न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल, गोपीकांदर के कुश्चिरा गांव में बंद घर से लाखों रुपये की चोरी हुई. जिसके बाद घटना की जानकारी गोपीकांदर पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने बंद घर में ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुस गये. और घर में रखे अलमीरा और लॉकर से नकद 22 हजार के अलावे सोना, चांदी, कांसा व पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गए.
बता दें, अज्ञात चोरों ने जिस बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उसी घर से सटे भारतीय स्टेट बैंक का शाखा संचालित है. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग भी है. वहीं, गृहस्वामी संतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि गुरुवार (19 अक्टूबर) को फोन पर घर में चोरी होने की खबर मिली. चोरों ने नकद बाइस हजार, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, कांसा व पीतल के बर्तनों की चोरी की. जिसके बाद गोपीकांदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज पुलिस को दर्ज किया.