Wednesday, Jun 7 2023 | Time 23:34 Hrs(IST)
 logo img
" "; ";
  • ईडी ने सेना के जमीन से जुड़े मामले में अमित अग्रवाल को किया गिरफ्तार
  • गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
  • मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
  • लड़के का सांवला रंग देख दुल्हन ने शादी से किया इंकार, चौंक गए घराती-बराती
  • लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
  • शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
  • झारखंड में अल्पसंख्यकों की अनदेखी, विधायक इरफान अंसारी ने खोला मोर्चा
  • ट्रैफिक अपडेटः अपर बाजार में फिर से लागू होगा वन वे सिस्टम
  • स्कूटी सवार 5 अपराधियों ने मछली व्यवसायी से की लूटपाट, CCTV फुटेज खंगाल रही पुलिस
  • वंदे भारत एक्सप्रेस का पटना से रांची ट्रायल जल्द, पीएम मोदी करेंगे शुभारंभ
  • रांची में हो रहे फ्लाईओवर निर्माण कार्य का जायजा लेने पहुंचे DC और जिला प्रशासन
  • 'मत काटो पेड़' दर्जनों महिलाओं ने पेड़ों से चिपककर जताया विरोध
  • स्वरा भास्कर बनने वाली है मां, पति संग बेबी बंप फ्लॉन्ट करते हुए शेयर की कुछ तस्वीरें
  • धनबादः कुसुंडा तालाब में तैरता मिला 50 साल के व्यक्ति का शव, इलाके में सनसनी
  • सरकारी डॉक्टर बन गया भगवान: सीपीआर से मृत घोषित बच्चे में फूंक दी जान
झारखंड


उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे

उमेश पाल मामले में अतीक अहमद को उम्रकैद, वकीलों ने लगाए 'अतीक को फांसी दो' के नारे

न्यूज11 भारत


रांची:  उमेश पाल अपहरण मामले में प्रयागराज की MP-MLA कोर्ट ने माफिया अतीक अहमद समेत 3 को दोषी करार दे दिया है. बता दें  17 साल पुराने मामले में आखिर न्यायपालिका ने अतीक को उमेश का मुजरिम माना.और कोर्ट ने अतीक को उम्र कैद की सजा सुनाई है. बता दें अतीक अहमद और उमेश पाल के बीच दुश्मनी  25 जनवरी, 2005 में बसपा विधायक राजू पाल के मर्डर के साथ हुई थी.

 

राजू पाल के मर्डर का एकमात्र चश्मदीद गवाह उमेश पाल था. इसी बात को लेकर अतीक अहमद ने उमेश को कई बार फोन कर बयान न देने और केस से हटने की चेतावनी दी थी. यहां तक कि अतीक ने उमेश को ऐसा न करने पर जान से मारने की भी धमकी दी थी. इन धमकियों से उमेंश नहीं माना तो 28 फरवरी, 2006 को उसका अपहरण करा लिया.

 

इस दौरान उसे रात भर मारा गया. बिजली के शॉक दिए गए. मनमाफिक गवाही देने के लिए अतीक ने उसे अमानवीय तरीको से टार्चर किया. साथ ही पूरे परिवार को खत्म करने की धमकी भी दी. इस अपहरण और मारपीट से डरे उमेश ने 1 मार्च, 2006 को कोर्ट में अतीक के पक्ष में गवाही दी. उस समय सपा की सरकार थी.

 

उमेश अपनी और परिवार की जान की रक्षा के लिए सालभर चुप रहा. इसके बाद साल 2007 में  यूपी विधानसभा चुनाव हुए और सपा को करारी हार का सामना करना पड़ा. मायावती की नेतृत्व वाली बसपा की पूर्ण बहुमत से सरकार बनी. अपने नेता राजू पाल की हत्या का मामला उठाते हुए अतीक के खिलाफ मायावती ने कार्रवाई की. इसी बाबत चकिया स्थित उसका दफ्तर तुड़वा दिया. इसी दौरान माया सरकार ने उमेश पाल को लखनऊ बुलवाया और इस केस को पुन: खुलवाने की हिम्मत दी.

