Sunday, Dec 14 2025 | Time 23:30 Hrs(IST)
देश-विदेश


विपक्षी दलों की बैठक पर शाह ने कसा तंज, कहा- पटना में विपक्षी दलों का चल रहा फोटो सेशन

2024 के लोकसभा चुनाव में फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे पीएम मोदी- शाह
विपक्षी दलों की बैठक पर शाह ने कसा तंज, कहा- पटना में विपक्षी दलों का चल रहा फोटो सेशन
न्यूज11 भारत

रांचीः मिशन 2024 को लेकर एक ओर जहां बीजेपी देश के विभिन्न राज्यों में महासभा कर देश की जनता से पीएम मोदी के लिए समर्थन का अपील कर रही है तो वहीं दूसरी ओर मिशन 2024 के लोकसभा चुनाव को लेकर अब विपक्ष पार्टियां भी रेस में आ गई है. आज बिहार की राजधानी पटना में 15 विपक्षी दलों की महारैली शुरू हो गई है. जहां वे आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में बीजेपी और पीएम नरेंद्र मोदी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति तैयार कर रहे है. बता दें यह बैठक बिहार से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुलाई है जिसमें कई पार्टियों के दिग्गज नेता शामिल हुए है.

 

चल रहा विपक्षी दलों का फोटो सेशन- शाह

इधर, इसी बीच बीजेपी नेता और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने विपक्ष की इस बैठक पर तंज कसा है. अमित शाह ने कहा है कि पटना में आज विपक्षी दलों का फोटो सेशन चल रहा है. वे लोग पीएम मोदी और एनडीए को चुनौती देना चाहते है. मैं उन्हें बताना चाहूंगा कि आगामी लोकसभा चुनाव 2024 में पीएम मोदी 300 से भी अधिक सीटों पर जीत हासिल कर फिर से देश के प्रधानमंत्री बनेंगे. 


जम्मू कश्मीर दौरे पर है शाह

बता दें, केंद्रीय गृह मंत्री शाह इस समय दो दिवसीय जम्मू कश्मीर दौरे पर पहुंचे है जहां एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने विपक्षी दलों पर जमकर हमला बोला और यूपीए सरकार पर भी जमकर निशाना साधा. शाह ने कहा कि पीएम मोदी ने 12 लाख करोड़ रुपए के घोटालों में शामिल यूपीए सरकार को हटा दिया है. उन्होंने यह भी कहा कि जम्मू-कश्मीर पीएम मोदी के नेतृत्व के बदौलत ही विकास की राह पर आगे बढ़ा है. 

 


 

बता दें, पटना पहुंचे देश के अलग-अलग राज्यों के 15 विपक्षी दलों की एकजुटता बैठक शुरू हो गई है. इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी, दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल, पंजाब सीएम भगवंत मान, तमिलनाडु सीएम एमके स्टालिन समेत अन्य 6 राज्यों के मुख्यमंत्री और अखिलेश यादव, उद्धव ठाकरे, महबूबा मुफ्ती समेत 5 राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्री भी शामिल हुए हैं. कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राहुल गांधी भी बैठक में पहुंचे है. 

 

 

 

विपक्षी महाबैठक में शामिल हुए हैं 27 नेता 

बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा बुलाई गई पटना में आयोजित इस महाबैठक में 15 दलों के 27 नेता शामिल हुए हैं. इनमें बिहार सीएम नीतीश कुमार (जेडीयू) के अलावे ममता बनर्जी (एआईटीसी), एमके स्टालिन (डीएमके), मल्लिकार्जुन खड़गे (कांग्रेस), राहुल गांधी (कांग्रेस), अरविंद केजरीवाल (आप), हेमंत सोरेन (झामुमो), उद्धव ठाकरे (एसएस-यूबीटी), शरद पवार (एनसीपी), लालू प्रसाद यादव (राजद), भगवंत मान (आप), अखिलेश यादव (सपा), केसी वेणुगोपाल (कांग्रेस), सुप्रिया सुले (एनसीपी), मनोज झा (राजद), फिरहाद हकीम (एआईटीसी), प्रफुल्ल पटेल (एनसीपी), राघव चड्ढा (आप), संजय सिंह (आप), संजय राऊत (एसएस-यूबीटी), ललन सिंह (जेडीयू), संजय झा (राजद), सीताराम येचुरी (सीपीआईएम), महबूबा मुफ्ती (पीडीपी), उमर अब्दुल्ला (नेकां), टीआर बालू (डीएमके), दीपंकर भट्टाचार्य (सीपीआईएमएल), अभिषेक बनर्जी (एआईटीसी), तेजस्वी यादव (राजद), डेरेक ओ'ब्रायन (एआईटीसी), आदित्य ठाकरे (एसएस-यूबीटी) और डी राजा (सीपीआई) हैं.


बैठक में 2024 के लोकसभा चुनाव और पीएम नरेंद्र मोदी व बीजेपी को सत्ता से हटाने को लेकर रणनीति पर चर्चा हो रही है. विपक्ष को एकजुट करने के लिए बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विपक्ष पार्टी की यह बैठक बुलाई है. इस बैठक से बीआरएस, जेडीएस और वाइएसआर कांग्रेस ने दूरी बना ली है. आरएलडी चीफ जयंत चौधरी को भी बैठक में शामिल होने के लिए बुलाया गया था लेकिन वे पूर्व निर्धारित पारिवारिक कार्यक्रम के कारण बैठक में शामिल नहीं हो पाएं.
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.