झारखंडPosted at: मई 25, 2023 सीएम के आदेश पर जमीन घोटाले के आरोपी भानु प्रताप पर दर्ज होगी प्राथमिकी
पुलिस बहुत जल्द भानु प्रताप को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी

न्यूज11 भारत
रांचीः जब से जमीन घोटाले की जांच ईडी ने शुरु किया है तब से ही इस मामले में रोज तरह-तरह के खुलासे हो रहें हैं. इस मामले के मास्टरमाइंड पूर्व डीसी छवि रंजन इसी मामले में अभी सलाखों के पीछे है. अब इस मामलें में के बाकी बचे आरोपी भी धीरे-धीरे पुलिस की गिरफ्त में आएंगें. जमीन घोटाले मामले के एक और आरोपी रांची के बड़गाईं अंचल कार्यालय के कर्मचारी भानुप्रताप के खिलाफ सीएम हेमंत सोरेन ने प्राथमिकी दर्ज करने की अनुमति दे दी है. अब पुलिस बहुत जल्द भानु प्रताप को हिरासत में लेकर पूछताछ करेगी.
छापेमारी के दौरान मिले थे कई अहम दस्तावेज
जमीन घोटाले मामले में ईडी की जांच के दायरे में आए रांची के बड़गाईं अंचल कार्यालय के कर्मचारी भानुप्रताप के खिलाफ झारखंड सरकार ने प्राथमिकी दर्ज का आदेश दिया है. इस आदेश से संबंधित दिशा-निर्देश उपायुक्त को भेज दिया गया है. ईडी ने पीएमएलए की धारा 66(2) के तहत सरकार ने यह फैसला लिया है. गौरतलब है कि 13 अप्रैल को इडी ने रांची के पूर्व उपायुक्त छवि रंजन और बड़गाईं के अंचल अधिकारी और कर्मचारी भानु प्रताप, सहित जमीन घोटाले के मामले से जुड़े अन्य लोगों के ठिकानों पर छापा मारा था. इस छापेमारी में कर्मचारी भानु प्रताप के घर से बड़गाईं अंचल की जमीन से संबंधित कुल 17 महत्वपूर्ण दस्तावेज, डायरी के अलावा नकद तीन लाख रुपये जब्त किये गये थे. डायरी में जमीन के काम के बदले पैसों के लेन-देन का सारा हिसाब-किताब के साथ उसका नाम व पता दर्ज है. उसके बाद जमीन से संबंधित दस्तावेज की जांच करने पर इसमें कई तरह की गड़बड़ियां पाई गई थीं.