Sunday, May 5 2024 | Time 05:00 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


राज्य के सभी जिलों के लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन में करायें सुधारः मनरेगा आयुक्त

सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में प्राप्त मामलों पर कार्यवाही नहीं होने पर व्यक्त की नाराजगी
राज्य के सभी जिलों के लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन में करायें सुधारः मनरेगा आयुक्त
रांची: आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के तहत मनरेगा की योजनाओं को गति दी जायेगी. इसकी कार्ययोजना तैयार कर ली गई है.आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के निर्धारित कैलेंडर के अनुसार कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा और प्रत्येक इवेंट का प्रत्येक प्रखंड से सक्सेस स्टोरी, वीडियो एवं फोटोग्राफ विभाग को उपलब्ध कराना होगा. उक्त निदेश मनरेगा आयुक्त  राजेश्वरी बी ने दी. वे आज वीडियो कांफ्रेंसिंग कर जिले के परियोजना पदाधिकारियों को निदेश दे रहीं थीं.

शत प्रतिशत सफल ट्रांजेक्शन करने का निदेश 

मनरेगा आयुक्त श्रीमती राजेश्वरी बी ने मनरेगा अंतर्गत पलामू प्रमंडल के लातेहार जिले के 1386 लंबित रिजेक्टेड ट्रांजेक्शन (Rejected Transaction) में सुधार करते हुए शत प्रतिशत सफल ट्रांजेक्शन (Successful Transaction) सुनिश्चित करने का निदेश दिया.साथ ही उन्होंने एरिया ऑफिसर ऐप  (Area Officer App) के माध्यम से सभी प्रखंड विकास पदाधिकारी, प्रखंड कार्यक्रम पदाधिकारी, सहायक अभियंता एवं कनीय अभियंता को 50-50 चालू योजनाओं का प्रतिमाह निरीक्षण करने एवं उसका प्रतिवेदन ऐप पर अपलोड करने का सख्त निदेश दिया. उन्होंने सभी ग्राम पंचायतों में मेठ के माध्यम से मस्टर रोल में निहित मजदूरों की उपस्थिति NMMS App  के माध्यम से Capture करते हुए अपलोड करने का भी निदेश दिया. 

सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में प्राप्त मामलों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी 

मनरेगा आयुक्त ने सामाजिक अंकेक्षण के क्रम में प्राप्त मामलों पर कार्यवाही नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की. साथ ही निर्णायक मंडली द्वारा  लिए गए निर्णय के अनुसार राशि की वसूली करते हुए ATR MGNREGA SOFT पर अपलोड करने का सख्त निदेश दिया.उन्होंने कहा कि मनरेगा के माध्यम से आम नागरिकों को रोजगार उपलब्ध कराने की दिशा में बेहतर कार्य किया जा रहा है.इसके तहत ग्रामीण परिवारों को निश्चित रोजगार उपलब्ध कराकर, उन्हें मुख्यधारा में शामिल किया जा रहा है. जिससे उनकी आमदनी बढ़े और उनके क्षेत्र का सतत विकास हो सके. इसलिए सभी को इस दिशा में बेहतर कार्य करने की आवश्यकता है और जो लोग बेहतर कार्य कर रहे हैं, उन्हें प्रोत्साहित भी करना है.

 


 
अधिक खबरें
पत्नी की पीट-पीटकर हत्या के बाद शव को किया आग के हवाले, आरोपी पति गिरफ्तार
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 9:55 AM

लातेहार जिले के गारू थाना क्षेत्र के कबरी कोटाम गांव के रहने वाले राजू यादव ने अपनी पत्नी की पीट-पीटकर हत्या कर दी. जिसके बाद साक्ष्य को मिटाने के लिए उसके शव को आग के हवाले कर दिया. गुमला के बिशनपुर थाना क्षेत्र के करचा जंगल से महिला का आधा जला हुआ शव बरामद किया गया.

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा पर JMM ने की कार्रवाई
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 8:02 AM

खूंटी लोकसभा सीट के निर्दलीय प्रत्याशी बसंत लोंगा को जेएमएम ने पार्टी से 06 वर्ष के लिए निष्कासित कर दिया है.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को बगोदर में करेंगे जनसभा !
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 7:28 AM

हाल ही में झारखंड दौरे से लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दोबारा राज्य के दौरे पर आ सकते हैं. पीएम मोदी की जनसभा 12 मई को बगोदर विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित है. बगोदर कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में आता है. प्रधानमंत्री यहां से कोडरमा, गिरिडीह और हजारीबाग लोकसभा क्षेत्र के लिए भाजपा उम्मीदवारों के पक्ष में प्रचार करेंगे.

JPSC मेन्स की तैयारी में अपनाएं यह टिप्स, सौ प्रतिशत मिलेगी सफलता
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 6:02 AM

बीते 29 अप्रैल को देर रात झारखंड लोक सेवा आयोग( JPSC) ने झारखंड संयुक्त सिविल सेवा प्रारंभिक परीक्षा-2023 का रिजल्ट घोषित कर दिया था. इस एग्जाम में 7,011 अभ्यर्थी सफल हुए है.

JPSC परीक्षा में गड़बड़ी मामले में CBI ने 12 वर्षों बाद 37 लोगों को बनाया आरोपी
मई 04, 2024 | 04 May 2024 | 2:34 AM

लंबे समय के बाद 12 साल पुरानी जेपीएससी परीक्षा में गड़बड़ी मामले में सीबीआई ने CBI के न्यायाधीश पीके शर्मा की कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया. केस नंबर RC 5/2012 AHDR में CBI की विशेष अदालत में आरोप पत्र दाखिल किया गया. मामले में सीबीआई ने 37 लोगों को आरोपी बनाया है.