Wednesday, May 8 2024 | Time 06:30 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


23 नवंबर से CWC-JJB के सदस्यों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू

इंटरव्यू के दौरान यह दस्तावेज कराने होंगे उपलब्ध
23 नवंबर से CWC-JJB के सदस्यों की नियुक्ति के लिए इंटरव्यू
न्यूज11 भारत 

 

रांची: राजधानी सहित राज्यभर में किशोर न्याय बोर्ड (JJB) के सामाजिक सदस्यों और बाल कल्याण समिति (CWC) के अध्यक्ष और सदस्यों के रिक्त पदों पर नियुक्ति के लिए 23 नवंबर से इंटरव्यू शुरू होगा. डाक के माध्यम से प्राप्त और अभ्यर्थियों द्वारा online अपने कार्यानुभव को update करने के बाद प्राप्त आवेदनों को स्क्रीनिंग में योग पाए जाने पर अभ्यर्थियों को इंटरव्यू में उपस्थित होने का निर्देश दिया गया है. झारखंड राज्य बाल संरक्षण संस्था के निदेशक-सह-सदस्य सचिव की ओर से जारी सूचना में कहा गया है कि इंटरव्यू का विस्तृत कार्यक्रम, तिथि और रिपोर्टिंग समय से संबंधित सूचना विभाग के Website  (socialwelfare.jharkhand.gov.in) के Recruitment Section पर दिया गया है. अभ्यर्थी वेबसाइट पर उपलब्ध Admit Card के प्रारूप को Download कर साक्षात्कार के समय प्रस्तुत करेंगे.

 

भारत बंद के कारण इंटरव्यू में शामिल नहीं होने वाले को भी मौका

जिन अभ्यर्थियों ने कई जिलों अथवा कई पदों के लिए आवेदन किया है उनका एक ही बार इंटरव्यू लिया जाएगा. वहीं, 27.09.2021 को हुए इंटरव्यू में भारत बंद के कारण अनुपस्थित रहे अभ्यर्थी अगर चाहे तो 25.11.2021 को इंटरव्यू में उपस्थित हो सकते है. 

 


 

इंटरव्यू के दौरान यह दस्तावेज कराने होंगे उपलब्ध

1. वेबसाइट पर उपलब्ध Admit Card प्रारूप को Download कर इसमें सभी प्रविष्टियों अंकित करते हुए प्रस्तुत करेंगे.आवेदन पत्र के साथ शैक्षणिक और कार्यानुभव के रूप में संलग्न किए गए सभी दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों की मूल प्रति लेकर जाना होगा

2. आधार कार्ड की मूल प्रति 

3. यदि किसी संस्था में कार्यरत हो तो अपने नियोक्ता का No Objection Certificate देना होगा

4. Practicing  Advocate  होने की स्थिति में अपने Bar Association/ Council/ DLSA/ SLSA से प्राप्त NOC साथ में लाना होगा

5. सभी अभ्यर्थी को कोविड-19 संबंधी आवश्यक व्यवहार का अनुपालन करेंगे एवं मास्क लगाएंगे

6. अभ्यर्थी अपने साथ कोविड वैक्सीन लगाए जाने संबंधी Final Certificate अथवा पिछले तीन दिनों के अन्दर के RT-PCR Test का Negative Report लेकर उपस्थित होंगे

 
अधिक खबरें
जब्त पैसों का क्या करती है ED, जानिए क्या है Process
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 10:19 PM

वर्तन निदेशालय (ED) ने ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD के सहायक जहांगीर के घर से 45 करोड़ रुपए बरामद किया है. ED को कार्रवाई में जब्त संपत्ति जब्त करने का अधिकार है. ईडी छापेमारी के दौरान जीतने भी पैसे जब्त करता, उसका पहले आरोपी से सोर्स पूछा जाता है. अगर आरोपी द्वारा सोर्स की जानकारी नहीं प्रदान की जाती है तो ED बरामद पैसों को जब्त कर लेती है. रांची से ED ने अलग-अलग छापेमारी में 45 करोड़ से ज्यादा की नकदी जब्त कर ली है.

दुगदा रेलवे साइडिंग में कोयले के साथ चारकोल मिला कर पावर प्लांटों को किया जा रहा सप्लाइ, दो कंपनियों पर दर्ज हुई प्राथमिकी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 9:26 PM

दुगदा रेलवे साइडिंग से कोयले के अवैध धंधे का खुलासा हुआ है. झारखंड पुलिस को मिली इनपुट के आधार पर रांची मुख्यालय से आयी पुलिस की एक विशेष टीम ने दुगदा रेलवे साइडिंग में छापेमारी किया था. इस दौरान पुलिस ने बताया कि दुगदा में अच्छे कोयले में चारकोल मिला कर कई पावर प्लांट में सप्लाइ की जा रही है. रांची से आई पुलिस की टीम जिसका नेतृत्व इंस्पेक्टर आभाष कुमार कर रहे थे. उन्होंने छापेमारी के दौरान पाया कि दुगदा में बीकेबी कंपनी व एके लॉजिस्टिक कंपनी के डिपो में मिलावटी कोयला मिला है.

ED ने जमशेदपुर में जुगसलाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां की छापामारी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 8:08 AM

लाई के गौशाला नाला रोड पर एक बिल्डर के यहां ईडी ने छापामारी की है. ईडी ने मंगलवार की शाम छापामारी की. ईडी के अधिकारी थोड़ी देर तक गौशाला नाला रोड स्थित बिल्डर के आवास पर रहे.

ED की कार्रवाई में करोड़ों रुपए बरामद, कई अधिकारी व राजनेता आएंगे टेंडर कमीशन के खेल की जद में
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 7:51 PM

ग्रामीण विकास मंत्री आलमगीर आलम के OSD संजीव लाल के सहायक के घर से जब्त करोड़ रुपये को लेकर ED ने जांच के बाद खुलासा किया है किया है कि बरामद पैसा टेंडर घोटाला और मनी लाउंड्रिग से जुड़ा हुआ है. ED ने दावा किया है कि इस पूरे मामले में कई अधिकारी संलिप्त हैं और कई नेता बड़े नेताओं का उन्हें संरक्षण प्राप्त है.

राजमहल से लोबिन हेम्ब्रम के नामांकन दर्ज करते ही बढ़ गई सियासी गर्मी
मई 07, 2024 | 07 May 2024 | 6:12 AM

जेएमएम के कद्दावर नेता व बोरियो से विधायक लोबिन हेम्ब्रोम की राजमहल सीट से नामांकन दर्ज करवाने के बाद राज्य की सियासी सरगर्मी बढ़ गई है, बता दें कि सातवें चरण में होने वाली चुनाव को लेकर 7 से 14 मई तक नामांकन दर्ज किया जाएगा। 17 मई तक नाम वापसी का समय दिया गया है, इस चरण में राजमहल सीट पर वोटिंग होना है, आज इस सीट से निर्दलीय प्रत्याशी के रुप में लोबिन हेम्ब्रम ने पर्चा भर दिया है. हलांकि लोबिन ने ये आश्वासन दिया है कि वे बागी नहीं हैं.