देश-विदेशPosted at: अगस्त 15, 2022 बिहार में जदयू-राजद गंठबंधन का दामन थामेंगे लोजपा पारस गुट के तीन सांसद
न्यूज11 भारत
रांची: सत्ता परिवर्तन ने बिहार ही नहीं बल्कि कई राज्यों की राजनीति में हलचल मचा दी है. खबर है कि तीन और सांसद महागंठबंधन का दामन थाम सकते हैं. बिहार से राजद के तीन सांसद जेडीयू और आरजेडी का समर्थन कर सकते हैं. ये तीनों सांसद लोक जनशक्ति पार्टी के पारस गुट के हैं. केंद्रीय मंत्री पशुपति पारस ने ऐलान किया था कि वो एनडीए के साथ रहेंगे. ऐसे में माना जा रहा है कि खगड़िया के सांसद महबूब अली कैसर आरजेडी, वैशाली से सांसद वीणा देवी और नवादा से चंदन सिंह जेडीयू में शामिल हो सकते हैं. इससे राजग को जल्द ही एक और झटका लगने की बात सामने आ रही है. 2019 में लोक जनशक्ति पार्टी के 6 सांसद जीते थे. पिछले साल लोक जनशक्ति पार्टी में हुई टूट के बाद पार्टी चिराग और पारस गुट में बंट गईं. पारस के साथ 5 सांसद थे, जबकि चिराग अकेले. अब खबर है कि जमुई से सांसद चिराग, हाजीपुर से पारस और समस्तीपुर से प्रिंस जो कि एक ही परिवार है, इनको छोड़ सभी 3 सांसद राजग छोड़ देंगे.