Thursday, Jun 8 2023 | Time 01:15 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
देश-विदेश


अब फोन नंबर की जरूरत नहीं WhatsApp पर चैटिंग के लिए, यूजरनेम से बन जाएगा काम

अब फोन नंबर की जरूरत नहीं WhatsApp पर चैटिंग के लिए, यूजरनेम से बन जाएगा काम
न्यूज11 भारत

रांची: वाट्सएप एक सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म है. जिससे दोस्तों के साथ ग्रुप कॉल करनी हो या किसी के साथ बातें, दूर होकर भी आप वाट्सएप की वॉइस और वीडियो कॉल के ज़रिये किसी से भी बातें कर सकते है. वाट्सएप अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म से थो़ड़ा अलग हैं. वॉटसप में किसी को मेसेज भेजने के लिए उसका फोन नंबर होना अनिवार्य है यह बात अक्सर यूजर्स को परेशान करती है कि किसी को वॉट्सऐप मेसेज भेजने पर उनका नंबर अपने आप शेयर हो जाता है. अब प्लेटफॉर्म ने इससे जुड़े बेहतर प्राइवेसी देने की दिशा में कदम उठाए हैं और यूजर्स के मोबाइल नंबर की जगह उनके यूजरनेम दिखाए जाएंगे. 

नया वॉट्सऐप फीचर अभी डिवेलपमेंट मोड में है और यह यूजर्स से एक यूजरनेम सेट करने को करेगा जैसे अभी यूजर्स अपने इंस्टाग्राम या ट्विटर अकाउंट के लिए यूजरनेम का चुनाव करते हैं, वैसा ही यूनिक यूजरनेम उन्हें वॉट्सऐप के लिए भी बनाना पड़ेगा. यह यूजरनेम आने वाले दिनों में फोन नंबर की जगह दिखेगा और वॉट्सऐप पर किसी को मेसेज करने के लिए उसके फोन नंबर की जरूरत नहीं पड़ेगी. 





 

वॉट्सऐप अपडेट्स और नए फीचर्स को मॉनीटर करने वाले प्लेटफॉर्म WABetaInfo ने बताया है कि लेटेस्ट एंड्रॉयड बीटा बिल्ड से नए बदलावों के संकेत मिले हैं. पब्लिकेशन ने लिखा, "लेटेस्ट वॉट्सऐप बीटा फॉर एंड्रॉयड वर्जन 2.23.11.15 के गूगल प्ले स्टोर पर आए अपडेट से इस बिल्ड में एक बड़ा फीचर दिखा है." शेयर किए गए स्क्रीनशॉट से पता चला है कि वॉट्सऐप पर ऐप सेटिंग्स में नया यूजरनेम मेन्यू जल्द दिख सकता है. रिपोर्ट में कहा गया है यह यूजरनेम चैटिंग ऐप पर पहचान की तरह काम करेगा और इससे जुड़ी सेटिंग्स को प्रोफाइल सेक्शन का हिस्सा बनाया जा सकता है. अभी यहां यूजर्स को उनका नाम, प्रोफाइल फोटो या ऐक्टिव स्टेटस बदलने का विकल्प दिया जाता है. 




फोन नंबर का काम अब खत्म हो जाएगा

बता दें, नया यूजरनेम चुनने के बाद वॉट्सऐप यूजर्स की मोबाइल नंबर पर निर्भरता पूरी तरह खत्म हो जाएगी. केवल कॉन्टैक्ट आइडेंटिफिकेशन के लिए वॉट्सऐप फोन नंबर्स की मदद लेगी लेकिन इसे अन्य के साथ शेयर नहीं किया जाएगा. फोन नंबर के बजाय ऐप पर यूजरनेम दिखाया जाएगा और इस यूजरनेम की मदद से ही किसी के साथ चैटिंग भी शुरू की जा सकेगी. हालांकि, यूजरनेम से जुड़ा सिस्टम वॉट्सऐप पर कैसे काम करेगा, इससे जुड़ी बाकी जानकारी अगले कुछ सप्ताह में सामने आ सकती है. 

 

अधिक खबरें
स्वरा भास्कर बनने वाली है मां, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की कुछ तस्वीरें
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 1:12 AM

कई फिल्मों में काम कर चुकी बॉलीवुड अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने अपनी मां बनाने ही खुशखबरी अपने सोशल हैंडल ट्विटर के जरिये दी है. एक्ट्रेस ने ट्वीट कर अपने पति फहद अहमद के साथ छत पर बैठी हुई और अपनी बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए कुछ तस्वीरें शेयर की है. वहीं, एक्ट्रेस की मां बनने की खबर से फैन्स बेहद ही खुश है और उनको खूब बधाईयां दे रहे हैं. इस खुशखबरी के बाद एक्ट्रेस के परिवार वाले भी उन्हें ढेरों शुभकामनाएं और बधाई दे रहे हैं.

बृजभूषण सिंह के घर पहुंची दिल्ली पुलिस, नौकर, चालक और सुरक्षाकर्मियों से SIT ने की पूछताछ
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 4:45 PM

कुश्ती महासंघ के अध्यक्ष और भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह के घर दिल्ली पुलिस पहुंची. दिल्ली पुलिस ने बृजभूषण सिंह के नौकरों, सुरक्षाकर्मियों और परिवार के कुछ लोगों से पूछताछ की. कई लोगों के फोन भी दिल्ली पुलिस ने जांच करने को ले लिया.

ओडिशा के बालासोर में साढ़े 78 घंटे बाद शुरू हुई रेल सेवा
जून 06, 2023 | 06 Jun 2023 | 2:33 PM

एक्सप्रेस और मालगाड़ी की टक्कर के कारण हिजली-बालासोर के बीच 175 किलोमीटर तक ट्रेन सेवा ठप थी. इससे करीब पांच सौ ट्रेनों का परिचालन प्रभावित हुआ. दो सौ से ज्यादा ट्रेनें अप-डाउन में रद्द हुईं तो कई का रूट बदला गया था

आंदोलन से हटी पहलवान साक्षी मलिक, रेलवे की नौकरी पर लौटेंगी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 3:40 PM

रेसलर साक्षी मलिक ने इस आंदोलन से हटने का फैसला किया है. इस खबर से धरने पर बैठे पहलवानो को बड़ा झटका लगा है. सूत्रों की मानें तो साक्षी मलिक धरने पर से हटने के बाद वापस रेलवे की नौकरी पर लौटने वाली है

राष्ट्रपति-प्रधानमंत्री को त्राहिमाम पत्र: बचा लीजिए एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी
जून 05, 2023 | 05 Jun 2023 | 2:29 PM

एशिया का सबसे बड़ा भारी उद्योग कंपनी हेवी इंजीनियरिंग कॉरपोरेशन लिमिटेड को बचा लीजिए. कंपनी आर्थिक संकट के दौर से गुजर रही है. कर्मचारियों को 16 माह से वेतन नहीं मिला है. एचईसी कंपनी के अफसरों व कर्मियों ने पोस्टकार्ड संदेश अभियान चलाकर राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मार्मिक गुहार लगा रहे हैं.