न्यूज11 भारत
रांची/डेस्क: देश में त्योहारों का आगमन शुरू हो चुका है. नवरात्रि, दशहरा, दीपावली और महापर्व छठ पूजा में भारी मात्रा में लोग अपने घरों को आने-जाने का दौर शुरू हो चुका है. त्यौहारी सीजन को लेकर रेलवे ने स्पेशल ट्रेनें की शुरूआत कर दी है. इसको लेकर उत्तर रेलवे ने 34 स्पेशल ट्रेनें शुरू की हैं.
त्यौहारों के दौरान यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर हुए उत्तर रेलवे के महाप्रबंधक शोभन चौधरी ने बताया कि ये स्पेशल ट्रेनें 18 अक्टूबर से 11 दिसंबर के बीच 377 फेरे लगाएंगी. इनमें से 351 फेरे देश के पूर्वी हिस्से की ओर जबकि बाकी के 26 चक्कर उत्तरी क्षेत्र की ओर लगाने वाली स्पेशल ट्रेन होगी. बता दें, इन 34 ट्रेन के अलावा मौजूदा 69 ट्रेनों में एक्स्ट्रा कोच जोड़े जाएंगे. कुल मिलाकर, उत्तर रेलवे त्योहारी मौसम के दौरान यात्रियों की आवाजाही में वृद्धि को देखते हुए और एक्स्ट्रा सीटें उपलब्ध कराएंगी जाएंगी.
भीड़ से निपटने के लिए की जाएगी व्यवस्था
उत्तर रेलवे के मुताबिक, यात्रियों की भीड़ से निपटने के लिए भी व्यवस्था की गई है. स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने और यात्रियों का मार्गदर्शन करने के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी. और यदि लोग स्टेशन पर जल्दी आ जाते हैं तो उनके वेंटिग के लिए विशेष ठहरने वाले क्षेत्र निर्धारित किए जाएंगे और इससे कम जगह वाले प्लेटफार्मों पर दबाव घटाने में मदद मिलेगी.
इन राज्यों में चलेगी ये स्पेशल ट्रेनें
स्पेशल ट्रेनें देशभर के प्रमुख गंतव्यों जैसे दिल्ली, नई दिल्ली, आनंद विहार, पटना, छपरा, जोगबनी, सहरसा, कोलकाता, अमृतसर, जयनगर, कटिहार, गुवाहाटी, दरभंगा, गोरखपुर, वाराणसी, बरौनी, रक्सौल, मुजफ्फरपुर, गया, लखनऊ, सहारनपुर, श्रीमाता वैष्णो देवी कटरा और अंबाला को जोड़ेंगी.