Thursday, Nov 13 2025 | Time 19:13 Hrs(IST)
देश-विदेश


Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित, जानें, पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त और आरती

Navratri 2023 Day 6: नवरात्रि का छठा दिन मां कात्यायनी को समर्पित, जानें, पूजा विधि, मंत्र, मुहूर्त और आरती

न्यूज11 भारत


रांची/डेस्क: नवरात्र के नौ दिन मां दुर्गा को अलग-अलग स्वरूपों की पूजा की जाती है. आज (20 अक्टूबर) को चैत्र नवरात्रि का छठा दिन है. इस दिन देवी के छठे स्वरूप मां कात्यायनी की पूजा की जाती है. मां कात्यायनी का जन्म कन्यातन ऋषि के घर हुआ था इसलिए उन्हें कात्यायनी कहा जाता है.


नवरात्र के छठा दिन मां कात्यायनी की होती है पूजा


मां कात्यायनी दुर्गा की छठा स्वरूप है. नवरात्रि के छठे दिन मां स्कंदमाता की विशेष रूप से अराधना की जाती है. भागवत पुराण के अनुसार, कात्यायनी वह देवी हैं जिन्होंने महिषासुर का वध किया था. देवी के इस स्वरूप की सबसे अद्भुत बात यह है कि इन्होंने अपने पिता के वंश का नाम आगे बढ़ाया. इनकी सवारी शेर है. जबकि आमतौर पर ये अधिकार बेटों को ही मिलते हैं. कहा जाता है कि मां कात्यायनी की कृपा से भी विवाह में आ रही रुकावट दूर हो जाती है. विवाह संबंधी मामलों के लिए इनकी पूजा अजेय है. मां कात्यायनी की पूजा से विवाह संबंधी बाधा समाप्त हो जाती है. साथ ही सभी चिंताओं और व्यसनों से मुक्त हो जाते है. 


शुभ मुहूर्त


नवरात्रि के छठा दिन मां कात्यायनी की पूजा करने का शुभ मुहूर्त ब्रह्म मुहूर्त 04 बजकर 44 मिनट से 05 बजकर 34 मिनट तक, प्रातः मुहूर्त 05 बजकर 09 से 09 बजकर 25 मिनट तक, अभिजित मुहूर्त 11 बजकर 43 मिनट से 12 बजकर 28 मिनट तक गोधूलि मुहूर्त 05 बजकर 47 मिनट से 05 बजकर 12 मिनट तक है. 


मंत्र 


-या देवी सर्वभूतेषु मां कात्यायनी रूपेण संस्थिता। नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमस्तस्यै नमो नम:।। -ॐ देवी कात्यायन्यै नमः ॥ चन्द्रहासोज्ज्वलकरा शार्दूलवरवाहना। कात्यायनी शुभं दद्याद् देवी दानवघातिनी ॥


ये भी पढ़ें-  मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए AAP ने जारी की अपने उम्मीदवारों की पहली लिस्ट


पूजा विधि


सबसे पहले स्नान-ध्यान के बाद शुभ रंगों के वस्त्र पहनकर कलश पूजा करें. बता दें, मां कात्यायनी को लाल रंग अतिप्रिय है. फिर मां दुर्गा के स्वरूप माता कात्यायनी की पूजा करे पूजा प्रारंभ करने से पहले मां को स्मरण करें और हाथ में फूल लेकर संकल्प जरूर ले. और वह फूल मां को अर्पित कर दें, फिर कुमकुम, अक्षत, फूल आदि और सोलह श्रृंगार माता को अर्पित करने के बाद भोग अर्पित करें. बता दें, मां कात्यायनी को शहद और पीले रंग का भोग बहुत ज्यादा प्रिय है. वहीं माता को शहद से तैयार हलवे का भोग लगा सकते हैं. फिर जल अर्पित करें और घी के दीपक जलाकर माता की आरती करें. देवी की पूजा के साथ भगवान शिव की भी पूजा करनी चाहिए. 


अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.