Thursday, Nov 13 2025 | Time 15:48 Hrs(IST)
झारखंड » दुमका


चोरों ने बंद घर से उड़ाये लाखों रूपये समेत जेवरात

चोरों ने बंद घर से उड़ाये लाखों रूपये समेत जेवरात
न्यूज11 भारत

रांची/डेस्क: दुमका जिले के गोपीकांदर थाना क्षेत्र में लाखों रुपये की चोरी का मामला सामने आया है. दरअसल, गोपीकांदर के कुश्चिरा गांव में बंद घर से लाखों रुपये की चोरी हुई. जिसके बाद घटना की जानकारी गोपीकांदर पुलिस को दी गई. पुलिस मामले की जांच में जुट गई है. 

 

प्राप्त जानकारी के मुताबिक, अज्ञात चोरों ने बंद घर में ताला को तोड़कर चोरी की घटना को अंजाम दिया. चोरों ने ताला तोड़कर घर में घुस गये. और घर में रखे अलमीरा और लॉकर से नकद 22 हजार के अलावे सोना, चांदी, कांसा व पीतल के बर्तन लेकर फरार हो गए. 

 


 

बता दें, अज्ञात चोरों ने जिस बंद घर में चोरी की घटना को अंजाम दिया है. उसी घर से सटे भारतीय स्टेट बैंक का शाखा संचालित है. दुमका-पाकुड़ मुख्य मार्ग भी है. वहीं, गृहस्वामी संतोष कुमार प्रसाद ने बताया कि गुरुवार (19 अक्टूबर) को फोन पर घर में चोरी होने की खबर मिली. चोरों ने नकद बाइस हजार, दो सोने की अंगूठी, एक जोड़ी पायल, कांसा व पीतल के बर्तनों की चोरी की. जिसके बाद गोपीकांदर थाना में लिखित शिकायत दर्ज पुलिस को दर्ज किया. 

 

अधिक खबरें
जरमुंडी में दो अलग-अलग सड़क दुर्घटनाओं में पांच लोग घायल, तीन को बेहतर इलाज के लिए किया गया रेफर
अगस्त 10, 2025 | 10 Aug 2025 | 10:04 PM

जरमुंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत दो जगह हुए सड़क दुर्घटनाओं में कुल पांच लोग घायल हो गए जिसमें से तीन की गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों द्वारा बाहर रेफर कर दिया गया. पहली घटना दुमका देवघर मुख्य मार्ग जरमुंडी नीचे बाजार वाटर

कांजवें गांव में आसमानी बिजली की चपेट में आने से एक व्यक्ति की मौत
जुलाई 30, 2025 | 30 Jul 2025 | 6:56 PM

रामगढ़ थाना क्षेत्र अंतर्गत कांजवें गांव में 30 वर्षीय नरेश मरांडी की आसमानी बिजली के चपेट में आने से मौत हो गई. जानकारी के अनुसार नरेश मरांडी बुधवार सुबह लगभग 9 बजे अपने खेत में हल चला रहा था| बगल में भाई भी खेत में काम कर रहा था| इसी दौरान बरसात शुरू हो गई. बरसात के दौरान भी नरेश अपने खेत की जुताई करता रहा| इसी

बिजली विभाग के लापरवाही के कारण एक युवक सहित मवेशी की मौत
जुलाई 29, 2025 | 29 Jul 2025 | 12:55 PM

दुमका जिला के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के मलूटी पंचायत अंतर्गत बांकीजोङ़ गांव निवासी भुवनेश्वर मरांडी (27) सहित एक भैंस की मौत बिजली के तार के चपेट में आने से हो गया है.

सहायक अध्यापकों ने जरमुंडी विधायक देवेंद्र कुंवर को सौंपा मांग पत्र
जुलाई 20, 2025 | 20 Jul 2025 | 6:43 PM

झारखंड राज्य सहायक अध्यापक संघर्ष मोर्चा के राज्य स्तरीय कार्यक्रम के तहत जरमुंडी विधानसभा के सहायक अध्यापकों ने जरमुंडी के भाजपा विधायक देवेंद्र कुंवर के नोनीहाट स्थित उनके आवास पर पहुंच कर अपनी विभिन्न मांगों के समर्थन में एक मांग पत्र सौंपा.

बारापलासी-नोनीहाट रेल्वे स्टेशन के किमी/नं-93/7 के बीच स्थानीय व्यक्ति की ट्रेन से कटकर हुई मौत
जुलाई 16, 2025 | 16 Jul 2025 | 8:48 AM

बारापलासी-नोनीहाट रेलवे लाइन के किमी/नं-93/7 के बीच एक स्थानीय व्यक्ति की ट्रेन से कट कर मौत हो गयी. मृत व्यक्ति का शव क्षत विक्षत अवस्था में पाया गया है. कोचिंग कंट्रोल एम एल डी टी की सूचना पर रामगढ़ थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम कराने हेतू फुलो झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल दुमका भेज दिया है. मृतक की पहचान मानती मांझी उम्र करीब 50 वर्ष पिता स्व कुलेश्वर मांझी ग्राम भंडारों थाना रामगढ़ के रूप में हुई है.