Thursday, May 9 2024 | Time 05:28 Hrs(IST)
 logo img
NEWS11 स्पेशल


सांसद महेश पोद्दार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर की ये मांग

पारसनाथ-सम्मेद शिखर-गिरिडीह रेल लाइन के लिए आवंटन मिले
सांसद महेश पोद्दार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर की ये मांग
रांची: राज्यसभा सांसद महेश पोद्दार ने रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव को पत्र लिखकर रांची वाया लोहरदगा टोरी लाइन पर ट्रेन संख्या 18613/14 रांची-चोपन-रांची ट्रेन का विस्तार सिंगरौली तक करने का आग्रह किया है. पोद्दार ने पारसनाथ से सम्मेद शिखर (विश्वविख्यात जैन तीर्थस्थल) होकर गिरिडीह तक रेल लाइन के बजट आवंटन का आग्रह भी किया है.

 

उन्होंने रेल मंत्री को लिखे पत्र में कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में शुरू हुई रांची-लोहरदगा-टोरी रेल लाइन शूरू हुई. झारखण्ड, उत्तर प्रदेश एवं मध्य प्रदेश के नागरिकों व विभिन्न नागरिक संगठनों के अनुरोध को देखते हुए पर ट्रेन संख्या 18613/14 रांची-चोपन-रांची ट्रेन का विस्तार सिंगरौली तक करना जरूरी है. रांची-सिंगरौली-रांची ट्रेन वाया लोहरदगा, टोरी, रेनूकूट, सलईबनवा, दूदही, ओबरा डैम अत्यंत उपयोगी एवं तीन राज्यों के एक बड़े भूभाग के यात्रियों को सुविधा देनेवाली और रेलवे के राजस्व में वृद्धि करने वाली साबित होगी. 

उन्होंने सिंगरौली, शक्तिनगर, बैढ़न, रेनूकूट आदि औद्योगिक नगर हैं और इन नगरों के आसपास अनेक छोटे-बड़े व्यावसायिक क्षेत्र और कोयले की बड़ी-बड़ी खदानें हैं. जहां झारखंड, उत्तर प्रदेश और मध्य प्रदेश के नागरिक बड़ी संख्या में रोजी-रोटी और नौकरी के लिए आवागमन करते हैं.

 

बजट आवंटन के अभाव में बाधित है पारसनाथ- सम्मेद शिखर-गिरिडीह रेल लाइन

 

रेल मंत्री को लिखे एक अन्य पत्र में सांसद पोद्दार ने कहा है कि पूर्व मध्य रेलवे के धनबाद डिवीजन अंतर्गत पारसनाथ से सम्मेद शिखर होते हुए गिरिडीह रेल लाइन का भूमिपूजन 2019 में ही हो चुका है. सम्मेद शिखर जैन धर्मावलंबियों का प्रमुख तीर्थस्थल है जहां देश भर से श्रद्धालुओं का आवागमन होता है. धनबाद रेल मण्डल के पारसनाथ रेलवे स्टेशन से गिरिडीह जिले के मधुबन तक करीब 50 किलोमीटर लंबी रेल लाइन बिछाने की परियोजना तैयार है. सभी सर्वेक्षण कार्य भी पूरे किए जा चुके हैं. लेकिन पर्याप्त बजटीय राशि आवंटित नहीं होने के कारण इस दिशा में अब तक कोई कार्रवाई प्रारंभ नहीं हो सकी है. इस परियोजना के माध्यम से मेन लाइन ग्रैन्ड कॉर्ड लाइन से जुड़ जाएगी जिससे उत्तर पूर्व के यात्रियों को भी काफी सुविधा होगी.

 
अधिक खबरें
लोहरदगा सीट पर इस बार होगा त्रिकोणीय मुकाबला, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
मई 02, 2024 | 02 May 2024 | 8:26 AM

लोहरदगा लोकसभा के इस चुनावी दंगल में एनडीए से बीजेपी ने समीर उरांव और इंडिया गठबंधन की तरफ से कांग्रेस ने सुखदेव भगत को अपना प्रत्याशी के रुप में उतारा है. जबकि इस सीट से जेएमएम पार्टी के बागी नेता और बिशुनपुर विधायक चमरा लिंडा ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का निर्णय लिया है. यानी लोहरदगा लोकसभा सीट में इन तीनों प्रत्याशियों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी.

सिंहभूम में गीता कोड़ा और जोबा मांझी में टक्कर, जनता के तराजू में किसका पलड़ा होगा भारी ?
अप्रैल 29, 2024 | 29 Apr 2024 | 9:13 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के छठे चरण के मतदान के साथ ही झारखंड में चार चरणों में चुनाव शुरू हो जाएगा. पहले चरण में 13 मई को वोटिंग होगी जिसमें सिंहभूम सहित चार लोकसभा सीटों में मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे. इस दिन सिंहभूम के चुनावी दंगल में एनडीए और इंडिया गठबंधन के प्रत्याशी के बीच महाटक्कर होगी. बता दें, एनडीए की तरफ से गीता कोड़ा जबकि इंडिया गठबंधन की तरफ से जेएमएम प्रत्याशी जोबा मांझी चुनावी दंगल में उतरी है. हालांकि इस लोकसभा सीट में चुनाव के दौरान जनता का तराजू किसके पलड़े में भारी होगा यह तो परिणाम के घोषित होने के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

कई जांच एजेंसियों के रडार पर झारखंड का नया जमीन माफिया विक्की जायसवाल, जिला बदर की तैयारी में प्रशासन
अप्रैल 11, 2024 | 11 Apr 2024 | 1:29 PM

आपराधिक गतिविधियों में संलिप्त लोगों पर जिला प्रशासन और रांची पुलिस की कड़ी नजर है. आपराधिक गतिविधियों और दागी व्यक्तियों के नामों की लिस्ट में विक्की जायसवाल का नाम भी है जो राजधानी रांची में नया डॉन बन चुका है.

महुआ के 'फूलों की खुशबू' से गरीबों के जीवन में आ रही 'खुशहाली'
अप्रैल 08, 2024 | 08 Apr 2024 | 1:56 AM

हजारीबाग में मार्च महीने के अंतिम सप्ताह में जंगलों में महुआ के फूल गिरने लगते हैं. इन्हें इकट्ठा करने के लिए लोग मार्च से मई महीने में करीब 15 दिनों तक जंगल जाते हैं. इस दौरान महुआ के फूलों को चुनने के लिए पेड़ के नीचे की जमीन को साफ करने के लिए सूखे पत्तों में आग लगा दी जाती है.