Saturday, Mar 25 2023 | Time 00:44 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
झारखंड


सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू, जाने पूरी खबर

सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू, जाने पूरी खबर
न्यूज11 भारत

रांची: जमशेदपुर का सोनारी एयरपोर्ट से कोलकाता के लिए विमान सेवा शुरू की गयी. मंगलवार को मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोनारी हवाई अड्डा जमशेदपुर से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया. इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने राज्यवासियों को बधाई और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि नागर विमानन विभाग द्वारा सोनारी एयरपोर्ट पर कामर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर की शुरुआत की गयी है. इसके लिए कुछ परमिशन मिलना बाकी है. इस ओर आगे बढ़ने के लिए हम प्रयासरत हैं. मौके पर स्वास्थ्य मंत्री बन्ना गुप्ता और अन्य मौजूद थे.

 

इंडिया वन एयर की ओर से शुरु हुई विमान सेवा 

 

जहां झारखंड से मुख्यमंत्री ने सोनारी हवाई अड्डा जमशेदपुर से कोलकाता के लिए हवाई सेवा का शुभारंभ किया वहीं इस मौके पर केंद्रीय नागर विमानन मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नई दिल्ली से वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से जुड़े हुए थे.  मौके पर केंद्रीय नागर विमान मंत्री ज्योतिरादित्य सिंधिया ने कहा कि जमशेदपुर की पहचान पूरी दुनिया में स्टील कैपिटल के रूप में है. 

 

इसकी गिनती सबसे स्वच्छ शहरों में होती है साथ ही कोलकाता व्यापार की राजधानी है. इन दोनों शहरों के बीच विमान सेवा शुरू होने से लोगों को बड़ी सुविधा मिलेगी. इसके अलावा भुवनेश्वर के लिए भी विमान सेवा की शुरुआत हो रही है. उन्होंने कहा कि आजादी के अमृतकाल में जन-जन तक हवाई आवागमन की सुविधा उपलब्ध कराने की दिशा में ये पहल की गई है.

 


 

साहेबगंज को भी जल्द मिलेगा एयरपोर्ट

 

 इस मौके पर सीएम हेमंत सोरेन ने कहा कि जमशेदपुर से पहले भी विमान सेवा शुरू करने की पहल हुई थी, लेकिन दुर्भाग्यवश वह सफल नहीं हो पाया. उन्होंने कहा कि राज्य सरकार के पास में अभी पांच-छह एयरपोर्ट है, साहेबगंज में भी एयरपोर्ट प्रस्तावित है. जल्द ही साहेबगंज में इसकी शुरुआत होगी.

 

साथ ही मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही विदेशों की तरह झारखंड राज्य में भी एयरवेज की सुविधा में बढ़ोतरी होगी. उन्होंने केंद्रीय नागर विमानन मंत्री से राज्य को कमर्शियल पायलट ट्रेनिंग सेंटर संचालन के लिए अनुमति देने का आग्रह किया. इसके लिए जल्द ही उन्होंने दिल्ली जाकर केंद्रीय मंत्री से मुलाकात की बात भी कही.

 

वहीं  मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि राज्य सरकार सड़क, जल, रेल और हवाई सुविधाओं में विस्तार के लिए निरंतर प्रयासरत है. फिलहाल झारखंड में अभी तक रांची और देवघर से कमर्शियल विमान सेवाएं उपलब्ध है. वहीं दुमका और बोकारो एयरपोर्ट भी बनकर लगभग पूरी तरह से तैयार है. केंद्र सरकार की ओर से यह भरोसा दिलाया गया है. इन शहरों से भी जल्द कमर्शियल विमान सेवाएं शुरू हो जाएगी. 
अधिक खबरें
रेणुका ने कहा पीएम पर मैं भी करूंगी केस,राहुल गांधी मामले में कांग्रेसियों का आज विरोध प्रदर्शन
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 12:21 PM

गुरुवार को सूरत के कोर्ट में कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उपनाम को लेकर की गयी उनकी टिप्पणी पर 2019 के आपराधिक मानहानि मामले में दोषी पाया गया. इस मामले की सुनवाई करते हुए न्यायालय ने उन्हे दो साल की जेल की सजा सुनाई.

मां ने ही किया था अपने नवजात का 1 लाख में सौदा, 5 महिलाएं समेत 11 गिरफ्तार
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 11:01 AM

चतरा सदर अस्पताल में एक नवजात को बेच दिए जाने को लेकर उठे हंगामें के बीच इस वारदात में पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है. वहीं बेचे गए बच्चे को बोकारो जिले के पेटरवार से सकुशल बरामद कर लिया गया है. इस पूरे मामले में सबसे हैरानी की बात ये है कि एम मां ने ही जन्म देते ही अपने बच्चे को दूसरों के हाथों बेच दिया.

आज हर्षोल्लास के साथ निकलेगी सरहुल की शोभायात्रा, मेन रोड में 12 बजे दिन से वाहनों कि रहेगी नो एंट्री
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:52 AM

सरहुल को लेकर आज शहर में धूम है. पिछले कई दिनों से इस पर्व को लेकर प्रसाशन व लोगों की तैयारियां चल रही थी. वहीं आज सरहुल की शोभा यात्रा निकाली जाएगी. इस दौरान प्रसाशन ने अपनी सभी तैयारियां पूरी कर ली है. साथ ही शहरवासियों के लिए रूट में बदलाव भी किया गया है.

सात जिलों को जोड़नेवाला रिंगरोड होगा पर्यटन के लिए सुगम, नितिन गडकरी ने की घोषणा
मार्च 24, 2023 | 24 Mar 2023 | 9:12 AM

गुरूवार को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने धुर्वा स्थित पुराना विधानसभा मैदान में आयोजित शिलान्यास कार्यक्रम में शिरकत की. इस दौरान अपने संबोधान में बताया कि जल्द ही रांची में आउटर रिंग रोड का निर्माण किया जाएगा. इस रिंग रोड की खासियत यह होगी कि यह राज्य के सात जिलों को आपस में जोड़ेगा. इस रिंग रोड से जुड़नेवाले जिलों में हजारीबाग, रांची, लातेहार, लोहरदगा, गुमला, खूंटी और जमशेदपुर जिले शामिल हैं.