न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: हर लड़की का एक सपना होता है की उसकी शादी कुछ अलग तरीके से हो. वैसे तो हर किसी का यह अपना पूरा तो नहीं सिर्फ उनके की सपने पुरे होते है जो अमीर हो. इन दिनों वैसे भी देश भर में शादियों का सीजन चल रहा है.इनमे कुछ ऐसी भी शादियां होती है जो आकर्षण का केंद्र के साथ-साथ ही चर्चा का विषय भी बन जाती है. इसके साथ लड़कियों का यह भी सपना होता है कि दूल्हा हेलिकॉप्टर से उसे लेने आए. मंडप सजाकर दूल्हे की अगुवाई करनी चाहिए और दूल्हा तैयार होकर सीधे मंडप में पहुंचे.
लेकिन इसके लिए काफी पैसे की जरूरत होती है. अब इस मामले पर सबकी पकड़ है. ये कल्पना यूपी के सहारनपुर में सच साबित हुई है. ऐसी ही एक शादी सहारनपुर के गंगोह क्षेत्र के गांव बिलासपुर में हुई। दूल्हे ने शादी में 1 रुपए दहेज लिया है. और अपनी दुल्हन को लेने के लिए हेलीकॉप्टर से मंडप तक पहुंचा. दुल्हन की विदाई देख लोगों की आंखें ठिठक गईं. दूल्हा हेलिकॉप्टर लेकर आया था, ये हर किसी को सपने जैसा लग रहा था.
हेलीकॉप्टर से दुल्हन की विदाई
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दूल्हे की मां का सपना था कि वह अपने बेटे की शादी बिना दहेज के करे और दुल्हन हेलीकॉप्टर से आए. लेकिन यह सब देखने से पहले उसकी मां का निधन हो गया. लेकिन अपनी मां का यह सपना पूरा किया. बता दें, बेटा अपनी पत्नी को हेलीकॉप्टर में लेकर आया. दूल्हे का नाम नीरज है. और वह पानीपत में रहता है. जैसे ही वह बारात लेकर बिलासपुर पहुंचा तो देखने वालों की भीड़ जमा हो गई. दूल्हा-दुल्हन की विदाई देखने के लिए सैकड़ों लोग आए क्योंकि लड़की की विदाई के लिए हेलीकॉप्टर आया था.
बिलासपुर निवासी राकेश पांचाल ने अपनी बेटी पूजा की शादी पानीपत निवासी नीरज पांचाल से की है. दूल्हे नीरज पांचाल अपनी पत्नी पूजा के साथ हेलिकॉप्टर से उड़ गए. गांव में बने हेलीपैड पर जैसे ही हेलीकॉप्टर उतरा तो भारी भीड़ जमा हो गयी. लोग दुल्हन की एक झलक पाने के लिए बेताब थे.