Saturday, Apr 27 2024 | Time 03:28 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई सामने, CM हेमंत ने किया ट्वीट

कहा- आज के अमृतकाल में विपक्षी नेताओं के खिलाफ सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर रही BJP
राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म होने पर नेताओं की प्रतिक्रियाएं आई सामने, CM हेमंत ने किया ट्वीट
न्यूज11 भारत

रांचीः 24 मार्च यानी शुक्रवार को लोकसभा सचिवालय ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के खिलाफ बड़ा एक्शन लिया. बता दें, 'मोदी' सरनेम पर टिप्पणी मामले में राहुल गांधी को दो साल की सजा सुनाई गई है. हालांकि, कोर्ट के फैसले के तुरंत बाद राहुल गांधी को जमानत भी मिल गई. लेकिन राहुल की इस फैसले की वजह से लोकसभा की सदस्यता चली गई.

 

बता दें, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर देशभर में सियासत हलचल तेज है. कांग्रेसी नेता आक्रोशित है. इस मुद्दे को लेकर झारखंड में कांग्रेसी नेताओं की प्रतिक्रियाएं भी सामने आई है. कांग्रेसियों ने सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने की बात कही है. जबकि झारखंड बीजेपी ने कोर्ट के इस फैसले का स्वागत किया है. वहीं, इसी बीच अब राज्य के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी.  




मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने किया ट्वीट

राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने पर मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने ट्वीट के जरिए तीखी प्रतिक्रिया दी है उन्होंने कहा है कि राहुल गांधी की सदस्यता खत्म होने के इस मामले से साफ जाहिर हो गया है कि केंद्र सरकार अब राजनीतिक मतभेद में किस तरह प्रतिशोध पर उतर आई है. उन्होंने लिखा है कि बीजेपी आज के अमृतकाल में विपक्ष के नेताओं के खिलाफ सत्ता के हर हथकंडे का इस्तेमाल कर रही है. आगे सीएम हेमंत ने कहा कि यह साफ है कि न्यू इंडिया में अमृत काल केवल बीजेपी के नेताओं और सदस्यों पर लागू होता है. जबकि इस देश के पूरे विपक्ष और नागरिकों के लिए यह आपात काल है.




 

सड़कों पर उतरेंगे कांग्रेस कार्यकर्त्ता- राजेश ठाकुर

इधर, राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म करने की कार्रवाई पर झारखंड प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राजेश ठाकुर ने कहा कि यह फैसला अचंभित करने वाला और घोर निंदनीय है. उन्होंने कहा कि यह लोकतंत्र की हत्या है. उनका लगातार प्रयास था कि राहुल गांधी को अडानी के खिलाफ सदन में बोलने से रोका जा रहा था. लोकसभा की कार्रवाई हुई है इससे यह प्रतीत होता है कि वे लोकसभा में नहीं बोलने देना चाहते है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस कार्यकर्त्ता सड़क पर उतरकर अपनी बात रखेंगे. 




बिल्कुल बर्दास्त नहीं करेगी कांग्रेस पार्टी- इरफान अंसारी

देश के नेता है और जिनका परिवार ने देश को दिया है साथ में ऐसा जजमेंट आना, हमें लगता है लोगों को विचलित कर दिया गया है. विधायक इरफान अंसारी ने कहा कि बताइए अगर बोलने पर सदस्यता चला जाता है लोगों का. तो क्या अगर मार दिए होते 1 हाथ को तो क्या फांसी दे दिए जाते? ये कैसी व्यवस्था है. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी इसे बिल्कुल भी बर्दास्त नहीं करेगी. 

 

देश में कानून सबके लिए बराबर है- बीजेपी

वहीं झारखंड बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दीपक प्रकाश ने कांग्रेस नेता और सांसद राहुल गांधी की लोकसभा सदस्यता खत्म किए जाने के फैसले का स्वागत किया. उन्होंने कहा कि देश में कानून सबके लिए बराबर है और चाहे राजा हो या रंक जो जैसा करेगा वो वैसा ही भुगतेगा. दीपक प्रकाश ने कहा कि राहुल गांधी अमर्यादित भाषा बोलने, टिप्पणी करने के अभ्यस्त हो चुके हैं. राहुल गांधी ने अपने आप को भारत के संविधान, लोकतांत्रिक व्यवस्था, मर्यादाओं और परंपराओं से ऊपर मान लिया. ये सजा उन्हें इसी की मिली है.

 

अधिक खबरें
रांची में अवैध और बिना परमिट के ऑटो, ई-रिक्शा चलाने वालों पर कार्रवाई, चालकों में मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 7:59 PM

झारखण्ड हाईकोर्ट ने अवैध ऑटो, ई रिक्शा सहित शहर के जाम की समस्या को लेकर सुनवाई के दौरान जवाब दाखिल करने का आदेश दिया था मामले की सुनवाई अब 13 मई को होगी. इसके बाद रांची में डीटीओ अखिलेश कुमार के नेतृत्व में ऑटो और ई रिक्शा के खिलाफ जांच शुरू कर दी गई है

AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने थामा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 6:19 AM

राजनीतिक पार्टियों में दलबदल का सिलसिला अब भी नहीं रूका है. अब झारखंड प्रदेश वैश्य मोर्चा के केंद्रीय अध्यक्ष और AJSU पार्टी के केंद्रीय सचिव महेश्वर साहू ने अपना दल बदलकर कांग्रेस का दामन थाम लिया है.

HC के दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा की स्मृति में 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 4:48 PM

दिवंगत वरीय अधिवक्ता प्रलय कुमार सिन्हा के स्मरण में झारखंड हाईकोर्ट में आज से 'लेक्चर सीरीज' की शुरूआत हो गई है इसकी शुरूआत झारखंड हाईकोर्ट के अधिवक्ताओं और सरकारी अधिवक्ताओं की मौजूदगी में राज्य के महाधिवक्ता राजीव रंजन ने की.

नकली सोना गिरवी रखकर जालसाजों ने बैंक को लगाया करोड़ों का चूना, मचा हड़कंप
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 3:55 PM

धनबाद जिले से एक अजीबोगरीब मामला सामने आया है. जिसे जानकर आप दंग रह जाएंगे. दरअसल अपने शातिराना अंदाज में जालसाजों ने आम आदमी के साथ नहीं बल्कि एक बैंक को करोड़ों रुपए का चूना लगा दिया है.

झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर 52 छात्र होंगे इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में होंगे  शामिल
अप्रैल 26, 2024 | 26 Apr 2024 | 2:22 AM

एडमिट कार्ड नहीं मिलने पर इंटरमीडिएट की परीक्षा में नहीं दे पाए 52 छात्रों को झारखंड हाईकोर्ट के आदेश पर इंटरमीडिएट की कंपार्टमेंटल परीक्षा में शामिल कराने का आदेश दिया है.