न्यूज11भारत
रांची/डेस्क: बैंकिंग सेक्टर में जॉब करने वालों के लिए खुशखबरी सामने आई है. जानकारी दें, कुछ वक्त पहले स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने क्लर्क या जूनियर एसोसिएट (Clerk or Junior Associate) के पद पर बंपर भर्ती निकाली थी. और इन पदों पर अप्लाई करने की आखिरी तारीख 7 दिसंबर तय की गई थी. लेकिन इसी बीच एक और अच्छी खबर सामने आई हैं, वो ये की उम्मीदवार अब 10 दिसंबर 2023 तक पद के लिए अप्लाई कर सकते है. SBI द्वारा ये एक अच्छी पहल की गई है. तो उम्मीदवार इस मौके फायदा उठाए.
जिन्होंने ने अभी तक फॉर्म फिल नहीं किया है वे जल्द करें अप्लाई. आवेदन करने के लिए इसकी ऑफिसियल वेबसाइट पर जाए-sbi.co.in. और इसके एक महत्वपूर्ण बात एप्लीकेशन प्रिंट करने की आखिरी तारीख 25 दिसंबर 2023 है.
कैसे होगा चयन?
SBI के इन पदों पर चयन कई दौर की परीक्षाओं से गुजरने के बाद होगा. उदाहरण के लिए, सबसे पहले एक प्री-परीक्षा आयोजित की जाएगी जिसमें उम्मीदवारों को शॉर्टलिस्ट किया जाएगा. इसके बाद चयनित उम्मीदवार अगले चरण यानी मेन्स परीक्षा में शामिल होंगे. परीक्षा की तारीखें अभी नहीं आई हैं. मोटे तौर पर यही कहा जा सकता है कि प्री-परीक्षा जनवरी महीने में और मुख्य परीक्षा फरवरी 2024 में आयोजित की जाएगी.
जानें आवेदन से जुड़ी कुछ खास बातें
1.एसबीआई के इन पदों पर अप्लाई करने के लिए जरूरी है कि उम्मीदवार ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो.
2.आयु सीमा 20 से 28 वर्ष निर्धारित की गई है। रिजर्व कैटेगरी को छूट मिलेगी.
3.इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को 750 रुपये का शुल्क देना होगा.
4. SC, ST, PWBD, ESM और DESM,उम्मीदवारों को फीस नहीं देनी होगी.
5.चयनित होने पर मासिक वेतन 26 से 29 हजार रुपये के बीच है.