Saturday, Apr 20 2024 | Time 04:35 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


Tokyo Olympic Update: मेडल के करीब पहुंचे तीरंदाज अतनु दास

Tokyo Olympic Update: मेडल के करीब पहुंचे तीरंदाज अतनु दास
तीरंदाज अतनु दास टोक्यो ओलंपिक में पुरुष व्यक्तिगत के अंतिम 8 में जगह बना ली है. अतनु ने अंतिम 16 के मुकाबले में कोरिया के दिग्गज तीरंदाज जिन्येक ओह को मात दी. अतनु ने 6-5 से ये मैच अपने नाम किया. ये मुकाबला शूटआउट तक पहुंचा, जिसमें जिन्येक ओह ने 9 और अतनु ने 10 का स्कोर कर जीत हासिल की. 



भारतीय तीरंदाज अतनु दास राउंड ऑफ 16 में पहुंच गए हैं. उन्होंने आखिरी तीर 9 अंक पर लगाया. पांचवें सेट से पहले दोनों ने दो-दो सेट जीते थे. आखिरी तीर चलाने से पहले भी दोनों बराबर थे. 10-9 पर निशाना लगा था, लेकिन आखिरी तीर पर चीनी ताइपे के तीरंदाज ने सात पर निशाना लगाया और अतनु ने 9 पर निशाना लगाकर जीत हासिल की. भारत के तीरंदाज अतनु दास ने  पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 का मुकाबला जीत लिया है. उन्होंने चीनी ताइपे के देंग यू चेंग  को 6-4 से हरा दिया है. अतनु दास ने पहले सेट में 27, दूसरे में 27, तीसरे में 28 , चौथे में 27 और पांचवें में 28 का स्कोर किया. वहीं देंग यू चेंग ने पहले सेट में 26, दूसरे सेट में 28, तीसरे में 26, चौथे में 28 और पांचवें में 26 का स्कोर किया. अतनु दास ने पहला, तीसरा और पांचवां सेट जीता. जबकि देंग यू चेंग ने दूसरा और चौथा सेट जीता. हर सेट पर 2 अंक मिलते हैं.

तीरंदाज अतनु दास का अगला मुकाबला अंतिम 16 में जिन्येक ओह से होगा. ये मैच 8.10 बजे खेला जाएगा. अतनु ने राउंड ऑफ 32 के मुकाबले में  चीनी ताइपे के देंग यू चेंग को 6-4 से हराया था. जिन्येक ओह कोरिया के दिग्गज तीरंदाज हैं. वह लंदन ओलंपिक में गोल्ड जीत चुके हैं. 

 

पीवी सिंधु ने डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट के खिलाफ पहला गेम जीत लिया है. उन्होंने 21-15 से ये गेम अपने नाम किया. बता दे कि पहला गेम 22 मिनट तक चला. पीवी सिंधु का दूसरे गेम में भी अच्छा प्रदर्शन जारी है. वह 11-6 से आगे चल रही हैं. उन्होंने पहला गेम 21-15 से जीता था.

 

टोक्यो ओलंपिक का आज 7वां दिन है. आज फिर सिंधु भारतीय शटलर पीवी सिंधु का डेनमार्क की मिया ब्लिचफेल्ट से मैच है. वह राउंड 16 में पहुंच गई हैं. वहीं हॉकी में भारतीय पुरुष टीम का मुकाबला अर्जेंटिना से है. बॉक्सर सतीश कुमार और मेरी कॉम भी आज रिंग में उतरेंगी. दोनों की कोशिश क्वॉर्टर-फाइनल में जगह बनाने का प्रयास रहेगा. मैरीकॉम आज 51 किलो कैटेगरी में उनका मुकाबला कोलंबिया की इंग्रिट लोरेना वालेंशिया से होगा.




क्या है भारत का आज का शेड्यूल?

