Saturday, Apr 27 2024 | Time 22:30 Hrs(IST)
 logo img
  • रांची में अब नशा के सौदागरों की खैर नहीं, पुलिस जारी की Whatsapp नंबर
  • लोस चुनाव के मद्देनजर जलडेगा प्रखंड का सिमडेगा डीसी एसपी ने किया दौरा
  • लोकसभा चुनाव में 95 लाख है अधिकतम खर्च की सीमा, अधिक खर्च करने पर मुश्किल में पड़ेंगे उम्मीदवार
  • शनिवार दोपहर को ऑफिसर्स क्लब कैंपस में लगी आग
  • कल्पना सोरेन को गांडेय से विधायक फिर सीएम बनाने का प्रयास करेंगी JMM: विकास प्रीतम
  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
  • लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
  • लोकसभा चुनाव के बीच जमानत नहीं मिली तो वोट नहीं दे सकेंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन
  • लोकसभा चुनाव के बीच जमानत नहीं मिली तो वोट नहीं दे सकेंगे पूर्व CM हेमंत सोरेन
  • जीटी रोड पर पार्सल वाहन में लगी आग, लाखों का सामान जलकर राख
  • हजारीबाग में इंडिया गठबंधन समर्थित दलों के पदाधिकारियों की हुई बैठक
  • घरेलू हिंसा की शिकार महिला को कोर्ट ने दिया प्रोटेक्शन का आदेश
  • पूर्व मंत्री व नेता प्रतिपक्ष अमर कुमार बाउरी ने चलाया जनसंपर्क अभियान, साथ ही नुक्कड़ सभा को किया संबोधित।
  • बसिया प्रखंड में राहुल गांधी के आगमन को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने किया बसिया का दौरा
  • स्कॉर्पियो के धक्के से बाइक चालक जख्मी, रेफर
झारखंड


पशुपालन में अग्रणी बनेगा झारखण्ड: मनीष रंजन

योजनाओं के लाभ से पशुपालकों को करें लाभान्वित,बनायें आत्मनिर्भर
पशुपालन में अग्रणी बनेगा झारखण्ड: मनीष रंजन
रांची: राज्य सरकार द्वारा ग्रामीण पशुपालकों की आर्थिक स्थिति में सुधार करने तथा ग्रामीण स्तर पर युवाओं को स्व-नियोजित कर आत्मनिर्भर बनाने एवं उनके पलायन को रोकने के उद्देश्य से पशुधन विकास के लिए कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, मनरेगा, जेएसएलपीएस तथा कल्याण विभाग द्वारा कई प्रकार की लाभुकोन्मुखी योजनाओं का क्रियान्वयन किया जा रहा है. इस पृष्ठभूमि में मुख्यमंत्री पशुधन योजना  सफल क्रियान्वयन को लेकर सचिव ग्रामीण विकास विभाग  मनीष रंजन की अध्यक्षता में राज्यस्तरीय कमिटी की बैठक संपन्न हुई.

 

बैठक में सचिव ग्रामीण विकास विभाग मनीष रंजन  ने ज़िलों में पशुधन योजना के तहत सरकार की ओर से मिले लक्ष्य एवं लाभुको के चयन के बारे में  पदाधिकारी से जानकारी ली एवं  निर्देश दिया  कि सरकार के द्वारा निर्धारित लक्ष्य के अनरूप ससमय लाभुकों  का चयन करना सुनिश्चित करें.सचिव, ग्रामीण विकास विभाग द्वारा सभी प्रतिभागियों का स्वागत करते हुए मनरेगा एवं कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के साथ अभिसरण से मुख्यमंत्री पशुधन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु चर्चा की गई.

 

चर्चा के दौरान निम्न निर्णय लिए गए:

 

1.कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के सचिव द्वारा बताया गया कि मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत निर्धारित लक्ष्य के विरुद्ध लाभूकों की अंतिम सूची तैयार कर सभी जिलों को संसूचित की जा चुकी है. संसूचित लक्ष्य एवं चिन्हित लाभुकों के लिए अभिसरण के तहत मनरेगा योजना से विभिन्न शेड का निर्माण कराया जाएगा.

