देश-विदेशPosted at: अक्तूबर 19, 2022 हॉरर कॉमेडी फिल्म 'भेड़िया' का ट्रेलर जारी, दर्शक खूब कर रहे पसंद
फिल्म के लीड रोल में नजर आएंगे वरूण धवन और कृति सेनन

न्यूज11 भारत
रांचीः अमर कौशिक द्वारा निर्देशित बॉलीवुड फिल्म भेड़िया का ट्रेलर आज रिलीज किया गया. लोग फिल्म के ट्रेलर की काफी तारीफ कर रहे है. बता दें, इस फिल्म मे बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और कृति सेनन लीड रोल में है. बता दें, ट्रेलर रिलीज करने से पहले सोमवार को फिल्म के दो पोस्टर रिलीज किए गए थे. जिसे देखकर दर्शकों में फिल्म को लेकर उत्सुकता काफी बढ़ी नजर आई. अब फिल्म के ट्रेलर ने हंगामा मचा दिया है. ट्रेलर की शुरुआत घने जंगल से होती है. जिसमें एक खूंखार भेड़िया दिखाया गया है, ट्रेलर में मजेदार डायलॉग्स और कॉमेडी है. ट्रेलर देखकर आप इस फिल्म को देखने के लिए बेसब्री से इंतजार कर सकते है क्योंकि इस फिल्म को देखकर अपने आप को आप हंसने से रोक नहीं पाएंगे.
यह फिल्म हॉरर कॉमेडी है जिसमें वरुण धवन भेड़िया बनकर सभी के होश उड़ाते नजर आ रहे हैं. साथ ही भेड़िया बनकर वे लोगों को डरा रहे हैं. फिल्म में कृति सेनन डॉक्टर अनिका का रोल प्ले कर रही हैं. फिल्म का ट्रेलर रिलीज होने के बाद लोगों का एक्साइटमेंट काफी बढ़ गया है. जानकारी के लिए आपको बता दें, यह फिल्म 25 नवंबर को सभी सिनेमाघरों में रिलीज हो जाएगी.