झारखंड » देवघरPosted at: नवम्बर 24, 2023 संदिग्ध अवस्था में सरिया लदा ट्रक जब्त, जांच में जुटी पुलिस
न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः देवघर जिले के मधुपुर में संदिग्ध अवस्था में सरिया लदा ट्रक को जब्त किया गया है. पाथरोल पुलिस ने चेकिंग में संदिग्ध परिस्थिति में ट्रक का चालन कर रहे वाहन को रुकवाते हुए कार्रवाई की. और पुलिस ने मधुपुर-सारठ मार्ग पर सरिया लदा एक ट्रक को जब्त कर लिया गया है. बता दें, बीते कल रात गिरीडीह से सरिया लोड कर ट्रक मधुपुर-गिरीडीह मार्ग से आ रही थी. तभी आठ से दस की संख्या अज्ञात अपराधी बुलेरो पर सवार होकर आए और ट्रक को अगवा कर रंगदारी मांगने लगे और ट्रक इधर-उधर चलाने लगा. इसी क्रम में दुर्गापूर गांव में भी अपराधी ट्रक ले गए और कुछ छड़ उतार लिया. बाद में ट्रक मधुपुर-सारठ मार्ग पर लाकर छोड़ दिया. बताया जाता है कि ट्रक पर लदा सरिया लाखों रूपये का था. पुलिस ने ट्रक में लगे जीपीएस की मदद से दुर्गापूर गांव से सरिया बरामद कर लिया है. पुलिस जांच में जुटी है, अपराधियों का पता नही चल पाया है. ट्रक को पु्लिस ने मधुपुर थाना परिसर में रखकर छान-बीन कर रही है.