 


 

इसके बाद उमेश पाल ने एक साल बाद 5 जुलाई, 2007 में अतीक अहमद उसके भाई अशरफ समेत 10 के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराई. बता दें पिछले 17 साल से केस की पैरवी कर रहे थे उमेश. वहीं उमेश पाल की तहरीर पर धूमनगंज थाने में धारा 147/148/149/364A/323/341/342/504/506/34/120 B and 7 Criminal law Amendment Act के तहत अपहरण का मामला दर्ज हुआ था.  इसी केस की 17 साल से उमेश पाल बिना डरे पैरवी कर रहे थे. उमेश पाल ने ठान लिया था अतीक अहमद और अशरफ ने जिस तरह उसको मारा-पीटा और उसके साथ गलत व्यवहार किया था. उसके बदले सजा दिलवाकर लेगा. यही कारण रहा कि यही कारण है कि उमेश पाल हर तारीख पर अपने मुकदमे की पैरवी के लिए स्वयं आते थे.

 

इस मामले में अतीक  की ओर से कई बार उसे धमकी भी दी गयी.उमेंश को केस वापस लेने को कहा गया पर उमेश ने बिना डरे पैरवी करना नहीं छोड़ा. अब जब 28 मार्च को इस 17 साल की लंबी कानूनी लड़ाई लड़ने के बाद फैसला आ रहा है, उससे ठीक 32 दिन पहले 24 फरवरी को उमेश पाल की दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर दी गई. वो भी उस वक्त जब उमेश पाल अपहरण केस की सुनवाई के बाद घर लौट रहे थे. बता दें इस हत्याकांड का आरोप भी अतीक, अशरफ समेत उसके पूरे कुनबे पर लगा है.

 

वहीं इस मामले में अधिवक्ताओं का कहना है कि उमेश पाल हत्याकांड में अपहरण करने वालों पर ही हत्या का भी आरोप लग गया है. ऐसी स्थिती में भारतीय संविधान की धारा 364A में फांसी की सजा का प्रावधान भी है. इसके अलावा इस केस में वादी उमेश पाल की हत्या भी हो चुकी है और हत्या का आरोप भी अपहरण कराने वालों पर ही है.  ऐसे में अपराध और गंभीर हो जाता है.बता दें उमेश पाल इस केस में जीवित रहते उमेश पाल ने अपनी गवाही पूरी कर ली थी.

 

मालूम हो कि उमेश पाल अपहरण केस में मंगलवार को MP-MLA कोर्ट द्वारा अतीक को दोषी करार दिए जाने के बाद  STF अतीक और अशरफ को उमेश पाल मर्डर केस में 14 दिन की कस्टडी रिमांड पर ले सकती है. वहीं बता दें दोनों आरोपियों से गहन पूछताछ की भी तैयारी है. इस प्रक्रिया में कुछ दिन लग सकता है.वहीं उमेश पाल हत्याकांड में फैसला आने के बाद राजू पाल हत्याकांड पर फैसला आने की उम्मीद है. बता दें CBI की स्पेशल कोर्ट में यह मामला चल रहा है. 

 

इस मामले में भी फैसला आना बाकी है. वहीं दूसरी ओर उमेश पाल हत्याकांड के बाद राज्य सरकार अतीक के खिलाफ दर्ज मुकदमों की पैरवी तेजी से कर रही है. बता दें  इस केस में 11 लोग आरोपी थे, इसमें एक की मौत हो चुकी है. वहीं उमेश पाल मामले में कोर्ट ने अतीक के आपराधिक साम्राज्य के अंत पर मुहर लगा दी. कोर्ट ने अतीक अहमद और उसके वकील को दोषी पाया .

