Sunday, Dec 14 2025 | Time 10:40 Hrs(IST)
देश-विदेश


रांची के 1283 बसों का रोड टैक्स होगा माफ, 943 वाहन हो गए रिजेक्ट

रांची के 1283 बसों का रोड टैक्स होगा माफ, 943 वाहन हो गए रिजेक्ट
न्यूज11 भारत




रांची: कोरोना महामारी के कारण सरकार ने लॉकडाउन किया था. इस दौरान बसों का परिचालन बंद था. जबकि, टैक्स का मीटर चालू था. वाहन मालिकों की फरियाद पर राज्य सरकार ने गौर करते हुए उक्त अवधि के दौरान टैक्स माफी के लिए परिवहन विभाग ने अधिसूचना जारी की थी. करीब एक माह का समय दिया गया था. इस अवधि में रांची जिला के बस मालिकों के द्वारा 2226 आवेदन विभाग में जमा किए गए. इन आवेदनों में 1283 आवेदन स्वीकृत कर लिए गए. जबकि, 943 आवेदन रिजेक्ट किए गए. बताया जा रहा है कि रिजेक्ट किए जाने वाले आवेदनों में गलत वाहन नंबर समेत अन्य त्रुटियां थी.

 

14 अगस्त की शाम तक लिए गए आवेदन

 

टैक्स माफी को लेकर 14 अगस्त की शाम तक 2226 आवेदन आए हैं. डीटीओ प्रवीण प्रकाश के अनुसार झारखंड में निबंधित इंटर स्टेट बसों का कोरोना काल के दौरान 26 मई-2021 से 31 जुलाई-2021 तक की अवधि का टैक्स माफ किया गया है. वहीं, इंटर डिस्ट्रिक्ट बसों की 26 मई 2021 से एक जुलाई 2021 तक यानी कुल 37 दिनों के टैक्स माफ सरकार ने किया है. उन्होंने यह भी बताया कि 15 नवंबर 2000 के बाद झारखंड में रजिस्टर्ड सभी वैसे व्यावसायिक वाहन जो टैक्स डिफॉल्टर हैं, उन पर लगे पेनाल्टी को भी एकमुश्त माफ करने की सरकार ने योजना बनाई है.

 


 

स्कूली बसों का 10 माह का टैक्स माफ

 

कोरोना महामारी के कारण रांची सहित देश भर के स्कूल बंद थे. ऑनलाइन क्लास चल रही थी. ऐसे में स्कूली बसों का परिचालन भी लंबे समय तक बंद था. इसको लेकर राज्य सरकार ने एक अप्रैल-2021 से तीन फरवरी-2022 तक की अवधि यानी कुल 308 दिनों का टैक्स माफ किया है. स्कूल बसों को टैक्स माफी के लिए संबंधित स्कूल के प्राचार्य के माध्यम से शपथ पत्र देना था. जो वाहन मालिक 24 मार्च- 2020 से लागू लॉकडाउन अवधि तक जिन स्कूली बसों के लिए टैक्स माफी का लाभ नहीं ले पाए थे उन्हें भी योजना का लाभ मिला है. इसके अलावा सरकारी वाहनों को भी इस योजना में शामिल किया गया है.
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.