 

कोटिवार लक्ष्य निम्न है: 

 

शेड का प्रकार आकार पशु/ कुक्कुट की संख्या लक्ष्य अनुमानित प्राक्कलित राशि प्रति इकाई

1 शूकर शेड मुख्यमंत्री पशुधन योजना के तहत चिन्हित लाभुकों के लिए ही स्वीकृत कर क्रियान्वित करने का निर्णय लिया गया.

2. विभिन्न योजनाओं का मॉडल प्राक्कलन तैयार करने के लिए निदेशक, गव्य विकास निदेशालय की अध्यक्षता में 6 सदस्यीय कमिटी बनाया गया. उक्त कमिटी के द्वारा दिनांक 30.11.2021 तक विभिन्न योजनाओं का विस्तृत मॉडल प्राक्कलन उपलब्ध कराएंगे. प्राक्कलन तैयार करने के दौरान शेड की Durability का ध्यान रखेंगे.

4. उक्त कमिटी में निदेशक, गव्य विकास निदेशालय के अतिरिक्त अन्य 5 सदस्य कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के भेड़पालन पदाधिकारी, गव्य तकनीकी पदाधिकारी, तथा मनरेगा के सहायक अभियंता(राज्य मनरेगा कोषांग), सहायक अभियंता (नामकुम एवं कांके प्रखण्ड, जिला राँची) रहेंगे.

5. मुख्यमंत्री पशुधन योजना के सफल क्रियान्वयन हेतु सचिव, ग्रामीण विकास विभाग एवं सचिव, कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग के स्तर से संयुक्त हस्ताक्षरित दिशा-निर्देश निर्गत किया जाएगा.

 

आत्मनिर्भरता हेतु योजनाओं का हुआ समायोजन

 

झारखण्ड की विषम भौगोलिक स्थिति और गांव में स्वंय के रोजगार के अभाव की वजह से पलायन समस्या रही है. दूसरी ओर, कोरोना संक्रमण काल में लाखों की संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने गांव लौटे, जिन्हें रोजगार देना सरकार के लिए चुनौती थी. मुख्यमंत्री की पहल पर गांव में ही स्वयं का रोजगार देने की पहल की गई, जिसका उद्देश्य है राज्य में दूध, मांस एवं अंडा के उत्पादन में वृद्धि लाकर राज्य को आत्मनिर्भर बनाना. ग्रामीण क्षेत्र में पशुपालन के माध्यम से स्वरोजगार तथा अतिरिक्त घरेलु आमदनी का सृजन और  ग्रामीण पशुपालकों की आय में वृद्धि करना है. इसके लिये विभिन्न विभागों द्वारा पशुधन विकास से संबंधित समान प्रकृति की योजनाओं को एक पटल पर क्रियान्वित करने के लिये पशुपालन प्रभाग, कल्याण विभाग एवं ग्रामीण विकास विभाग अंतर्गत पूर्व से संचालित योजनाओं को समायोजित करते हुए मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना का संचालन शुरू किया गया. 

 

इन योजनाओं का मिल रहा है लाभ

 

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत पशुपालन क्षेत्र में बकरा विकास योजना, शुकर विकास योजना, बैकयार्ड लेयर कुकुट योजना, बॉयलर कुकुट पालन योजना, बत्तख चूजा वितरण योजना एवं गव्य विकास क्षेत्र में दो दुधारू गाय का वितरण, कामधेनु डेयरी फार्मिंग अंतर्गत मिनी डेयरी के तहत 5 से 10 गाय वितरण की योजना, हस्त एवं विद्युत चलित चैफ कटर का वितरण, प्रगतिशील डेयरी कृषकों को सहायता, तकनीकी इनपुट सामग्रियों का वितरण के तहत लाभुकों को लाभान्वित किया जा रहा है.  

