न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: आजकल हर कोई चाहता है कि उसकी लॉटरी लग जाए. हर कोई यह ख्वाहिश रखता है कि वह एक झटके में अमीर बन जाए. इस वजह से कई जगहों पर लॉटरी का बाजार फल-फूल रहा है. कई असमाजिक प्रवृति के लोग दूसरों की इसी लालच का फायदा उठा कर प्रतिबंधित लॉटरी का व्यापार करते हैं. ताजा मामले में पाकुड़ से एक व्यक्ति को प्रतिबंधित लॉटरी बेचते हुए गिरफ्तार किया गया है.
रंगे हाथों पकड़ा गया प्रतिबंधित लॉटरी का विक्रेता
पाकुड़ के सिमलोंग ओपी थाना क्षेत्र के धरमपुर बंगला के पास से प्रतिबंधित लॉटरी बेचने वाले एक व्यक्ति को पुलिस ने गिरफ्तार किया है. गिरफ्तारी के बाद आरोपी को जेल भेज दिया है. इस विषय में सिमलोंग ओपी थाना प्रभारी टिंकू रजक ने बताया कि यह कार्रवाई गुप्त सूचना के आधार पर की गई है.उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र के धरमपुर बंगला के पास से गिरफ्तारी की गई है. गिरफ्तार आरोपी को प्रतिबंधित लॉटरी बेचते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया है. वहीं जब पुलिस ने पकड़े गए विपलव कुमार दत्ता की तलाशी ली उसके पास से करीब 700 पीस सैकड़ो की संख्या में प्रतिबंधित जीएसटी लॉटरी बरामद हुई.बरामद अवैध लॉटरी की अनुमानित राशि करीब 4200 सौ रुपए बताई जा रही है. पुलिस ने गिरफ्तार कर उसे जेल भेज दिया है. इसके साथ हीं चेतावनी जारी करते हुए कहा है कि इस तरह के अपराध में संलिप्त अपराधी तुरंत यह सब छोड़ दें. वरना पुलिस द्वारा कारवाई में उन्हें जेल की हवा खानी पड़ेगी.