Sunday, May 19 2024 | Time 05:36 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


देवघर में निषेधाज्ञा 144 लागू, सांसद निशिकांत दुबे ने प्रशासन को दी चुनौती, जानें क्या कहा

इफ्तार पार्टी में जाने वाले मुख्यमंत्री क्या जाने शिवभक्त होना क्या होता हैः दुबे
देवघर में निषेधाज्ञा 144 लागू, सांसद निशिकांत दुबे ने प्रशासन को दी चुनौती, जानें क्या कहा
न्यूज11 भारत

रांचीः देवनगरी देवघर में इस बार बड़े ही धूमधाम से शिव बारात निकाली जाएगी. इसे लेकर तैयारियां जोरों पर है. हालांकि, जिला के अनुमंडल इलाके में एसडीओ के आदेश के बाद निषेधाज्ञा लागू कर दी गई है जिसका शहर के कई संगठनों ने विरोध शुरू कर दिया है. एसडीओ के इस फैसले का गोड्डा सांसद निशिकांत दुबे ने भी विरोध किया है. उन्होंने प्रशासन को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर प्रशासन शिव बारात को लेकर मनमानी करेगा तो आमरण अनशन पर बैठ जाएंगे. 




जानें, सांसद निशिकांत दुबे ने क्या कहा

अनुमंडल इलाके में निषेधाज्ञा लागू होने के बाद शिव रात्रि महोत्सव समिति का बयान सामने आया है जिसमें समिति ने कहा है कि निषेधाज्ञा लागू करने से पहले प्रशासन को इस विषय पर चर्चा कर लेनी चाहिए थी. लेकिन प्रशासन ने बिना चर्चा किए इसपर अपना फैसला ले लिया है. इधर मामले में ट्वीट करते हुए सांसद निशिकांत दुबे ने लिखा है कि 'झारखंड सरकार देवघर डीसी के माध्यम से हज़ारों साल से आ रही देवघर शिव बारात को रोकना चाह रही है. आस्था के लिए हम माननीय न्यायालय के शरण में जाएंगे. उन्होंने लिखा है कि 'धारा 144 लगाना तथा बिना शिव रात्रि महोत्सव समिति के सहमति के ज़िला प्रशासन ने रुट कैसे तय किया? यह तानाशाही है,यदि प्रशासन नहीं संभला तो मैं भगवान शिव के लिए आमरण अनशन भी कर सकता हूं.


सांसद निशिकांत दुबे ने सीएम हेमंत पर तंज कसते हुए कहा है कि इफ्तार पार्टी में जाने वाले मुख्यमंत्री क्या जाने शिवभक्त होना क्या होता है ? शिव शंकर कण - कण में हैं उनसे जुड़ी हर एक चीज को आज तक कौन रोक सका है? राज्य करे राजनीति और हम करेंगे शिव रात्रि की तैयारी. आगे ट्वीट करते हुए दुबे ने लिखा 'आज झारखंड हाईकोर्ट पहुंचा. शिव बारात देवघर.'

 


 

बाधा खड़ा करने से बाज आईये मुख्यमंत्री जी- मरांडी

इस मामले पर बीजेपी के नेता प्रतिपक्ष बाबूलाल मरांडी ने भी ट्वीट करते हुए जिला प्रशासन और हेमंत सरकार पर निशाना साधा है. उन्होंने सीएम को नसीहत देते हुए ट्वीट पर लिखा है कि 'मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन जी, कोरोना की वजह से दो सालों बाद बैद्यनाथ धाम में होने वाले शिवरात्रि उत्सव एवं शिव बारात में बाधा खड़ा करने से बाज आईये. आपका यह दुष्टतापूर्ण कदम न सिर्फ़ करोड़ों लोगों की आस्था से खिलवाड़ है बल्कि देवघर के लाखों लोगों के रोज़ी-रोटी से भी जुड़ा है.'


हाईकोर्ट पहुंचा मामला

देवघर में शिव बारात को लेकर अनुमंडल क्षेत्र  में 144 लागू होने का मामला अब हाईकोर्ट पहुंच गया है यानी अब इस मुद्दे का फैसला हाईकोर्ट में होगा. शिवरात्रि महोत्सव समिति की ओर से कहा गया है कि यह प्रशासन का तुगलकी फरमान है. यहां शिव बरात देखने के लिए लाखों भक्त पहुंचते हैं. ऐसी परिस्थिति में प्रशासन की ओर से मनमाने तरीके से 144 लागू करना अनुचित है. उन्होने कहा कि शहर में अगर धारा 144 लागू होगी तो शिव बारात देखने भक्त कैसे पहुंच पायेंगे. समिति ने कहा है कि जिला प्रशासन राज्य सरकार के इशारे पर हिंदुत्व पर प्रहार कर रही है साथ ही लोगों की धार्मिक भावना और उनकी आस्था को ठेस पहुंचाने की कोशिश 

 

परंपरागत शिवबारात पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नही- डीसी

इधर, इस मामले में देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री ने जवाब देते हुए कहा है कि 'जिला प्रशासन द्वारा परंपरागत शिवबारात पर किसी भी प्रकार का प्रतिबंध नही लगाया गया है. साथ ही शिव बारात महोत्सव समिति जिला प्रशासन से विमर्शों उपरांत पहले से चली आ रही शिवबारात की रुटलाइन पर शिवबारात निकाल रही है. आपको बता दें, देवघर डीसी ने महाशिवरात्रि को लेकर श्रद्धालुओं की सुविधा, सुरक्षा को लेकर रुटलाइन, बाबा मंदिर व आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण कर की जा रही तैयारियों का जायजा लिया. इस बीच वे विशेष सफाई, विद्युत, पेयजल विधि-व्यवस्था को लेकर अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिया.

अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.