न्यूज11 भारत
रांचीः बिहार विधानसभा के स्पीकर विजय सिन्हा ने इस्तीफा दे दिया है. हालांकि अपने पद से इस्तीफा देने के पहले उन्होंने सत्ताधारी विधायकों द्वारा दिए गए अविश्वास प्रस्ताव को नियम के खिलाफ बताते हुए खारिज कर दिया था. वहीं, विजय सिन्हा के बाद मुख्यमंत्री आवास पर महागठबंधन के नेताओं की बैठक हुई जिसमें सत्ताधारी पार्टी के नेताओं ने सर्वसम्मत से राजद के वरिष्ठ विधायक अवध बिहारी को विधानसभा अध्यक्ष बनाए जाने का निर्णय लिया है. इसे लेकर गुरूवार यानी 25 अगस्त को दिन के साढ़े दस बजे विधानसभा सचिव के समक्ष अवध बिहारी के नाम नामांकन किया जाएगा. वहीं शुक्रवार को विधानसभा के विशेष सत्र के दौरान एक ही नामांकन होने की स्थिति में उनके निर्विरोध चुने जाने की घोषणा होगी.
अवध बिहार के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर निर्णय
बता दें, बुधवार की शाम मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने आवास पर महागठबंधन के सभी नेताओं को बैठक में बुलाई थी. इस दौरान सभी के सहमति से अवध बिहारी चौधरी के अध्यक्ष बनाये जाने को लेकर निर्णय हुआ. इसके पहले दोपहर करीब 12 बजे राज्य कैबिनेट की विशेष बैठक हुई, जिसमें विधानसभा अध्यक्ष के चुनाव संबंधी निर्णय लिए गए. इसे राज्यपाल की मंजूरी के लिए भेज दिया गया. वहीं राज्यपाल की मंजूरी मिल जाने के बाद सदन में विधानसभा उपाध्यक्ष महेश्वर हजारी ने चुनाव कार्यक्रम की घोषणा की.