न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क: राजधानी में इन दिनों अपराधिक घटनाओं में काफी तेजी देखने को मिल रही है. हालांकि पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार कारवाई करने के बाद भी अपराधिक गतिविधियां कम नहीं हो रहीं हैं. रांची में एकबार फिर से अपराधियों ने अपराधिक घटनाओं को अंजाम दिया है. दिनदहाड़े चाकूबाजी की घटना हुई है. जिससे इलाके में अफरा-तफरी मच गई.
मरीजों को अपने-अपने दुकान में ले जाने के लिए हुआ विवाद
शनिवार को राजधानी में सीआईपी चौक के पास चाकूबाजी की घटना सामने आई है. इस दौरान चाकू लगने से एक व्यक्ति घायल हो गया. बताया जा रहा है कि मरीजों को कमीशन के लिए अपने-अपने दवा दुकान में ले जाने को लेकर विवाद शुरु हुआ. जो बाद में हिंसक हो गया. इस दौरान मिल्लत कॉलोनी निवासी मो. इमरोज और चूड़ी टोला के मुमताज खान के बीच विवाद काफी बढ़ गया. जिसके बाद आरोप के मुताबिक मुमताज खान ने इमरोज पर चाकू से वार कर दिया.