Sunday, Dec 14 2025 | Time 16:14 Hrs(IST)
शिक्षा-जगत


Jac board Result 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हर अपडेट

10वीं में 95.38% और 12वीं सांइस में 81.45 प्रतिशत स्टूडेंट्स सफल
Jac board Result 2023: झारखंड बोर्ड 10वीं और 12वीं साइंस स्ट्रीम के नतीजे जारी, यहां पढ़ें हर अपडेट
न्यूज11 भारत

रांची: जैक बोर्ड ने 10वीं और 12वीं साइंस का परीक्षा परिणाम आज मंगलवार को जारी कर दिया गया है. रिजल्ट जारी होते ही लाखों स्टूडेंट्स का इंतजार खत्म हुआ. स्कूली शिक्षा और साक्षरता विभाग के सचिव के रवि कुमार और जैक के अध्यक्ष डॉ अनिल कुमार महतो ने रिजल्ट जारी किया. कॉमर्स और आटर्स का रिजल्ट बाद में घोषित किया जाएगा. 

 

बता दें, 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 14 मार्च से शुरू हुई थी और 5 अप्रैल तक चली थी. 10वीं के लिए 1250 परीक्षा केंद्र और इंटरमीडिएट साइंस के लिए 450 परीक्षा केंद्र बनाए गये थे. जिसमें इंटर साइंस में 7 लाख बच्चों ने और मैट्रिक में 5 लाख बच्चों ने परीक्षा दी थी. मैट्रिक में 95.38 परसेंट छात्र पास हैं जबकि 66.23 परसेंट फर्स्ट डिवीज, 30.05 सेकंड डिवीजन और 02.72 परसेंट थर्ड डिवीजन है. वहीं, इंटर साइंस में 81.45 परसेंट छात्र पास है, 90.69 परसेंट फर्स्ट डिवीजन, 9.37 परसेंट सेकंड डिविजन और 0.02 परसेंट थर्ड डिवीजन हैं.

 


दिव्या कुमारी बनी साइंस की टॉपर 

बता दें, रामगढ़ की दिव्या कुमारी 479 अंक से साइंस की टॉपर बनी है. रांची से खुशी कुमारी ने दूसरा और रांची से प्रियंका घोष ने तीसरा, हजारीबाग का पवन कुमार राणा ने चौथा और बेबी कुमारी ने पांचवा स्थान हासिल किया है.

 


श्रेया सोनगिरी 10वीं बोर्ड की टॉपर रही  

वहीं, 490 अंक से जमशेदपुर की श्रेया सोनगिरी मैट्रिक की परीक्षा में टॉपर बनी. इसके अलावा सॉरव कुमार पॉल ने दूसरा, दीक्षा भारती ने तीसरा, दीप मित्रा ने चौथा और मनीष सिंह ने पांचवा स्थान हासिल किया है.

 




इस बार से जैक में एक नया बदलाव हुआ है. इस बार हर स्कूल से पहले 10 स्थान पर रहने वाले टॉपर्स को भी सम्मानित किया जाएगा. इसके लिए निर्देश जारी किए गए हैं. राज्य में जो टॉपर आएंगे उन्हें स्टेट लेवल पर पुरस्कार दिए जाएंगे और जो स्कूल लेवल पर टॉप करेंगे, उन्हें स्कूल लेवल पर सम्मानित किया जाएगा.

 

रोल नंबर की मदद से चेक कर सकेंगे रिजल्ट

झारखंड बोर्ड 10वीं सांइस के छात्र jac.jharkhand.gov.inऔर jacresults.com पर रिजल्ट जारी होने के बाद अपना परिणाम चेक कर सकेंगे. रिजल्ट देखने के लिए एडमिट कार्ड में मौजूद रोल नंबर व रोल कोड की जरूरत पड़ेगी.
अधिक खबरें
BTech CSE vs BSc CS: बीएससी या बीटेक, कंप्यूटर साइंस के लिए कौन सा कोर्स बेहतर, आइए जानते हैं..
अगस्त 18, 2025 | 18 Aug 2025 | 5:13 PM

तेजी से एडवांस होती जा रही टेक्नोलॉजी के जमाने में छात्रों के लिए सीएस (कंप्यटूर साइंस) का फिल्ड काफी पॉपुलर हो चला है. सीएस यूजी कार्सेज काफी डिमांड में रहते हैं. पर छात्र इस बात पर कंफ्युज रहते हैं कि बीटेक इन कंप्यूटर साइंस और बीएससी इन कंप्यूटर साइंस में से किसे चुना जाए.

B.Tech के छात्र ने कर ली खुदकुशी, सुसाइड नोट में लिखा मिला- I am Sorry..
अगस्त 16, 2025 | 16 Aug 2025 | 7:22 PM

दिल्ली से सटे ग्रेटर नोएडा से एक दिल को दहला देने वाली खबर सामने आई है. यहां एक नीजि विश्विद्धालय के छात्र ने बीटेक के फाईनल इयर में फांसी लगा कर अपनी जान गंवा दी.

12 के उम्र में ही लड़के ने पास कर ली IIT-JEE की परीक्षा, फिलहाल करते हैं ये काम..
अगस्त 16, 2025 | 16 Aug 2025 | 6:37 PM

IIT-JEE को दुनिया का सबसे कठिनतम परीक्षाओं में से देखा जाता है. इस परीक्षा के लिए बच्चे 10वीं से ही तैयारी अपना शुरु कर देते हैं.

पटना में STET परीक्षा की मांग को लेकर प्रदर्शन, पुलिस लाठीचार्ज में कई छात्र घायल
अगस्त 07, 2025 | 07 Aug 2025 | 4:06 PM

बिहार की राजधानी पटना में एक बार फिर शिक्षक भर्ती की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे छात्रों पर पुलिस ने लाठीचार्ज किया. एसटीईटी (STET) परीक्षा आयोजित करने की मांग को लेकर जुटे अभ्यर्थियों पर पटना कॉलेज से डाकबंगला चौराहा की ओर बढ़ते समय पुलिस ने जेपी गोलंबर के पास रोककर बल प्रयोग किया. इस कार्रवाई में कई छात्र-छात्राएं घायल हो गए. लाठीचार्ज के दौरान महिला प्रदर्शनकारियों को भी नहीं बख्शा गया.

सरला बिरला विवि के छात्रों को मिला रिकॉर्डतोड़ प्लेसमेंट, कई नामी गिरामी कंपनियों में छात्रो को मिली नौकरियां
अगस्त 02, 2025 | 02 Aug 2025 | 6:37 PM

सरला बिरला युनिवर्सिटी के छात्रों का इस वर्ष का प्लेसमेंट कापी दमदार रहा, नौकरी पाने में यहां के छात्र कीर्तीमान गढ दिया है. पूरे देश भर से कई नामी गिरामी कंपनी ने यहां का छात्रों को बेहतर पैकेज पर नौकरी दी है