 

क्या मिलेगा लाभ:

 

मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के अंतर्गत राज्य के सभी किसानों को बकरी, सूकर, मुर्गा-मुर्गी, बतख सहित दुधारु गाय खरीदने के लिए 100% तक अनुदान का लाभ दिया जाएगा. साथ ही उक्त योजना के तहत पशु-पक्षी के लिए शेड निर्माण में सहायता तथा सस्ते दर पर पशु आहार उपलब्ध कराने का प्रावधान है.

 

कैसे मिलेगा लाभ:

 

सरकार द्वारा मुख्यमंत्री पशुधन विकास योजना के तहत लाभ प्राप्त करने हेतु किसानों से अपने नजदीकी प्रखंड कार्यालय में जाकर योजना के संबंध में आवश्यक जानकारी प्राप्त करने अपील की गई है. उक्त योजना के तहत प्रथम संबंधित ग्राम के ग्राम सभा द्वारा लाभुकों के नाम की अनुशंसा की जाएगी. तत्पश्चात् उपायुक्त, खूंटी की अध्यक्षता में गठित  जिला स्तरीय समिति द्वारा लाभुकों का चयन किया जाएगा.

इस बैठक में सचिव,कृषि, पशुपालन एवं सहकारिता विभाग अबू बकर सिद्दीकी ,मनरेगा आयुक्त राजेश्वरी बी एवं अन्य मौजूद थे.

 

अधिक खबरें
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर झारखंड आएंगे राहुल गांधी !
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 7:56 PM

लोकसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और नेता राहुल गांधी झारखंड आएंगे. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 3 या 5 मई को वे झारखंड आ सकते हैं.

रांची में News11 Bharat के कैमरे में कैद हुईं बालू के काले खेल से पैसा लेते इटकी थाना प्रभारी की Exclusive तस्वीरें
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 6:53 AM

राजधानी रांची के इटकी में बालू का काला खेल धड़ल्ले से खुलेआम चल रहा है, जिसका वीडियो न्यूज11 भारत के कैमरे में कैद हो गई है. दरअसल रांची के ग्रामीण इलाकों में बड़े-बड़े हाइवा से बालू का अवैध कारोबार चल रहा है.

लोकसभा चुनाव के लिए JMM ने जारी की 40 स्टार प्रचारकों की लिस्ट
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 5:36 AM

लोकसभा चुनाव 2024 के मद्देनजर JMM (झारखंड मुक्ति मोर्चा) ने अपने स्टार प्रचारकों की सूची जारी कर दी है. जिसमें पार्टी के 40 नेताओं को जगह दी गई है. पार्टी के मुख्य चुनाव प्रचारक पार्टी अध्यक्ष शिबू सोरेन है वे झारखंड सहित ओडिशा, बिहार, पश्चिम बंगाल और असम राज्य के लोकसभा क्षेत्र में चुनाव प्रचार अभियान का नेतृत्व करेंगे.

पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी ने छोड़ा कांग्रेस का दामन
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 3:13 AM

रांची के पूर्व सांसद और दिग्गज नेता राम टहल चौधरी प्रेस कॉन्फ्रेस कर कांग्रेस पार्टी छोड़ने का ऐलान किया. उन्होंने कहा कि मैं कांग्रेस पार्टी से अपनी सदस्यता वापस लेता है.

बिजली की आंख मिचौली शुरू, गर्मी की रात में राहत की उम्मीद नहीं
अप्रैल 27, 2024 | 27 Apr 2024 | 4:04 AM

भीषण गर्मी की मार के बीच अब राजधानी रांची में बिजली ने आंख मिचौली खेलनी शुरू कर दी है. बता दें, शहर के बड़े इलाके में बिजली संकट शुरू हो चुकी है. जिसके बाद अब गर्मी से बचने के लिए लोगों के पास कोई उपाय नहीं है.