Friday, May 3 2024 | Time 03:23 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


BMW और थार का शौकीन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप!

युवक के पास से 61 लाख रुपये और बरामद हुई महंगी कार BMW और थार
BMW और थार का शौकीन पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप!

न्यूज11 भारत


रांचीः राजधानी रांची में नक्सलियों की धमक अब कॉलोनियों तक पहुंच चुकी है. पहले नामकुम और चुटिया के कुछ इलाकों में नक्सली भाड़े के मकान में रहते थे. पर हालिया घटना ने सबको झकझोर दिया है. धुर्वा थाना क्षेत्र के आम बगान से पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है. इसके पास से एक बीएमडब्ल्यू एक्सएल-6 कार और थार जीप के साथ-साथ 61 लाख रुपये नगद बरामद किया गया है. यानी अब नक्सली हाई लग्जरियस गाड़ियों के साथ अपने कारनामों को अंजाम दे रहे हैं. इससे आम लोगों को नहीं पता चल पायेगा कि फलां व्यक्ति नक्सली या उसका सहयोगी है. यह सब राजधानी रांची में हो रहा है, जहां पर पुलिस मुख्यालय से लेकर डीजीपी, एसएसपी, जोनल आइजी और डीआइजी स्तर के अधिकारी और खुद मुख्यमंत्री और अन्य रहते हैं. आम बगान का इलाका झारखंड विधानसभा के नव निर्मित भवन से दो किलोमीटर तक की दूरी पर है. पुलिस मुख्यालय और प्रोजेक्ट भवन सचिवालय पांच किलोमीटर के दायरे पर है. आम बगान का इलाका जेएससीए स्टेडियम से सटा हुआ है. यहां पर खिलाड़ियों के अलावा गणमान्य लोग आते-जाते रहते हैं. ऐसे में आप सचेत रहिये, हो सकता है आपका पड़ोसी ही नक्सलियों का खिदमतगार हो.



धुर्वा थाने ने एसएसपी के निर्देश पर सिटी एसपी सौरभ के द्वारा गठित पुलिस टीम ने 61 लाख 33 हजार पांच रुपये के साथ एक युवक को  गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार युवक का नाम प्रवीण कुमार बताया जा रहा है, जो फरार अपराधी निवेश कुमार का भाई है. बता दें बीते 6 जनवरी को धुर्वा थाना पुलिस ने तीन पीएलएफआई सदस्य को साढ़े तीन लाख नगद और दो लग्जरी गाड़ी सहित अन्य नक्सली समान के साथ गिरफ्तार किया था. जिसमें कई अपराधी फरार हो गये थे. फरार अपराधी में निवेश कुमार भी शामिल है. ऐसे में यह बड़ा सवाल है कि लग्जरी गाड़ियां जिनकी कीमत करोड़ों रुपये है. वैसी गाड़ियों में पीएलएफआइ से जुड़े लोग पैसे की वसूली, लेवी वसूली और उसे खपाने का काम कर रहे हैं.


ये भी पढे़ं- भारत का वो Railway Station जहां जाने के लिए लगता है Visa


यह पुलिस प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती है. पुलिस प्रशासन की गाड़ियां लगातार इन इलाकों में सक्रिय रहती हैं. फिर भी इस तरह की घटनाएं घटित हो रही हैं, जो चिंता का विषय है. बीएमडब्लयू कार जिसकी कीमत 50 लाख से ही शुरू होती है. वैसे में एक्सएल-6 के साथ शहर में घूमना और थार जीप में घूमने पर किसी ने कोई पहल नहीं की. थार का नंबर पंजाब का है, जिसे रेगीस्तान में घूमने जैसा शक्ल दिया गया है. यानी झारखंड के जंगली और पहाड़ी रास्ते में थार से आना-जाना आसान रहेगा. यह ही इन अपराधियों और नक्सलियों के सहयोगियों की मंशा रही है. वैसे भी धुर्वा का इलाका अपराधियों के लिए एक चारागाह की तरह रहा है. अब देखना है कि पुलिस कैसे फरार अपराधियों और नक्सलियों के सहयोगियों तक पहुंच पाती है. BMW और THAAR बरामद होने के बाद चर्चा हो रही है कि ऐसी लग्जरी गाड़ियों की सवारी पीएलएफआई सुप्रीमो दिनेश गोप करता है. तभी उसके गुर्गे ऐसी गाडियों को रखते है, समय पर उन गाडियों से जंगलों में दिनेश गोप सवारी कर सकें. अब पूरे मामले की जांच में पुलिस जुट गई है.

अधिक खबरें
रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा से खास बातचीत, बेबाकी से रखी अपनी बात
अप्रैल 05, 2024 | 05 Apr 2024 | 9:36 AM

पूर्व केंद्रीय मंत्री यशवंत सिन्हा ने अपने आवास ऋषभ वाटिका में हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की राजनीति के अलावे देश के बड़े मुद्दों पर अपनी राय रखते हुए मोदी सरकार पर जमकर हमला बोला. कहा कि 1984 में भले ही हजारीबाग संसदीय क्षेत्र की जनता ने मुझे महज 10 हुजार 727 वोट दिया लेकिन मुझे इन वोटों के साथ एक निर्वाचन क्षेत्र मिल गया. मैं जब चाहूं हजारीबाग में भाजपा को दो फाड़ कर सकता हूं. इन 40 वर्षों के अपने इ

महुआ बन रहा ग्रामीणों के आर्थिक संरचना का आधार: बिचौलियों के कारण नहीं मिल रहा ग्रामीणों को उचित मूल्य
मार्च 28, 2024 | 28 Mar 2024 | 11:25 AM

झारखण्ड के दक्षिणी छोर पर बसे सिमडेगा की मुख्य आर्थिक संरचना वन उत्पादों पर आधारित है. कल कारखानों से रहित इस जिले मे मुख्य जीविका वनो से निकली उत्पादो पर ही अधारित हैं इन मे से सबसे महत्वपुर्ण उत्पाद महुआ है.