 

गोल्फ 

- सुबह 4.00 बजे से- अनिर्बान लाहिड़ी और उदयन माने पुरुषों का व्यक्तिगत स्ट्रोक प्ले 

नौकायन

- सुबह 5:20 से: अर्जुन लाल जाट और अरविंद सिंह, पुरुषों का लाइटवेट डबल स्क्ल्स (क्लासीफिकेशन) 

निशानेबाजी 

- सुबह 5:30 बजे: राही सरनोबत और मनु भाकर, महिलाओं की 25 मीटर पिस्टल क्वालिफिकेशन

घुड़सवारी 

- सुबह 6:00 बजे: फौवाद मिर्जा 

हॉकी 

- सुबह 6:00 बजे: भारत बनाम अर्जेंटीना , पुरुष पूल-ए मैच 

बैडमिंटन

- सुबह 6:15 बजे: पीवी सिंधु बनाम मिया ब्लिचफेल्ट (डेनमार्क), महिला एकल अंतिम-16

तीरंदाजी 

- सुबह 7:30 बजे: अतनु दास बनाम देंग यू चेंग (चीनी ताइपे), पुरुष व्यक्तिगत अंतिम-32 एलिमिनेशन मैच,

सेलिंग 

- सुबह 8:35 बजे से- केसी गणपति और वरुण ठक्कर, पुरुषों की स्किफ

- नेत्रा कुमानन, महिलाओं की लेसर रेडियल रेस

- विष्णु सरवनन, पुरुषों की लेसर रेस

मुक्केबाजी 

- सुबह 8:48 बजे: सतीश कुमार बनाम रिकार्डो ब्राउन (जमैका), पुरुष प्लस 91 किलो अंतिम-16 

- दोपहर 3:36 बजे: एमसी मैरीकॉम बनाम इंग्रिट लोरेना वालेंशिया (कोलंबिया), महिला 51 किलो अंतिम-16 

स्विमिंग

- दोपहर 4:16 बजेः साजन प्रकाश, मेन्स 100 मीटर बटरफ्लाय- हीट 2

 


 

अधिक खबरें
डुप्‍लीकेट शिप्रा एक्‍सप्रेस को रेलवे ने चलाने का किया ऐलान, Jharkhand के इन स्‍टेशनों पर भी रुकेगी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 3:13 PM

हावड़ा से इंदौर की तरफ जाने वाली शिप्रा एक्सप्रेस (Shipra Express) में लंबी वेटिंग लिस्ट को देखते हुए रेलवे ने डुप्लीकेट शिप्रा एक्सप्रेस (Duplicate Shipra Express) परिचालित करने का ऐलान किया है. बता दें, यह ट्रेन 19 अप्रैल को इंदौर से और 21 अप्रैल को हावड़ा से संचालित होगी.

बारात निकालने की थी तैयारी, हल्दी-मेहंदी की रस्म भी हो गई थी पूरी, कानूनी तौर पर दुल्हे की उम्र कम, रोकी गई शादी
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 2:23 PM

छत्तीसगढ़ के जांजगीर चांपा जिला में प्रशासन एक बाल विवाह रुकवाने में सफल रही. नाबालिग दूल्हे की बारात मुंगेली जिला जाने को तैयार थी.

अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 11:28 AM

देश में आज शुक्रवार से लोकसभा चुनाव 2024 के लिए पहले चरण का मतदान शुरू हो रहा है. इसके साथ ही देशभर में चुनाव का महापर्व शुरू हो गया है.

खुशखबरी ! अब झारखंड से साउथ इंडिया का सफर होगा आसान, देखें ट्रेनों की सूचि और टाइम और रूट
अप्रैल 19, 2024 | 19 Apr 2024 | 8:42 AM

झारखंड से साउथ की ओर सफर करने वाले यात्रियों के लिए अच्छी खबर समाने आई है. बात दें, ट्रेनों में सफर करने वालों के संख्या को ध्यान में रखते हुए रेलवे ने सिकंदराबाद के साथ रक्सौल के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है. रेलवे ने यह कदम इसलिए उठाया गया ताकि यात्रियों की यात्रा आरामदायक हो.

कोर्ट में ED का दावाः मेडिकल बेल के लिए आम, मिठाई और आलू-पूड़ी खा रहें अरविंद केजरीवाल
अप्रैल 18, 2024 | 18 Apr 2024 | 5:40 PM

दिल्ली शराब घोटाला मामले में तिहाड़ जेल में बंद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने वीडियो कांफ्रेंस के माध्यम अपने नियमित डॉक्टरों से सलाह लेने की याचिका दायर की थी जिसपर आज दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट ने सुनवाई की.