न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:इन दिनों सोशल मीडिया पर ये खबर काफी सुर्खियां बटोर रही है. जिसमें कहा जा रहा है कि 'द केरला स्टोरी' एक्ट्रेस अदा शर्मा दिवगंत एक्टर सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने जा रही हैं. हालांकि इस को लेकर कुछ भी ठोस कहा नहीं जा सकता है. क्यूंकि अभिनेत्री ने भी इस पर कुछ कनफर्म नहीं किया है.अदा शर्मा की इस साल 'द केरला स्टोरी' रिलीज हुई है. इस फिल्म को बॉक्स ऑफिस पर बहुत प्यार मिला. इसके साथ हीं अदा की एक्टिंग को भी खासा सराहा गया. इसी बीच ये खबर आने लगी कि अदा शर्मा सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीदने वाली हैं. इसी बीच अदा शर्मा सुशांत सिंह राजपूत के फ्लैट के बाहर नजर आई हैं साथ ही उन्होंने फ्लैट खरीदने की खबरों पर जवाब भी दिया
अदा की तरफ से नहीं आया कोई ठोस जवाब
दरअसल अदा शर्मा का एक वीडियो सामने आया है. जिसमें एक्ट्रेस सुशांत सिंह राजपूत के घर के बाहर स्पॉट हुई हैं. जब वह सुशांत के घर से बाहर निकल रही थीं उस समय पैपराजी ने उन्हें घेर लिया. इस दौरान उनसे सवाल किया गया कि क्या उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत का घर खरीद लिया है? जिसपर एक्ट्रेस ने गोलमोल जवाब देते हुए कहा कि 'जो भी होगा मैं सबसे पहले आप लोगों को बताऊंगी, मैं वादा करती हूं जो भी होगा मैं आप लोगों का मुंह मीठा करूंगी, अगर कुछ होता है तो.' इस तरह से उनके इस जवाब से लोग कन्फ्यूज हैं कि क्या वह सच में घर खरीद रहीं हैं या नहीं. हालांकि उन्होनें इसके उत्तर में न हीं हां कहां और न हीं मना किया है.
सुशांत की मौत के बाद से काफी वक्त कोई खरीददार नहीं मिला था
बताते चलें कि 14 जून 2020 को इसी फ्लैट में सुशांत सिंह राजपूत के आत्महत्या की खबर आई थी. सुशांत को पसंद करने वाले फैंस ने उसके बाद सोशल मीडिया पर भूचाल ला दिया था. उस वक्त हीं बॉलीवूड के ब्वायकॉट का ट्रेंड पहली बार चलन में आया था. जिसके बाद लगातार कई बड़े एक्टर्स को भी लोगों ने निशाने पर लिया था. खबरों की मानें तो सुशांत इस दो मंजिला फ्लैट के लिए हर महीने 4.5 लाख रुपए किराया देते थे. उनके सुसाइड के बाद से ये फ्लैट खरीदने के लिए कोई तैयार नहीं था. लेकिन हाल फिलहाल में अब कई लोगों ने इस फ्लैट को खरीदने में दिलचस्पी दिखाई है.