Monday, May 6 2024 | Time 07:16 Hrs(IST)
 logo img
  • सिमडेगा के ग्रामीण बच्चों ने एक स्वर में कहा : मतदान तो हमारे माता-पिता करेंगे मगर भेजने की जिम्मेदारी हमारी
  • युवक की स्थिति गंभीर देख रिश्तेदार अस्पताल में छोड़कर भागे, इलाज के दौरान हुई मौत, जांच में जुटी पुलिस
राजनीति


पलामू और चतरा लोकसभा मे से आरजेडी पलामू ने मारी बाजी छोड़ना पड़ा कांग्रेस को पलामू लोकसभा सीट

अब पलामू लोकसभा में कमल खिलेगा या फिर जलेगी लालटेन
पलामू और चतरा लोकसभा मे से आरजेडी पलामू ने मारी बाजी छोड़ना पड़ा कांग्रेस को पलामू लोकसभा सीट

संतोष श्रीवास्तव/न्यूज11 भारत


पलामू/डेस्कः पलामू और चतरा लोकसभा सीट को लेकर कांग्रेस और राजद के बीच काफी तनातनी बनी रही, जिसका इंतजार राजद व कांग्रेस के कार्यकर्ताओं के साथ-साथ आम आवाम भी नजरे बनाकर टिकी हुई थी कि आखिर एनडीए प्रत्याशी के सामने राजद या कांग्रेस कौन सी पार्टी के उम्मीदवार सामने होगी. राजद कार्यकर्ताओं ने बताया की पलामू और चतरा लोकसभा बरसों से राजद के खाते में ही बना हुआ रहता है लेकिन पिझले दो बार से भाजपा का कब्जा रहा है.

 

इस बार पलामू और चतरा लोक सभा मे अटकलें अटकी हुई थी कांग्रेस और राजद दोनों ने  दावा कर रखा था. ऐसे में राजद को दोनों सीट चाहिए था लेकिन कांग्रेस एक सीट देने को तैयार थी पलामू या फिर चतरा लोकसभा, मायूसी राजद के सभी कर्यकर्ताओ के बिच बनी हुई थी.

वैसे चतरा, लोकसभा क्षेत्र राष्ट्रीय जनता दल पार्टी काफी मजबूत भी रही परंतु चतरा लोक सभा राजद के नाम नहीं हो पाई. वही, पलामू लोकसभा में पलामू के जिला अध्यक्ष मोहन विश्वकर्मा ने बड़े ही चतुराई और सूझबूझ के साथ ममता भुईया को पहले बीजेपी से अपने पार्टी में बुलाया और सीधे राजद की सुप्रीमो लालू प्रसाद जी से मुलाकात कर राजद जॉइनिंग के साथ-साथ पलामू लोकसभा सीट के उम्मीदवारी के लिए पूरा जोर लगा क़र प्रत्याशी ममता भुईया को मैदान में उतर कर दावा भी ठोक दिया. और राजद की सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव से टिकट भी दिलवा दिए आखिरकार कांग्रेस पार्टी को पलामू लोकसभा सीट छोड़ना पड़ा.

 

आपको बता दें कि अब देखने वाली बात होगी कि एनडीए से दो बार से जीत रहे विष्णु दयाल राम क्या इस बार राजद के प्रत्याशी ममता भुईया से हारेंगे या फिर से जीतेंगे, यह तो आने वाला वक्त ही बताया और जनता इसकी फैसला करेगी. पलामू लोक सभा सीट में कमल खिलाएगी या फिर लालटेन जलाएगी यह तो 4 जून को ही पता चल पाएगा. 
अधिक खबरें
हजारीबाग लोकसभा: मोदी की लहर नहीं तूफान चल रहा, झारखंड में 14 के 14 सीट जीतेंगे : दीपक प्रकाश
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:29 PM

भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की बैठक सदर विधानसभा भाजपा चुनाव कार्यालय में हजारीबाग के समाजसेवी एवं वरिष्ठ भाजपा नेता प्रदीप प्रसाद की अध्यक्षता में हुई. बैठक में बतौर मुख्य अतिथि बीजेपी झारखंड प्रदेश के पूर्व अध्यक्ष सह राज्यसभा सांसद दीपक प्रकाश एवं विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला अध्यक्ष विवेकानंद सिंह उपस्थित थे. कार्यक्रम का संचालन विशाल वाल्मीकि एवं धन्यवाद ज्ञापन रोशन कुमार ने किया.

झापा प्रत्याशी के समर्थन में घर-घर जाकर जनसंपर्क कर रहें हैं एनोस एक्का
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:40 PM

लोकसभा चुनाव को लेकर झारखंड पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष एनोस एक्का द्वारा घर-घर जाकर जनसंपर्क अभियान चलाया जा रहा है. पार्टी के केंद्रीय अध्यक्ष सह पूर्व मंत्री एनोस एक्का जनसंपर्क अभियान चलाकर पार्टी की प्रत्याशी अपर्णा हंस के समर्थन में मतदान करने की अपील कर रहे हैं.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.

भाजपा प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने की रामटहल चौधरी से मुलाकात, घर वापसी के कयास तेज
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:21 AM

भारतीय जनता पार्टी के झारखण्ड प्रभारी लक्ष्मीकांत वाजपेई ने आज सुबह राजधानी के ओरमांझी प्रखण्ड स्थित पूर्व सांसद एवं वरिष्ठ नेता रामटहल चौधरी से उनके आवास पर मुलाकात की. लक्ष्मीकांत बाजपेई भाजपा नेता डॉ. प्रणव कुमार बब्बू के साथ ओरमांझी पहुंचे. सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुई यह मुलाक़ात लगभग 1 घंटे तक चली. इस दौरान वाजपेई और रामटहल चौधरी ने पुरानी बातों एवं यादों को साझा किया. इस मुलाकात के दौरान भाजपा नेता डॉ. बब्बू और रणधीर चौधरी भी उपस्थित थे.