Friday, May 10 2024 | Time 03:33 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


बिन मौसम बारिश से Tension में किसान, धान की फसल बर्बाद होने का संकट

बारिश से धान सड़ने का खतरा, आलू, मटर, गोभी व टमाटर की खेती को भी नुकसान
बिन मौसम बारिश से Tension में किसान, धान की फसल बर्बाद होने का संकट

कौशल आनंद, न्यूज 11 भारत

बिना मौसम बारिश ने किसानों की परेशानी बढ़ा दिया है. कम से कम 15-20 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी थी और उसे खेत में जमा कर दिया गया था, मगर दो दिन की लगातार बारिश में धान खराब हो गए. जो धान पककर अब कटाई के लिए तैयार थे. उसकी हारवेस्टिंग भी अब एक सप्ताह से 15 दिन देर हो गया है. खेत में खड़े धान के सड़ने की संभावना बढ़ गयी है. इतना ही नहीं दो-तीन महीने लगे साग-सब्जी के फसल भी खराब होने की संभावना बढ़ गयी है. इन सबको लेकर किसान परेशान हैं. 


करीब 20% धान की हो चुक थी कटाई

कृषि विभाग से मिली जानकारी के अनुसार करीब 15 से 20 प्रतिशत धान की कटाई हो चुकी थी. कटाई हुए धान को पुआल बनाकर खेत में जमा कर दिया था. मगर पिछले दिनों हुई दो दिन के बारिश में इसे नुकसान पहुंचा है. इसको लेकर किसान परेशान हैं. अभी का समय धान कटाई एवं उसके हारवेस्टिंग का समय है. जिसमें धूप की आवश्यकता होती है. 


खेत में पके धान को भी नुकसान पहुंचने के आसार

खेत में पके धान को भी बारिश में नुकसान पहुंचने की संभावना जतायी गयी है. अब इसकी कटाई कम से कम 15 से 20 दिन बढ़ गया है. अब धान की फसल सुखने के बाद ही इसकी कटाई शुरू हो सकती है. इसके लिए किसानों को थोड़ा और इंतजार करना होगा. अगर आगामी दिनों बारिश नहीं हुई तो ठीक नहीं तो पके हुए धान के खेती को नुकसान पहुंच सकता है. 


रबी फसल के लिए यह बारिश अच्छी

जो किसान रबी फसल उगाते हैं. उनके लिए यह बारिश अच्छी है. बारिश से खेतों में नमी आ चुकी है. खेत जोताई में कोई दिक्कते नहीं होंगी. नमी होने के कारण पटावन फिलहाल नहीं करनी होगी. जो पानी संग्रहित है, उसे संग्रहित रखते हुए उसे बाद में पटावन में इस्तेमाल किया जा सकता है. 


इसे भी पढ़ें, तीन दिनों से लापता युवक का नहीं कोई सुराग, प्रेम-प्रसंग में अपहरण की आशंका


किसान भाईयों को कृषि वैज्ञानिक का सुझाव

बिरसा कृषि विश्वविद्यालय के कृषि वैज्ञानिक एके वदूद ने किसान भाईयों को सलाह दी है कि जो धान की कटाई करके उसे जमा किया है, उसे खेत में फैला दें ताकि जल्द हो सुख जाए. साथ ही जिस खेत का धान अभी कटाई नहीं हुई है, उन्हें भी चिंता करने की जरूरत नहीं है. सप्ताह से 10 दिन इंतजार कर लें, वह सूख जाएगा. सूखने के बाद ही किसान उसका हारवेस्टिंग करें. वदूद ने बताया कि जो साग-सब्जी पहले से लगे हैं, उसे नुकसान पहुंच सकता है. इसलिए उसमें दवा एवं किटनाशक का छिड़काव करें. मगर जो बारिश अभी हुई है, वह रबी फसल के लिए बहुत ही फायदेमंद है. किसान भाई रबी फसल की तैयारी में जुट जाएं.


 
अधिक खबरें
पूर्व CM Hemant Soren के खिलाफ दर्ज कंप्लेन केस पर हाईकोर्ट की सिंगल बेंच ने सुनवाई से किया इंकार
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 5:42 AM

समन की अवहेलना मामले में सिविल कोर्ट के संज्ञान और आदेश के खिलाफ अब हेमंत सोरेन ने झारखंड हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया है. लेकिन हाईकोर्ट ने मामले में सुनवाई करते हुए हेमंत सोरेन को बड़ा झटका दिया है. दरअसल, हाईकोर्ट की सिंगल बेच ने उनकी चुनौती याचिका को सुनने से इंकार कर दिया है साथ ही कहा कि यह मामला पीएमएलए एक्ट से जुड़ा हुआ है.

Hemant Soren के खिलाफ ED की कंप्लेन केस पर 18 मई को रांची सिविल कोर्ट में होगी सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 2:05 AM

पूर्व मुख्यमंत्री और बरहेट विधायक हेमंत सोरेन के खिलाफ ईडी द्वारा दायर कंप्लेन केस (शिकायतवाद) पर अब 18 मई को अगली सुनवाई होगी. यह सुनवाई रांची सिविल कोर्ट के मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (CJM) की कोर्ट में होगी.

निलंबित IAS छवि रंजन की जमानत याचिका पर हाईकोर्ट में मंगलवार को होगी अगली सुनवाई
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 5:00 PM

जमीन घोटाला से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में रांची के पूर्व डीसी और निलंबित आईएएस छवि रंजन की जमानत याचिका पर झारखंड हाईकोर्ट में सुनवाई हुई. मामले में सुनवाई के दौरान छवि रंजन की तरफ से बहस की गई.

यात्रीगण कृपया ध्यान दें ! कोडरमा के रास्‍ते देहरादून जाना हुआ आसान, जानें टाइम-टेबल
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 3:45 PM

ट्रेनों में यात्रियों की भीड़ देखते हुए रेलवे ने झारखंड के कोडरमा जिले के मार्ग से 6 ट्रेनों का परिचालन किया जा रहा है. बता दें, समर स्पेशल ट्रेनें हैं, ताकि गर्मी की छुट्टियों में आप सभी को दिक्कतों का समाना करना ना पड़े. यह सभी ट्रेनें

PM मोदी के चुनावी कार्यक्रम में फिर हुए बदलाव, 11 नहीं अब 14 मई को आएंगे झारखंड
मई 09, 2024 | 09 May 2024 | 3:09 AM

लोकसभा चुनाव में प्रचार-प्रसार को लेकर पीएम मोदी एक बार फिर से झारखंड दौरे पर आएंगे. दरअसल, पीएम मोदी के चुनावी कार्यक्रम में बदलाव किए गए है. जिसके अनुसार, पीएम अब 14 मई को झारखंड दौरे पर आएंगे.