न्यूज11 भारत
रांची: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अमेरिका की राजकीय यात्रा के दूसरे दिन वाशिंगटन पहुंचे. अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन और उनकी पत्नी जिल बाइडेन ने मोदी के स्वागत में स्टेट डिनर का आयोजन किया. इस प्राइवेट डिनर के लिए मोदी व्हाइट हाउस गए तो अमेरिका के सर्वोच्च नागरिक और फर्स्ट लेडी के लिए नायाब तोहफे भी ले गए. उन्होंने जिल बाइडेन को लैब में तैयार किया गया 7.5 कैरेट का हीरा दिया.
पीएम मोदी ने खास तोहफा देने का बाद किए ट्वीट
पीएम मोदी ने अमेरिका के राष्ट्रपति को किताब के पहले एडिशन की प्रति तोहफे में दी. यह किताब लंदन के फेवर एंड फेबर लिमिटेड ने प्रकाशित की है और इसे यूनिवर्सिटी प्रेस ग्लासगो में छापा गया है.
पीएम मोदी ने तोहफों के आदान-प्रदान के बाद ट्वीट करके लिखा, 'मैं राष्ट्रपति जो बाइडेन और फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को शुक्रिया कहना चाहता हूं कि उन्होंने मुझे व्हाइट हाउस आने का न्योता दिया और स्वागत की. हमने कई मुद्दों पर अच्छी चर्चा की.'
जिल बाइडेन को गिफ्ट किए हीरे की खासियत
पीएम मोदी ने फर्स्ट लेडी जिल बाइडेन को 7.5 कैरेट का इको-फ्रेंडली ग्रीन डायमंड गिफ्ट किया. यह हीरा पृथ्वी से खोदे गए हीरों के रासायनिक और ऑप्टिकल गुणों को दर्शाता है. इस डायमंड को बनाने में सौर और पवन ऊर्जा जैसे पर्यावरण-विविध संसाधनों का उपयोग किया गया है.
जानें और क्या था खास तोहफे में
पीएम मोदी ने जो बाइडेन को चंदन की लड़की का हाथ से बना एक छोटा सा डिब्बा भी तोहफे में दिया. इस डिब्बे में भारत की विविधता समाई हुई थी. इस डिब्बे को बनाने में इस्तेमाल हुआ चंदन मैसूर से था. इसे बनाया राजस्थान की राजधानी जयपुर के कारीगरों ने था. इस बॉक्स में भगवान गणेश की एक चांदी की मूर्ति थी जिन्हें सभी बाधाओं को खत्म करने वाला माना जाता है. इस मूर्ति को कोलकाता में चांदी का काम करने वाले एक परिवार की पांचवी पीढ़ी ने तैयार किया था. इसी डिब्बे में चांदी का एक दीया रखा गया था. इसे भी कोलकाता के ही कारीगरों के द्वारा तैयार किया गया था.