न्यज11 भारत
रांची/डेस्क: आयकर विभाग की टीम ने ओडिशा और झारखंड में बौध डिस्टिलरीज प्राइवेट लिमिटेड पर छापेमारी की है. साथ ही कंपनी से जुड़े परिसरों से भारी मात्रा में करेंसी नोट बरामद की है. राज्यसभा सांसद धीरज साहू से संबंधित कंपनी के ठिकानों पर IT विभाग की टीम ने छापेमारी करते हुए डेढ़ सौ करोड़ रूपए से अधिक नकदी जब्त की है.
नोट गिनती करने वाला मशीन काम करना किया बंद
आईटी विभाग के अधिकारियों के मुताबिक, ओडिशा के बोलांगीर और संबलपुर और झारखंड के राजधानी रांची समेत लोहरदगा में तलाशी ली जा रही है. रिपोर्ट्स के अनुसार, कल यानी 6 दिसंबर तक करीब 50 करोड़ रुपये तक के नोटों की गिनती पूरी हो गई थी. मगर नोटों की संख्या काफी अधिक होने की वजह से मशीनों ने ही काम करना बंद कर दिया.
आईटी विभाग टीम की तफ्तीश अब भी जारी
बताया जा रहा है कि इसी तरह से जब नोटों की गिनती की जाएगी तो तकरीबन डेढ़ सौ करोड़ से ऊपर तक पैसों की बरामदगी की बात कही जा रही है फिलहाल छापेमारा कर रही आयकर विभाग की टीम कोशिश कर रही है कि अलग-अलग जगहों पर जो टीमें हैं उनसे जानकारी हासिल करने के बाद नोटों के गिनती पूरी की जा सकें. क्योंकि पिछले दिनों इनकम टैक्स के जो अधिकारियों को जानकारी मिल रही थी कि जो चीजें बताई जा रही है उनसे अलग चीजों को दिखाया गया है. कहा जा रहा है इन्ही चीजों की शिकायत मिलने के बाद झारखंड, ओडिशा सहित कई ठिकानों पर एक साथ आईटी विभाग की टीम (केंद्रीय एजेंसी) यह कार्रवाई कर रही है और करोड़ों रूपए की बरामदगी की है वहीं टीम की तरफ से पूरे मामले में तफ्तीश अब भी जारी हैं.