बावजूद इसके मामले की विभाग द्वारा जांच की जा रही है.

अधिक खबरें
लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 10:20 PM

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारियों को लेकर सामान्य प्रेक्षक, रेम्या मोहन मुददत्त (भा०प्र०से०) ने समाहरणालय गढ़वा के सभागार में किया समीक्षा बैठक, अब तक किए गए तैयारियों का लिया जायजा।लोकसभा आम चुनाव 2024 के अवसर पर निर्वाचन प्रक्रिया पर निगरानी रखने एवं पर्यवेक्षण कार्य के निमित भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के स्तर से सामान्य प्रेक्षक की प्रतिनियुक्ति 13-पलामू (अ०जा०) संसदीय निर्वाचन क्षेत्र हेतु की गयी है।

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत अंतर्राज्यीय चेकपोस्ट का व्यय प्रेक्षक ने किया निरीक्षण
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 8:53 PM

व्यय प्रेक्षक कन्नन (IRS) ने आज गढ़वा जिले के अंतर्राज्यीय बॉर्डर बिलासपुर चेक पोस्ट का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने वाहन चेकिंग से संबंधित रजिस्टर का अवलोकन किया.

लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के सफल संचालन हेतु गठित कोषांगों द्वारा सम्पादित किये जा रहे कार्यों की समीक्षा बैठक सम्पन्न!
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 9:57 PM

समाहरणालय गढ़वा स्थित सभागार में गढ़वा जिला निर्वाचन पदाधिकारी-सह-उपायुक्त शेखर जमुआर के द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के तहत गठित सभी कोषांगों द्वारा किये जा रहे कार्यों एवं अबतक की गई कार्रवाईयों के निमित कार्यों की समीक्षा बैठक की गई। बैठक में जिला निर्वाचन पदाधिकारी द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर गठित सभी कोषांगो के नोडल पदाधिकारियों से एक-एक कर उनके सेल अंतर्गत किए जा रहे कार्यों की जानकारी ली गई।

स्वीप के तहत रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन
अप्रैल 25, 2024 | 25 Apr 2024 | 4:23 PM

गोपीनाथ सिंह महिला महाविद्यालय कल्याणपुर गढ़वा के राष्ट्रीय सेवा योजना (एन एस एस) इकाई द्वारा लोकसभा आम निर्वाचन 2024 के निमित्त स्वीप कैलेंडर के अनुसार मतदाता जागरूकता कार्यक्रम के तहत आज रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया.

गढ़वा जिले के कंचनपुर गांव के कॉलोनी भुइयां टोला की जमीनी हकीकत, नहीं पहुंची सरकार की योजनाएं
अप्रैल 24, 2024 | 24 Apr 2024 | 8:04 AM

गढ़वा जिले के रंका प्रखंड कार्यालय से महज 100 मीटर दूर कंचनपुर गांव के कॉलोनी भुइयां टोला की हालात आज तक नहीं बदली है. इस टोले में आज भी बिजली, पानी, शिक्षा, चिकित्सा जैसी मूलभूत सुविधाओं के लिए तरस रहे है.