न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः आगामी दिनों पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव होने वाला है. इसे लेकर पार्टियां अब अपने-अपने स्तर पर चुनाव के प्रचार-प्रसार में जुट गई है. इधर, मिजोरम विधानसभा चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी (आप) ने अपने 4 उम्मीदवारों की पहली लिस्ट जारी कर दी है.
आपको बता दें, चुनाव आयोग ने मिजोरम में अगले महीने यानी 7 नवंबर को विधानसभा चुनाव के लिए तिथि तय की है. आप (आम आदमी पार्टी) विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A. की प्रमुख सहयोगी पार्टी है जिसने मिजोरम की आगामी विधानसभा चुनाव में लड़ने का ऐलान कर दिया है. इसकी जानकारी देते हुए पार्टी की पूर्वोत्तर राज्यों की ईकाई के प्रभारी राजेश शर्मा ने कहा है कि आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नेतृत्व में पार्टी में बैठक का आयोजन किया गया. जिसमें पूर्वोत्तर राज्यों में चुनाव लड़ने का निर्णय लिया गया है. उन्होंने कहा कि संगठनात्मक विस्तार के लिए एक समन्वय समिति और एक उत्तर-पूर्व प्रकोष्ठ का जल्द ही गठन किया जाएगा.
BJP ने अपने उम्मीदवारों का जारी किया दूसरा लिस्ट
आपको बता दें, मिजोरम विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी ने भी अपने 9 उम्मीदवारों की दूसरी लिस्ट जारी कर दी है इससे पहले पार्टी ने बुधवार को ही 12 उम्मीदवारों की अपनी पहली लिस्ट जारी की थी. दोनों लिस्ट मिला दी जाए तो बीजेपी ने कुल 21 उम्मीदवारों के नामों का ऐलान अबतक कर दिया है.