न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: हर साल 2 अक्टूबर को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती मनाई जाती है. इस बार देश बापू की 154वीं जयंती मना रहा है. आज राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को उनकी 154वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित कर रहा है. राजघाट स्थित बापू की समाधि पर सर्व धर्म प्रार्थना सभा का आयोजन किया गया है. पुष्पांजलि अर्पित करने वालों में लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला, केंद्रीय मंत्री हरदीप सिंह पुरी, डॉ. जितेंद्र सिंह, मीनाक्षी लेखी और कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे.
पीएम ने ट्विटर पर दी श्रद्धांजलि
पीएम मोदी ने ट्विटर (X) पर ट्वीट कर बापू को श्रद्धांजलि दिया. उन्होनें लिखा कि गांधी जयंती के विशेष अवसर पर, मैं महात्मा गांधी को नमन करता हूं. उनकी कालजयी शिक्षाएं हमारा पथ आलोकित करती रहती हैं. महात्मा गांधी का प्रभाव वैश्विक है, जो संपूर्ण मानव जाति को एकता और करुणा की भावना को आगे बढ़ाने के लिए प्रेरित करता है. हम सदैव उनके सपनों को पूरा करने की दिशा में काम करते रहें.' उनके विचार प्रत्येक युवा को उस परिवर्तन का वाहक बनने में सक्षम बनाएं जिसका उन्होंने सपना देखा था, जिससे सर्वत्र एकता और सद्भाव को बढ़ावा मिले.
राष्ट्रपति ने लोगों से बापू के मार्ग पर चलने की अपील की
महात्मा गांधी की 154वीं जयंती की पूर्व संध्या पर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु ने लोगों को संदेश दिया और राष्ट्रपति ने गांधीजी को याद करते हुए कहा कि उन्होने हमें स्वतंत्रता संग्राम में भाग लेने के लिए प्रेरित किया और एक विशाल आंदोलन का नेतृत्व किया. उन्होनें अपने विचारों से कई नेताओं को भई प्रभावित किया. उन्होंने कहा, मार्टिन लूथर किंग जूनियर, नेल्सन मंडेला, बराक ओबामा और दुनिया के कई अन्य राजनेता गांधीजी के विचारों से प्रभावित थे. उनकी जीवंत विचारधारा दुनिया के लिए हमेशा मार्गदर्शन करेगी. राष्ट्रपति मुर्मु ने अपने संदेश में लोगों से उनके विचारों पर एक बार फिर से चलने की अपील की . इसमें आगे उन्होनें कहा कि आइए गांधी जयंती के शुभ अवसर पर हम सब एक बार फिर से देश के कल्याण के लिए खुद को समर्पित करने का संकल्प लें और राष्ट्रपिता के मूल्यों को अपने विचार, भाषण और कार्यों में शामिल करें.