न्यूज 11 भारत
रांची/डेस्क:प्रेम प्रसंग में अक्सर हत्या की खबरें आती रहती हैं. ताजा मामला हजारीबाग का है जहां प्रेमिका ने प्रेमी की हत्या कर दी. इस घटना में प्रेमिका ने अपने बाप और भाई के साथ मिलकर हत्या की वारदात को अंजाम दिया है.
मिलने के बहाने जंगल बुलाया था
घटना हजारीबाग के कटकमदाग थाना क्षेत्र का है. जहां प्रेमिका ने अपने बाप और भाई के साथ मिलकर अपने प्रेमी की हत्या कर दी. कटकमदाग पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि मृतक अनुज कुमार के पिता ने बेटे के अगवा हो जाने के संबंधित आवेदन दिया था. जिसमें लिखा था कि पुत्र अनुज को प्रेमिका नेहा कुमारी ने मिलने बुलाया था. जिसके बाद वह अपने दोस्त के साथ उससे मिलने पुंदरी जंगल पहुंचा.
प्रेमिका ने भाई और बाप के साथ मिल दिया वारदात को अंजाम
वहां पहले से मौजूद नामजद अभियुक्तों ने दोनों का अपहरण कर लिया. इसके कुछ समय बाद उसके दोस्त को छोड दिया गया. इसके बाद पुलिस द्वारा तीनों नामजद अभियुक्तों को गिरफ्तार कर पूछताछ की गयी. इसके बाद उनके निशानदेही पर पुन्दरी के जंगल से अनुज का शव बरामद किया गया.