न्यूज11 भारत
रांची/डेस्कः दुमका में पुलिस ने शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र से पत्नी को प्रताड़ित करने के मामले में आरोपी पति को बुधवार को गिरफ्तार किया है. मामला दुमका जिले के शिकारीपाड़ा थाना क्षेत्र के भिलाईपानी गांव का है. भिलाईपानी गांव की रहनेवाली पिंकी साहा ने अपने पति उत्तम कुमार पर 2021 में प्रताड़ना का केस दायर किया था. उतम कुमार साहेबगंज जिले के बरहेट थाना क्षेत्र के लबरी गांव के रहनेवाला है. इस मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए उसके आरोपी पति को गिरफ्तार कर लिया है.
बता दें, पिंकी साहा और उत्तम कुमार की शादी 2006 में शिकारीपाड़ा में हुई थी. शादी के बाद से ही पति उत्तम पत्नी पिंकी को लगातार प्रताड़ित कर रहा था. इस बीच एक पुत्र का भी जन्म हुआ पर लगातार प्रताड़ना से तंग आकर आखिरकार पिंकी साहा ने वर्ष 2021 में केस संख्या 138/21 दर्ज कराया था. जिसमें उसने उत्पीड़न का आरोप लगाया था. एफआईआर के 02 साल बाद पुलिस ने इस मामले में कार्रवाई करते हुए उत्तम कुमार को उनका घर से गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.