Saturday, Apr 27 2024 | Time 06:23 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


पुलिस की संरक्षण में जमीन कारोबारी 'एजाज' कर रहा है राज

थानों में एजाज रहता है मौजूद पुलिस कर्मियों को पहुंचाता है लाभ
पुलिस की संरक्षण में जमीन कारोबारी 'एजाज' कर रहा है राज

न्यूज11 भारत


रांची: शहर में एक जमीन कारोबारी है जिसपर पुलिस खुलकर मेहरबान है. एजाज के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज होने के बाद भी पुलिस कोई फर्क नहीं पड़ता है और एजाज पर कोई कार्यवाही नहीं होती है. एजाज गलत तरीके से जमीन का खुलेआम कारोबार करता है और पुलिस उसकी मदद करती है. एजाज को कई बार थाना प्रभारी और डीएसपी स्तर के अधिकारियों के साथ देखा गया है. इस वजह से एजाज कई इलाकों में अवैध तरीके से जमीन पर कब्जा कर रहा है और जमीन का कारोबार करता है. बजाज की पत्नी रेशमा खातून ने 2 माह पहले लोअर बाजार थाने में एजाज और उसके पूरे परिवार के खिलाफ प्रताड़ना और जान से मारने का प्रयास करने के मामले में प्राथमिकी दर्ज कराई थी. लेकिन एजाज ने इस मामले को पूरी तरह से दबा दिया और सभी पुलिसकर्मियों को मैनेज कर लिया. इसका सबूत यह है कि 2 माह बीत जाने के बाद भी आज तक इस मामले में पुलिस पीड़िता का बयान तक नहीं दर्ज कर पाई है. इस केस का सुपरविजन सिटी डीएसपी को करना है लेकिन इस मामले में पूछे जाने पर सिटी डीएसपी का कहना है कि उन्हें कोई जानकारी नहीं है. कांड संख्या बताने के बाद ही सिटी डीएसपी इसमें कुछ कह सकते हैं. पुलिस पूरी तरह से एजाज को बचाने में जुटी हुई है.


पत्नी और बच्चियों को किया गया था रेस्क्यू


रेशमा खातून ने दर्ज प्राथमिकी में कहा था कि एजाज उस पर कई बार जानलेवा हमला कर चुका है. उसका संबंध कई लड़कियों के साथ है. एजाज का पुलिस से भी बेहतर संबंध है. इस वजह से आए दिन हुआ रेशमा के साथ मारपीट करता है. एजाज अपनी पत्नी और बच्चियों को अपने घर में कैद कर लिया था. लेकिन पुलिस को सूचना मिलने के बाद रेशमा और बच्चियों को एजाज के घर से रेस्क्यू किया गया लेकिन इस मामले में कोई कार्यवाही नहीं हुई.



बरियातू कांके खेल गांव सदर और ओरमांझी इलाके में करता है जमीन का कारोबार


जमीन कारोबारी एजाज अंसारी शहर के बरियातू कांके खेल गांव सदर और ओरमांझी में जमीन का कारोबार करता है. पुलिस की मदद से एजाज कई तरह के फर्जी जमीन का भी कारोबार कर चुका है. एजाज अक्सर थानों में थानेदारों के साथ बैठा रहता है.


फर्जी केस कराने के मामले में भी एजाज का नाम आया था सामने


कोतवाली इलाके में लाखों रुपए गबन करने का एक मामला दर्ज हुआ था. इस मामले में एजाज का नाम सामने आया था लेकिन पुलिस की मिलीभगत से पूरे मामले को दबा दिया गया. एजाज पर पुलिस इतनी मेहरबान है कि कई दागी किस्म के लोगों के साथ संबंध रखने के बाद भी एजाज पर कोई कार्रवाई नहीं होती है.

अधिक खबरें
महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.

Summer Vacation: अगर आप भी गर्मी में कर रहे है घूमने का प्लान तो जरूर विजिट करें देश की ये बेस्ट जगहें
मार्च 18, 2024 | 18 Mar 2024 | 1:20 AM

हमारा भारत एक ऐसा देश है जहां हर मौसम में घूमने के लिए जगह बदल जाती है. अब लोगों को लगभग लगभग ठंड से राहत मिल गयी है. वहीं अब गर्मी का मौसम आने वाला ही है. ऐसे में लोग अभी से ही गर्मियों की छुट्टी में घूमने का प्लान बना लेते है. अगर आप भी घूमने का प्लान बना

महिलाओं को सफर में नहीं लेना होगा टेंशन क्योंकि अब साथ है 'मेरी सहेली'
मार्च 15, 2024 | 15 Mar 2024 | 3:21 AM

दिन-ब-दिन महिलाओं के साथ अत्याचार बढ़ते जा रहे हैं. ट्रेन हो या चाहे बस कहीं भी महिलाएं सुरक्षित नहीं है. ऐसे में सरकार द्वारा महिलाओं की सुरक्षा के लिए कई तरह की योजना लाई जाती है. मेरी सहेली योजना भी एक ऐसी योजना है, जिसमें महिलाओं को यात्रा के समय सुविधाएं दी जाती है.