न्यूज11 भारत
रांचीः भारतीय रंगमंच के प्रसिद्ध व्यक्तित्व वाले महान नाटककार, अभिनेता, निर्देशक, इतिहासकार इप्टा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रणबीर सिंह का निधन हो गया. उनके निधन पर झारखंड इप्टा के महासचिव उपेंद्र मिश्रा ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि ''आप बराबर याद आते रहेंगे, विनम्र श्रद्धांजलि के साथ रंगमंच को समर्पित नाटककार रणबीर सिंह को झारखंड इप्टा सलाम करती हैं.'' बता दें, 1986 में हैदराबाद में आयोजित राष्ट्रीय महाधिवेशन के दौरान वे इप्टा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए. 2012 में एके हंगल के निधन के बाद उन्होंने राष्ट्रीय अध्यक्ष का पदभार संभाला. उनके नेतृत्व में इप्टा निरंतर आगे बढ़ती रही.
बॉलवुड की सुपरहिट फिल्म 'शोले' में किया काम
आपको बता दें, रणबीर सिंह 93 वर्ष के थे. उनका जन्म सात जुलाई 1929 को जयपुर में हुआ था. कॉलेज की प्राथमिक शिक्षा प्राप्त करने के बाद वे साल 1944 में उच्च की पढ़ाई के लिए कैंब्रिज विश्वविद्यालय चले गए थे. जिसके बाद साल 1949 में भारत लौटकर वे फिल्मों में अभिनय करने मुंबई गए. उन्होंने बीआर चोपड़ा की फिल्म 'शोले' और 'चांदनी चौक' फिल्म में शेखर और मीना कुमारी के साथ अभिनय भी किया है. इसके अलावे उन्होंने कई नाटकों का निर्देशन करते हुए अभिनय किया और उन्होंने अपने पूरे जीवन को संस्कृतिकर्म के प्रति समर्पित कर दिया था. कई टीवी धारावाहिकों में भी उन्होंने अभिनय किया. उनके द्वारा लिखे गए कई नाटक प्रमुख है जिसमें- 'सराय की मालकिन', 'है मेरा दिल', 'मुखौटो की जिंदगी' सहित कई अन्य है. विश्व रंगमंच का अध्ययन करने और अभिनय एवं निर्देशन पर व्याख्यान देने के लिए उन्होंने यूके, रूस, जर्मनी, फ्रांस, चेकोस्लोवाकिया के कई समारोहों में भाग भी लिया.