 

अतीक को इस केस में उम्रकैद की सजा सुनाई गयी है. बता दे अतीक पर 119 मुकदमे है जिसमें से यह पहली सजा है. वहीं अतीक के भाई अशरफ अहमद पर भी 52 मुकदमे थे.  बता दें इस केस में दो आरोपी आशिक और एजाज अख्तर कोर्ट में पेश नहीं हुए, उनके खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया गया है. उमेश के मामले में अशरफ को कोर्ट ने बरी कर दिया है. वहीं अतीक का शूटर फरहान और दिनेश पासी को भी दोषी पाया गया. मालूम हो कि कोर्ट ने धारा 120बी, 364 ए की संगीन धाराओं के तहत इन्हें दोषी पाया है. इस मामले की सुनवाई कर रहे जस्टिस डॉक्टर दिनेश चंद्र शुक्ला ने कोर्ट में यह फैसला सुनाया.

 

उन्होंने अतीक अहमद और अन्य आरोपियों को दोषी करार दिया है. इसके साथ ही  उमेश पाल अपहरण मामले में आरोपी माफिया अतीक का गुर्गा आबिद प्रधान और दिनेश पासी कोर्ट पहुंचे. इसी के साथ माफिया अतीक, अशरफ और फरहान भी कोर्ट पहुंचे. बताया गया है कि कोर्ट में मिलते ही अतीक और अशरफ फूट फूट कर रोए.

 

वहीं इन अपराधियों को 364 ए के तहत दोषी पाया गया. इधर दोषी पाए जाने के बाद बचाव पक्ष और अभियोजन पक्ष ने सजा को लेकर अपनी अपनी दलील रखी. बताते चलें कि माफिया अतीक अहमद को चार साल पहले देवरिया जेल से गुजरात की साबरमती जेल ले जाया गया था. परंतु उमेश पाल के केस में सजा सुनाए जाने के दिन उसे वापस लाया गया. 

 

अधिक खबरें
गुमला में संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 7:56 PM

संत जेवियर्स स्कूल के प्रिंसिपल की गाड़ी ने 8 लोगों को रौंदा है. इस दुर्घटना में 4 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है

मानसून से पहले राज्य के सभी शहरों की नाले-नालियों की अभियान चलाकर होगी सफाई
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:28 PM

राज्य के नगर विकास एवं आवास विभाग के सचिव विनय कुमार चौबे ने सभी नगर निकायों को निर्देश दिया है कि अगले 10 दिनों में नाले-नालियों की तलहटी से सफाई कराई जाए. चौबे ने कहा कि बरसात शुरू होने वाली है. नाले-नालियां जाम ना हो.

लव-जिहाद: धर्म परिवर्तन के लिए मॉडल पर बनाया जा रहा था दबाव
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 6:09 PM

लव जिहाद की शिकार मॉडल मानवी राज का बुधवार को रिम्स में मेडिकल हुआ. इसके बाद कोरोना टेस्ट किया गया. मॉडल का अब कोर्ट में 164 का बयान दर्ज होगा. यश मॉडल्स कोचिंग संचालक तनवीर अख्तर पर मॉडल ने ब्लैकमेलिंग, धर्म परिवर्तन के लिए दबाव बनाने सहित कई आरोप लगाए हैं.

गढ़वा में बस अनियंत्रित होकर सड़क पर पलटी, नशे में धुत था ड्राईवर
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 5:53 AM

झारखंड के गढ़वा जिले में एक भीषण सड़क हादसा हुआ है. यह सड़क हादसा जिले के कांडी मुख्य पथ पर हुआ है. बुधवार की अहले सुबह सिंगरा यात्री बस अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलट गयी

शिकंजे में घूसखोर: रंगे हाथ पकड़ा गया महिला थाना का ASI सत्येंद्र पासवान
जून 07, 2023 | 07 Jun 2023 | 4:39 PM

धनबाद में ACB की टीम ने महिला थाना के ASI सत्येंद्र पासवान को घूस लेते रंगे हाथों पकड़ लिया है. दरअसल यह मामला बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के बिराजपुर मधुगोड़ा का है. जहां एएसआई सत्येंद्र पासवान ने केस मैनेज करने के एवज में सुधीर साव नाम के शख्स से घूस की मांग की थी,