न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क : अगर आपने अभी तक अपने 2000 के नोट एक्सचेंज नहीं कराए हैं तो जल्दी करा लें, वरना यह नजरअंदाज करना आपको भारी पड़ सकता है.आरबीआई ने 2000 के नोट को चलन से बाहर करने का ऐलान कर दिया था. जिसके बाद लोगों के 30 सितंबर 2023 तक का समय दिया गया था ताकि वह अपने नोट बदल पाएं.
30 सितंबर 2023 तक बदल लें नोट
जैसा कि हम सबको पता है कि भारतीय रिजर्व बैंक ने 2000 के नोट को चलन से बाहर कर दिया है. तो ऐसे में हमारे पास अब 30 सितंबर तक का समय है कि आप अपने नोट को एक्सचेंज करा लें. 30 सितंबर 2023 तक हीं यह नोट वैध रूप से काम करेंगे. उसके बाद यह नोट भारतीय बाजार के चलन से बाहर हो जाएगा. उसके बाद से यह अवैध करार दे दिये जाएंगें. ऐसे में जितनी जल्दी हो आप बैंक से जा कर अपने नोट बदल लें. ध्यान रखें कि बैंक जाने से पहले बैंक हॉलिडे की लिस्ट को जरूर चेक कर लें. बैंक द्वारा कुछ दिशा-निर्देश भी दिए गए हैं उनको भी ध्यान में रखें.
इन बातों को रखें ध्यान में
बैंक जाने से पहले यह ध्यान रखें कि केंद्रीय बैंक ने 2,000 रुपये के एक्सचेंज लिमिट तय की है. बैंक के अनुसार एक व्यक्ति दिन में केवल 20,000 रुपये ही जमा कर सकता है. इसके अलावा 2,000 रुपये के नोट को जमा करने पर कोई लिमिट नहीं है. सितंबर महीने में 16 दिन बैंक हॉलिडे की वजह से बंद रह सकते हैं इसलिए जाने से पहले हॉलिडे लिस्ट जरुर चेक कर लें.