Wednesday, May 8 2024 | Time 07:35 Hrs(IST)
 logo img
  • BJP प्रदेश अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी आज खूंटी में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन को करेंगे संबोधित
  • पाकुड़ से हज के लिए जत्था रवाना
  • बराही धाम का वार्षिक महोत्सव, मां भगवती जागरण व भव्य भंडारे के साथ संपन्न
झारखंड


सादगी के साथ मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का पर्व, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई

दुल्हन की तरह सजाया गया है बस्ती को, रोड में नहीं निकलेगा जुलूस
सादगी के साथ मनाया जा रहा है ईद मिलादुन्नबी का पर्व, CM हेमंत सोरेन ने दी बधाई

रांची: कोविड-19 व झारखंड सरकार की गाइडलाइन का पालन करते हुए झारखंड समेत राजधानी में ईद मिलादुन्नबी का पर्व सादगी के साथ मनाया जा रहा है. रोड में जुलूस इस बार नहीं निकाला जा रहा. गली-मोहल्लों को दुल्हन की तरह सजाया गया है. रंग-बिरंगे लाइट्स मस्जिदों के मिनारों को चार-चांद लगा रहे. झंडों से मोहल्लों की खूबसूरती देखती बन रही है. छोटे-छोटे बच्चे कुर्ता-पायजामा पहनकर ईद मिलादुन्नबी पर्व की शोभा बढ़ा रहे हैं. वहीं, घर में महिलाएं तरह-तरह की पकवानें बनाने में व्यस्त हैं. नाते मुस्तफा का खूब-खूब एहतमाम हो रहा है. 


मिलाद शरीफ का एहतेमाम किया गया                            

ईद मिलादुन्नबी के मौके पर खानकाह मजहरिया मुनअमिया फिरदौस नगर डोरंडा मे मंगलवार को मिलाद शरीफ का एहतेमाम खानकाह के सज्जादा नशी मौलाना सैयद शाह अल्कमा शिबली के द्वारा किया गया. जिसमे हुजूरे पाक की यौमे पैदाइश का वाक्या, ईद मिलादुन्नबी क्यू मानते है, अपनी उम्मत को सही राह पर चलने और सच्चाई ईमानदारी की साथ जिंदगी बशर करने व नेक काम और नेक लोगों के साथ रहने, गरीबों को मदद का संदेश दिया  गया. मौके पर मौलाना सैयद अबू राफे तिबरानी, हेजाजी, हम्मादी, मिरकात, राईका, राकिया, माशिया, मो शब्बीर, मो रहमत अली, सेराज, अदनान आदि शामिल थे.

खुशियां मनाने का हुक्म अल्लाह ने कुरान में दिया

12 रबी उल अव्वल हजरत पैगंबर साहब का जन्म दिवस है. इस अवसर पर खुशियां मनाने का हुक्म अल्लाह ने कुरान में दिया. मौलाना कुतुबुद्दीन रिजवी ने कहा कि एदार ए शरीया के ऐलान के मुताबिक राज्य भर में 19 अक्टूबर को ईद मिलादुन्नबी मनाई जा रही है. एदार ए शरीया झारखंड ईद मिलादुन्नबी के पावन अवसर पर एक गाइडलाइन भी जारी किया है. इस्लाम में 12 रबी उल अव्वल ईद मिलादुन्नबी दोनों ईदों से अफजल है. यह एक बड़ा त्यौहार है.

एदार ए शरिया की गाइडलाइन

- 19 अक्टूबर को 12वीं शरीफ है। ईद मिलादुन्नबी का जश्न खूब धूमधाम और अकीदत व एहतराम के साथ मनाएं।

- घरों महल्लों, गलियों, चौक चौराहों ,मस्जिदों, मदरसों ,मकतब, खानकाहों और घरों को लाइट, झंडे और बैनर व कुमकुमे से सजाएं.

- मिलाद ए मुस्तफा की महफिल का आयोजन करें और हर घर में फातेहा, नजर व नेयाज करके दुआ करें.

-. ईद मिलादुन्नबी यानी बारहवीं शरीफ के दिन गरीबों, मोहताजों और बीमारों की मदद करें.

-ईद मिलादुन्नबी के मौके पर हर कूचों को साफ सुथरा रखें.

- अच्छे वातावरण में प्यार मोहब्बत के माहौल में और अमन भाई चारे के साथ पेश आएं. तोहफा दें और एक दूसरे को बधाई दें। 

-मेन रोड, चौराहों व गलियों में रसूल की आमद और पैगामे मोहब्बत भाईचारे के बैनर लगाएं 

मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है

हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन को पर्व के रूप में मनाया जाता है. इस पर्व को बारावफात या ईद मिलादुन्नबी कहते हैं. इस मौके पर मुस्लिम समुदाय के लोग रात भर मस्जिदों में इबादत करते हैं और जलसा का भी आयोजन करते है. इसमें मोहम्मद साहब की शान में नज़्म पढ़े जाते हैं. मस्जिद व घरों में कुरान को खास तौर पर पढ़ा जाता है. पैगंबर मोहम्मद का जन्म अरब के शहर मक्का में 570 ईस्वी में हुआ था. मोहम्मद साहब आखिरी नबी हैं. इस्लामिक कैलेंडर के तीसरे महीने की 12वीं तारीख को पड़ता है. रबी अव्वल की 12वीं तारीख को ही मोहम्मद साहब का जन्म हुआ था. इसीलिए मुस्लिम समुदाय के लोग इस दिन को बड़े ही धूम-धाम से मनाते हैं.

 

  ये भी पढ़ें:- साजिशकर्ता के चेहरे सबके सामने होंगे : सत्यानंद भोक्ता
अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

ED ने जमशेदपुर में जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां की छापामारी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:08 AM

लाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे.

ED की कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद, कई अधिकारी व राजनेता आएंगे टेंडर कमीशन के खेल की जद में
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया है किया है कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई नेता बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है.

राजमहल से लोबिन हेम्ब्रम के नामांकन दर्ज करते ही बढ़ गई सियासी गर्मी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:12 AM

जेएमएम के कद्दावर नेता व बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रोम की राजमहल सीट से नामांकन दर्ज करवाने के बाद राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, बता दें कि सातवें चरण में होने वाली चुनाव को लेकर 7 से 14 मई तक नामांकन दर्ज किया जाएगा। 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है, इस चरण में राजमहल सीट पर वोटिंग होना है, आज इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लोबिन हेम्ब्रम ने पर्चा भर दिया है. हलांकि लोबिन ने ये आश्वासन दिया है कि वे बागी नहीं हैं.