NEWS11 स्पेशलPosted at: जून 07, 2021 झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट रद्द
रांचीः झारखंड हाईकोर्ट का बड़ा फैसला आया है. छठी जेपीएससी की मेरिट लिस्ट रद्द कर दी गयी है. इससे 326 अभ्यर्थियों की नियुक्ति अवैध घोषित हो गयी है. कोर्ट ने आठ सप्ताह में फ्रेस मेरिट लिस्ट निकालने का आदेश दिया है.जानकारी के अनुसार 15 गुना मामला कोर्ट ने डिसमिस किया है.
इसे भी पढ़ें - नौकरी के नाम पर होती है सौदेबाजी, पिछले साल भी दलालों के चंगुल से बची थी इतनी लड़कियां