Saturday, Apr 27 2024 | Time 02:34 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


ताश के पत्तों सा गिरा अडानी समूह का शेयर, टॉप 10 अमीरों की सूची से गौतम अडाणी हुए बाहर, जानिए पूरी खबर

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की सूची में 11वें स्थान पर पहुंचा अडाणी समूह, 12वें पर अंबानी
ताश के पत्तों सा गिरा अडानी समूह का शेयर, टॉप 10 अमीरों की सूची से गौतम अडाणी हुए बाहर, जानिए पूरी खबर

न्यूज 11 भारत


रांची: दुनिया के टॉप 10 अमीरों की सूची से अडाणी समूह के अध्यक्ष गौतम अडानी बाहर हो गये हैं. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स की सूची के अनुसार 29 जनवरी को अडाणी समूह का कुल नेटवर्थ 92.7 बिलियन डॉलर था, जो सोमवार 30 जनवरी 2023 को घट कर 84.4 बिलियन डॉलर पर आ गये.


इसकी वजह से अडाणी समूह अमरों की सूची में 11वें स्थान पर खिसक गये. एक सप्ताह में समूह का नेटवर्थ ग्लोबल टॉप टेन के चौथे स्थान से खिसक कर 11वें पर पहुंच गया है. एक सप्ताह के भीतर अडाणी समूह का नेटवर्थ 35.6 बिलियन डॉलर कम हो गया है. 20 नवंबर 2022 को अडाणी समूह का कुल नेटवर्थ (परिसंपत्ति) 150 बिलियन डॉलर के पास थी.


अडाणी समूह भारत में ऊर्जा, आधारभूत संरचना, थर्मल कोल उत्पाद और सबसे बड़े कोल ट्रेडर की भूमिका में है. 4 अप्रैल 2022 को सेंटी बिलियनेयर्स क्लब में शामिल हुए थे गौतम अडाणी.  100 बिलियन डॉलर से ज्यादा नेटवर्थ वाले व्यक्तियों को सेंटी बिलियनेयर कहा जाता है.


अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग की रिपोर्ट आने के बाद अडाणी समूह को वैश्विक स्तर पर काफी गिरावट दर्ज की गयी. हिंडनबर्ग की जांच रिपोर्ट में अडाणी ग्रुप पर स्टॉक मैनिपुलेशन, मनी लॉन्ड्रिंग और अकाउंटिंग फ्रॉड में शामिल होने का आरोप लगाया गया है.  इसके बाद अडाणी ग्रुप के शेयरों में भारी गिरावट दिख रही है.

 


 

सोमवार को ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी अडाणी एंटरप्राइजेज के शेयरों ने रिकवरी दिखी गयी. अडाणी समूह के शेयर गिरावट के बाद 3.93 फीसदी चढ़ कर बंद हुए थे. अडाणी टोटल गैस 20%, ग्रीन एनर्जी 20.00%, पावर 5.00%, ट्रांसमिशन 15.23% और विल्मर 5.00% गिरा.

 

जानकारी के अनुसार गौतम अडाणी समूह ने हिंडनबर्ग की रिपोर्ट को भारत पर साजिश के तहत हमला बताया है. ग्रुप ने 413 पन्नों का जवाब जारी किया. इसमें लिखा है कि अडाणी समूह पर लगाए गए सभी आरोप झूठे हैं. ग्रुप ने यह भी कहा कि इस रिपोर्ट का असल मकसद अमेरिकी कंपनियों के आर्थिक फायदे के लिए नया बाजार तैयार करना है.

 

समूह ने कहा कि यह रिपोर्ट गलत जानकारी और आधे-अधूरे तथ्यों को मिलाकर तैयार की गई है. उधर अडाणी समूह के जवाब पर हिंडनबर्ग शोध एजेंसी ने भी पलटवार किया है. हिंडनबर्ग ने कहा, "धोखाधड़ी पर इस तरह के जवाब या राष्ट्रवाद का पर्दा नहीं डाला जा सकता है. अडाणी ग्रुप हमारी रिपोर्ट को भारत पर सोचा-समझा हमला बता रहा है.

