Sunday, Dec 14 2025 | Time 06:44 Hrs(IST)
देश-विदेश


PFI पर बैन लगने से देश में सियासी हलचल तेज, JDU ने कहा- 'PFI' संगठन पर बैन लगाना सही नहीं'

कई नेता और राजनीतिक पार्टी आरएसएस पर भी ऐसी कार्रवाई की केंद्र से कर रहे आह्वान
PFI पर बैन लगने से देश में सियासी हलचल तेज, JDU ने कहा- 'PFI' संगठन पर बैन लगाना सही नहीं'
न्यूज11 भारत




रांचीः पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया यानी PFI के खिलाफ केंद्र सरकार ने कार्रवाई करते संगठन को पांच सालों के लिए प्रतिबंधित करने का फैसला किया है. बता दें, पीएफआई पर आईएसआईएस जैसे वैश्विक आतंकी संगठन के साथ संबंध होने का आरोप लगा है. केंद्र ने PFI के अलावा उसके 8 सहयोगी संगठनों पर भी कार्रवाई की है. उसका मानना है कि पीएफआई राष्ट्रविरोधी गतिविधियों में शामिल है. उसके सक्रिय रहने से समाज की शांति को खतरा है. इधर, केंद्र सरकार के इस फैसले के बाद देश में सियासी हलचल भी तेज होने लगी है. कई राजनेता और राजनीतिक पार्टियों ने सरकार के इस फैसले को सही बताया है, वहीं कई पार्टियों ने पीएफआई की तरह आरएसएस पर भी समान प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया है. 




पीएफआई पर बैन लगने पर की निंदा

 

बता दें, पीएफआई की राजनीतिक शाखा सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया ने संगठन पर प्रतिबंध लगाए जाने की कड़ी निंदा करते हुए कहा है कि यह देश में बीजेपी के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार द्वारा लगाए गए अघोषित आपातकाल का हिस्सा था. इसके अलावे बिहार में जदयू नेताओं ने केंद्र सरकार के इस फैसले को गलत कहा है, उन्होंने केंद्र को घेरना भी शुरू कर दिया है. उनका कहना है कि किसी भी संगठन पर बैन लगाना ठीक नहीं. 

 


 

आरएसएस पर भी लगे प्रतिबंध- लालू यादव

 

कई नेता भारत सरकार के पीएफआई के खिलाफ कार्रवाई का समर्थन कर रहे है हालांकि वे आरएसएस पर भी इसी तरह समान कार्रवाई करने का सरकार से आह्वान कर रहे है. इस मामले में आरजेडी सुप्रीमो लालू यादव ने कहा है कि, आरएसएस एक हिंदू चरमपंथी संगठन है. उन्होंने कहा कि पीएफआई का जांच हो रही है और इसकी तरह जितने भी संगठन हैं आरएसएस समेत उन सब पर प्रतिबंध लगाया जाना चाहिए. उन्होंने कहा कि मुस्लिम संगठनों को निशाना बनाया जा रहा है. लालू ने कहा कि देश में अक्लियत लोगों को हिंदू-मुस्लिम करके तोड़ने की कोशिश जारी है.

 

जदयू ने बैन का किया विरोध

 

 जदयू के अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री जमा खान ने बीजेपी नेताओं पर देश में तांडव करने का आरोप लगाते हुए कहा कि पीएफआई एक सियासी विंग है. उस पर रोक लगाने से पहले केंद्र सरकार को जांच करनी चाहिए थी. जमा खान ने कहा कि पीएफआई ही नहीं किसी भी संगठन को ऐसे बैन करना उचित नहीं है. उन्होंने कहा कि देश का नेतृत्व आपके हाथ में है. इसका यह मतलब नहीं कि आपका जो मन करे वह आप कीजिएगा. आप जो कर रहे हैं, जनता उसे देख रही है. इसका 2024 में हिसाब होगा. अब यही रह गया है कि इसको बंद कर दें, उसको बंद कर दें. इसके अलावा कोई काम नहीं है. हर जगह हर राज्य में चर्चा का विषय है कि बीजेपी के लोग तांडव कर रहे हैं. सिर्फ उसी की बात हो रही है.  
अधिक खबरें
दिल्ली में आज होगी GST काउंसिल की बैठक, झारखंड केंद्र से मांगेगा क्षतिपूर्ति अनुदान
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:27 AM

दिल्ली में आज जीएसटी काउंसिल की बैठक होने वाली हैं. झारखंड से वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर बैठक में शामिल होंगे. झारखंड केंद्र से क्षतिपूर्ति अनुदान मांगेगे. पहले दिन वित्त सचिव और वाणिज्यकर अधिकारी बैठक

पीएम मोदी करेंगे सेमीकॉन इंडिया-2025 का शुभारंभ, 48 देशों के प्रतिनिधि होंगे शामिल
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 10:17 AM

पीएम मोदी सेमीकॉन इंडिया-2025 का उद्घाटन करेंगे. नई दिल्ली के यशोभूमि कन्वेंशन सेंटर में कार्यक्रम का आयोजन किया गया हैं. चार सितंबर तक तीन दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन चलेगा. भारत को सेमीकंडक्टर

SpiceJet पर भारी पड़ा बर्गर और फ्राइज, उपभोक्ता आयोग ने लगा डाला 55 हजार का जुर्माना
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:49 AM

मुंबई उपनगर जिला उपभोक्ता विवाद निवारण आयोग ने एयरलाइन कंपनी स्पाइसजेट को एक यात्री को 55,000 रुपये मुआवजा देने का आदेश दिया हैं. यह मामला दुबई से मुंबई आने वाली उड़ान की 14 घंटे की देरी से जुड़ा है, जिसमें एयरलाइन ने यात्रियों को केवल एक बर्गर और फ्रेंच फ्राइज परोसकर जिम्मेदारी निभाने का दावा किया था.

दिल्ली से रांची जा रहा इंडिगो विमान में बड़ा हादसा टला, 95 यात्रियों की जान बची
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:08 AM

सोमवार को इंडिगो की दिल्ली-रांची विमान दुर्घटनाग्रस्त होने से बच गया. घटना के वक्त विमान में 95 यात्री सवार थे. दिल्ली रांची विमान संख्या 6E5066 अपने निर्धारित वक्त सुबह 9.10 बजे की जगह नौ मिनट पहले सुबह 8.51 बजे रांची आ गया

अमेरिका में देख रहे है काम करने का सपना, तो हो जाए सावधान! अब बिना इंटरव्यू के नहीं मिलेगा वीजा.. जानें क्या है नया नियम
सितम्बर 02, 2025 | 02 Sep 2025 | 9:00 AM

अमेरिका में पढ़ाई और नौकरी का सपना देख रहे भारतीयों के लिए बड़ी खबर हैं. सोमवार से अमेरिकी सरकार ने वीजा प्रक्रिया से जुड़ा नया नियम लागू कर दिया है, जिसके तहत अब अधिकांश आवेदकों को दूतावास जाकर वीजा इंटरव्यू देना अनिवार्य होगा.