न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क :सोशल मीडिया की वजह से हीं हमे अपने देश के कोने-कोने से भारतीयता की झलक देखने को मिलती है.बड़े-बुजुर्गों से अक्सर सुनने को मिला करता था कि देश की आत्मा तो गांवों में बसती है. हाल हीं में सोशल मीडिया पर एक ऐसी वीडियो वायरल हो रही है, जिसे देख कर आप भी कह पड़ेंगे "ये है हमारा भारत". दरअसल मीडिया पर एक ऐसा वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें एक बूढ़ी औरत बकरी के साथ ट्रेन में सफर करते हुए दिख रही है. जिसके बाद कुछ ऐसा होता है जिसे देख आपके चेहरे पर गर्व वाली मुस्कान आ जाएगी.
बकरी का भी टिकट ले कर यात्रा कर रही थी वृद्ध महिला
हमारे देश में जहां रोजाना कई लोग ट्रेन में बिना टिकट यात्रा करते पकड़े जाते हैं.वहीं पर इस वीडियों में एक महिला ईमानदारी की मिसाल पेश करती हुई नजर आ रही है. दरअसल इस वीडियो में एक वृद्ध महिला अपनी बकरी के साथ यात्रा कर रही है. तभी एक टिकट चेकर आता है और टिकट मांगता है. फिर उसका ध्यान वृद्धा के साथ खड़ी बकरी पर जाता है. जिसके बाद वह बकरी की तरफ इशारा करते हुए पूछता है कि इसका भी टिकट लिया है? जवाब आता है "हां..". टिकट चेकर को इस पर यकीन नहीं होता वह दोबारा पूछता है तो वह काफी खुश होते हुए कहती है कि हां मैने इसका भी टिकट लिया है. वीडियो के वायरल होते हीं सोशल मीडिया पर लोग वृद्धा की तारीफ कर रहे हैं.जहां कई लोग अपनी टिकट ले कर यात्रा नहीं करते हैं वहां इस तरह से एक वृद्धा का अपने बकरी का टिकट लेना लोगों को बहुत खुश कर रहा है. इस को लेकर लोगों ने तारीफ में तरह-तरह के कमेंट कर रहें हैं. हमारे भारत की पहचान और संस्कृती यहीं तो है जो आजकल हम खोते जा रहें हैं.