Saturday, May 4 2024 | Time 00:57 Hrs(IST)
 logo img
देश-विदेश


अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का 'चीता' हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलटों की तलाश जारी

सुबह करीब 09:15 बजे बोमडिला के पास से भरी थी उड़ान, कुछ देर बाद एटीसी से टूटा संपर्क
अरूणाचल प्रदेश में भारतीय सेना का 'चीता' हेलिकॉप्टर क्रैश, पायलटों की तलाश जारी
न्यूज11 भारत

रांचीः अरूणाचल प्रदेश से एक बड़ी खबर सामने आई है. सेना के सूत्रों से खबर मिली है कि भारतीय सेना का 'चीता' हेलिकॉप्टर प्रदेश के मंडला पहाड़ी इलाके में दुर्घटनाग्रस्त हो गया है. इस हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलट लापता हो गए है. जिसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है. 

 

रिपोर्ट्स के मुताबिक, आज सुबह के करीब 09:15 बजे अरुणाचल प्रदेश के बोमडिला के पास से हेलिकॉप्टर ने ऑपरेशनल उड़ान भरी थी. और इसके कुछ देर बाद ही एटीसी से इसका संपर्क टूट गया. बाद में यह खबर सामने आई कि बोमडिला के पश्चिम में मंडला के पास हेलिकॉप्टर 'चीता' दुर्घटनाग्रस्त हो गया है




2022 में तवांग में हुआ था हेलिकॉप्टर क्रैश

आपको बता दें, अरूणाचल प्रदेश में यह पहली बार नहीं है जब चीता हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इससे पहले साल 2022 के अक्टूबर में तवांग में भी इसी तरह का विमान हादसा हुआ था. उस वक्त अरुणाचल प्रदेश के तवांग क्षेत्र के पास आर्मी का हेलिकॉप्टर चीता दुर्घटनाग्रस्त हो गया था. जिसमें हेलिकॉप्टर में सवार दो पायलटों में से एक की मौत हो गई थी

 


 

सेनाओं का यह 'चीता' हेलीकॉप्टर करीब 60 साल पुराना है. और यह लगातार दुर्घटनाओं का शिकार बनता रहा है. इसे लेकर सवाल भी उठते रहे हैं. साल 2007 में यूपीए सरकार के दौरान रक्षा मंत्री रहे ए. के. एंटनी ने इस हेलिकॉप्टर को लेकर उस वक्त कहा था कि ‘ये पुरानी मशीनें अब सेना की जरूरतों को पूरा नहीं करती हैं, अब इन्हें बदल देना चाहिए.’ 

 

कारगिल युद्ध के दौरान अहम भूमिका निभा चुका है 'चीता' हेलिकॉप्टर

आपक बता दें, इस हेलिकॉप्टर को मूलतः फ़्रांसीसी कंपनी एरोस्पेटियैल ने बनाया है. सिंगल इंजन का यह हेलिकॉप्टर एक समय में 5 लोगों को लेकर उड़ान भर सकता है. वहीं इस हेलीकॉप्टर की खासियत यह है कि यह हेलिकॉप्टर सियाचिन जैसे दुर्गम इलाकों में भी आसानी से उड़ान भरकर सामानों को पहुंचाने का काम कर सकता है. सेनाओं का यह हेलिकॉप्टर कारगिल युद्ध के दौरान भी अहम भूमिका निभा चुका है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, 1995 से लेकर अबतक अरुणाचल प्रदेश में 14 दुर्घटनाएं हुई हैं. जिसमें 47 से अधिक लोगों की मौत हुई है.

 

अधिक खबरें
अमित शाह Deepfake वीडियो मामले में कांग्रेस नेता गिरफ्तार, शनिवार को कोर्ट में किया जाएगा पेश
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 9:58 PM

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के डीपफेक वीडियो मामले में शुक्रवार को दिल्ली पुलिस ने कांग्रेस नेता अरुण रेड्डी को गिरफ्तार किया है.

आखिर क्यों चिल्ड बीयर के शौकीन हैं लोग? क्या है साइंटिफिक वजह!
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 8:21 AM

हाल ही में एक शोध में ये खुलासा हुआ है कि लोग हल्के ठण्डे बीयर के अपेक्षा चिल्ड बीयर को ज्यादा पसंद करते हैं. एक अध्ययन के अनुसार पता चला है कि बीयर में मौजूद इथेनॉल के अणुओं पर तापमान का बहुत ज्यादा असर पड़ता है. यही कारण है कि तापमान बदलने से बीयर का स्वाद भी बदल जाता है.

पीएम मोदी का झारखंड दौरा LIVE: पीएम मोदी का राजधानी में भव्य स्वागत, रोड शो में उमड़ा जनसैलाब
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 4:53 AM

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने दो दिवसीय कार्यक्रम को लेकर झारखंड दौरे पर चाईबासा पहुंच गए हैं. सबसे पहले पीएम मोदी चाईबासा में एनडीए प्रत्याशी गीता कोड़ा के समर्थन में एक जनसभा को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह रांची के लिए रवाना होंगे जहां पीएम मोदी का रोड शो का कार्यक्रम है. रोड शो के बाद प्रधानमंत्री सीधा राजभवन पहुंचेंगे. जहां रात्री विश्राम के बाद 4 मई को पलामू और सिसई में बीजेपी प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित करेंगे.

बजाज का धमाका! लाँच करने जा रही है दुनियां की सबसे पहली CNG BIKE
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 6:46 AM

दुनियां की पहली सीएनजी बाइक लाँच करने जा रही है बजाज. कंपनी के मैनेजिंग डायरेक्टर राजीव बजाज ने हाल में ही बताया कि इसी वर्ष जून में बजाज के द्वारा पहली सीएनजी बाइक लाँच होने जा रही है. पीटीआई की एक रिपोर्ट के अनुसार राजीव बजाज अगले पांच साल के लिए कॉरपोरेट सोशल रेस्पॉन्सिबिलिटी में पांच हजार करोड़ का निवेश करने की बात कही है.

तीन-तीन राष्ट्रपतियों के डॉक्टर ने गिनवाए कोविशील्ड वैक्सीन के फायदे, घबराने की जरुरत नहीं
मई 03, 2024 | 03 May 2024 | 5:54 AM

कोविशील्ड वैक्सीन को लेकर देशवासियों में एक डर बैठ गया है. वैक्सीन बनाने वाली कंपनी एस्ट्रजेनेका के द्वारा लंदन के अदालत में साइड इफेक्ट्स को लेकर स्वीकृति मिलने के बाद लोगों के मन में भी कई तरह के उल्टा-सीध सवाल पनपने लगे है. इसी दौरान देश के जाने-माने हर्दय रोग विशेषज्ञों का कहना है कि केविड-19 से बचने के लिए जिसने भी कोविशील्ड की वैक्सीन ली हो उसे घबराने की जरुरत नहीं है. इस वैक्सीन से लोगों की जानें बची हैं.