Sunday, Apr 28 2024 | Time 02:17 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


कोरोना के कारण घर में बंद बच्चों को खुला आसमान देने के लिए सरकार की बड़ी पहल

कोरोना के कारण घर में बंद बच्चों को खुला आसमान देने के लिए सरकार की बड़ी पहल

न्यूज11 भारत

धनबाद : कोरोना काल में बीते दो सालों से घरों में बंद बच्चों को खुले आसमान के नीचे उड़ान देने की योजना पर झारखंड सरकार ने पहल की है. सरकार के नगर विकास विभाग ने शहरी इलाकों में खेल के मैदान की अनुपलब्धता को दूर करने की जिम्मेवारी नगर निगम को सौंपी है. इसके तहत धनबाद का नगर निगम अपने क्षेत्र में छह खेल के मैदान बनाने की योजना पर काम करने लगा है. इन खेल के मैदानों को शहर के रणधीर वर्मा स्टेडियम की तर्ज पर तैयार कराया जायेगा. जहां छोटे-बड़े बच्चों के साथ साथ युवाओं को आकर्षित करने वाले संसाधन भी उपलब्ध कराये जायेंगे.


न्यूज11 भारत की नगर आयुक्त से बातचीत

धनबाद नगर निगम द्वारा इसके लिए खुले में खेल के मैदान तैयार कराया जा रहा है, जहां खेल के साथ साथ ग्रीन पैच भी तैयार कराया जायेगा, मॉर्निंग वॉक के लिए भी यह अच्छी जगह होगी. इस संदर्भ में नगर आयुक्त ने न्यूज11 भारत को बताया कि विभागीय सचिव के निर्देश पर धनबाद नगर निगम ने इस पर पहल कर दी है. रणधीर वर्मा स्टेडियम को मानक मानते हुए खुले स्पेस में तमाम संसाधनों के साथ निगम इलाके के अंतर्गत धनबाद शहर में दो, पोलिटेक्नीक मैदान, कतरास व सिंदरी समेत छह स्थानों पर खेल का मैदान निर्माण कराने का प्रस्ताव सरकार के पास भेज दिया है, जिसपर स्वीकृति मिलते ही काम आरंभ कर दिया जायेगा.


नगर आयुक्त ने बताया कि रणधीर वर्मा स्टेडियम में ग्रीन पैच, ओपेन जीम आदि सेकेंड फेज का काम भी अंतिम चरण में है. उसके पूरे होते ही मैदान को जनता के लिए खोल दिया जायेगा. उन्होंने बताया कि चूंकि रणधीर वर्मा स्टेडियम शहर के बीचोंबीच है इसलिए वहां जाने वालों की संख्या अधिक है. वहां खेल के अन्य उपकरणों के साथ साथ ओपन जिम को भी तैयार कराया जाएगा, जो युवाओं को काफी आकर्षित करेंगे.


इसे भी पढ़ें, बिन मौसम बारिश से Tension में किसान, धान की फसल बर्बाद होने का संकट


वहीं आम जनता का यह मानना है कि नगर निगम का यह प्रयास धनबाद के लिए वरदान साबित होगा. एक स्वस्थ समाज के निर्माण में हेल्दी इंटरटेनमेंट की काफी आवश्यकता है. वह भी ऐसे समय में जब पूरे देश के साथ साथ यहां के बच्चे भी कोरोना के कारण घरों में दो सालों से बंद रहे. ऐसे समय में धनबाद निकाय क्षेत्र में खेल के मैदान व पार्क को लाना एक बड़ी उपलब्धि है. विभिन्न प्रकार के खेल के संसाधनों के साथ बनने वाले मैदान व पार्क बच्चों के समग्र विकास में काफी अहम रहेगा.


बहरहाल सरकार का यह प्रयास काफी सराहनीय है, क्योंकि शहरों में पहले की तरह कुछ एक बड़े स्कूलों को छोड़ दिया जाय तो खेल के मैदान का अस्तित्व ही समाप्त होता जा रहा है. वैसी स्थिति में नगर विकास की यह पहल काफी अहम है जो न सिर्फ बच्चों व नवयुवकों को फिर से खेल के प्रति आकर्षित करेंगे बल्कि ओपेन जिम भी युवाओं को अपनी ओर खींचेंगे. जिसके कारण युवाओं व बच्चों का समग्र विकास हो पायेगा.


 
अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:56 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी झारखंड आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 या 5 मई को वे झारखंड आ सकते हैं.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

लोकसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 5:36 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी के 40 नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन है वे झारखंड सहित ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:13 AM

रांची के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता वापस लेता है.

बिजली की आंख मिचौली शुरू, गर्मी की रात में राहत की उम्मीद नहीं
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 4:04 AM

भीषण गर्मी की मार के बीच अब राजधानी रांची में बिजली ने आंख मिचौली खेलनी शुरू कर दी है. बता दें, शहर के बड़े इलाके में बिजली संकट शुरू हो चुकी है. जिसके बाद अब गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास कोई उपाय नहीं है.