 

अडाणी ग्रुप अपने और अपने चेयरमैन की बढ़ती हुई आय को भारत के विकास के साथ जोड़ने की कोशिश कर रहा है.  हम इससे सहमत नहीं हैं. हम मानते हैं कि भारतीय लोकतंत्र भिन्नताओं को समेटे हुए है. भारत एक उभरती हुई सुपर पावर है, जिसका शानदार भविष्य है. हम यह मानते हैं कि भारत के भविष्य को अडाणी ग्रुप ने पीछे खींच रखा है. जो खुद को देश के झंडे में लपेट कर लूट मचा रहा है. हम मानते हैं कि धोखा... धोखा ही होता है.

 

अंबानी और अडानी दोनों ही टॉप 10 की सूची से हुए बाहर

 

बता दें हिंडनबर्ग की रिपोर्ट के बाद अडानी ग्रुप के चेयरमैन गौतम अडानी की संपत्ति को बड़ा नुकसान पहुंचा है. गौतम अडानी जो कि दुनियाभर के अरबपतियों की सूची में चौथे नंबर पर थे वो पिछले हफ्ते जारी हुई रिपोर्ट के बाद अब फिसलकर 11वें नंबर पर आ गए हैं. मालूम हो कि अमेरिका की रिसर्च फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट के बाद गौतम अडानी को बड़ा नुकसान पहुंचा है.

 

इस रिपोर्ट से पहले दुनिया की अमीरों की सूची में गौतम अडानी चौथे नंबर पर स्थित रहने वाले अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के टॉप-10 अरबपतियों की सूची से बाहर हो गए हैं. बता दें गौतम अडानी अब 11 वें नंबर पर आ गए हैं, इस नुकसान के बाद गौतम अडानी संपत्ति 36.1 अरब डॉलर कम होकर 84.21 अरब डॉलर पर आ गई है. सूची में रिलायंस के चेयरमैन मुकेश अंबानी 12वें नंबर पर हैं. मतलब गौतम अडानी और मुकेश अंबानी के बीच अब मात्र एक पायदान का फर्क रहा गया है.

 

जानिए कौन है दुनिया के टॉप 10 अमीर

 

बताते चले कि ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स की दुपिया भर के अमीरों की सूची में  पहले नंबर पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं. जिनकी कुल संपत्ति 189 बिलियन डॉलर बताई गई है. इसके बाद दुनिया के दूसरे नंबर के अमीर एलन मस्क हैं जिनकी कुल संपत्ति 160 बिलियन डॉलर बताई गई है. वहीं तीसरे नंबर पर जेफ बेजोस हैं जिनकी संपत्ति 124 बिलयन डॉलर बताई गई है.

 

इस सूची में चौथे नंबर पर बिल गेंट्स हैं जिनकी संपत्ति 111 बिलियन डॉलर है. साथ ही पांचवें नंबर पर वारेन बफेट हैं जिनकी संपत्ति 107 बिलियन डॉलर बताई गई है. छठे नंबर पर लैरी एलिसन है जिनकी संपत्ति 99.5 बिलियन डॉलर है. इसके सातवें नंबर पर लैरी पेज हैं जिनकी कुल नेट वर्थ 90 बिलियन डॉलर बताई गई है.

 

86.9 बिलियन डॉलर के साथ स्टीव बालमर आठवें नंबर पर हैं. वहीं, सेरजी ब्रिन 86.4 बिलियन डॉलर के साथ नौवें नंबर पर हैं. कारलॉस स्लिम 85.4 बिलियन डॉलर के साथ दसवें स्थान पर हैं. भरत के अडानी 11वें पायदान पर है तो वहीं अंबानी 12वें पासदान पर है. 

 

अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.