कोरोना के मामले कम होने के बाद राजधानी दिल्ली में अनलॉक की प्रक्रिया शुरू होने के बाद शहर में हलचल देखने को मिल रही है. अनलॉक के पहले दिन ही ITO पर ट्रैफिक जाम लग गया है. वहीं दूसरी तरफ ऑड-इवन तरीके से दुकानें खुल रही हैं, इसी के साथ 50% यात्रियों के साथ दिल्ली मेट्रो भी शुरू हो गई है. मेट्रो के शुरू होने से ड्यूटी करने वाले लोगों को सबसे ज्यादा राहत मिलेगी. इस बीच नियमों का पालन कराना बहुत बड़ी चुनौती है.
कोरोना संकंट की दूसरी लहर के बाद देश में मामले कम होने लगे हैं. इस बीच कई राज्य अपने अपने राज्यों में ढ़ीलें छोड़ रहे हैं. लॉकडाउन और नाइट कर्फ्यू जैसे चीजों में प्रतिबंध कम करके अब अनलॉक का रुप दिया गया है.राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, कोरोना से सबसे ज्यादा प्रभावित रहे महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश जैसे कई राज्यों में कोरोना प्रतिबंधों पर 7 जून से ढील देना शुरू किया गया है.
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने बताया कि 7 जून से दिल्ली मेट्रो 50 फीसदी क्षमता के साथ शुरू होंगी. वहीं, मार्केट्स और मॉल को भी खोला जा रहा है, लेकिन ये ऑड-ईवन फॉर्मूला पर ही खुलेगा. मुख्यमंत्री ने कहा कि आने वाले हफ्ते में कोविड के हालात देखे जाएंगे, और सब ठीक रहा तो और रियायतें दी जाएंगी. इसी के साथ दिल्ली में सरकारी दफ्तरों में ग्रुप ए ऑफिसर्स 100% आएंगे, और बाकी कर्मचारियों की 50% क्षमता रहेगी. वहीं, प्राइवेट दफ्तरों में 50% मैनपावर के साथ खुलेंगे. जरूरी सामान की दुकानें हर रोज खुलेंगी.
बता दें कि भारत में कोरोना के 1,00,636 नए मामले आने के बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 2,89,09,975 हुई। 2,427 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 3,49,186 हो गई है। 1,74,399 नए डिस्चार्ज के बाद कुल डिस्चार्ज की संख्या 2,71,59,180 हुई। देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 14,01,609 है.