Monday, May 6 2024 | Time 04:45 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


धनबाद अग्निकांड मामले में कोर्ट ने पूछा- क्या की गयी कार्रवाई? जानें नगर विकास सचिव को क्या दिया आदेश

धनबाद अग्निकांड मामले में कोर्ट ने पूछा- क्या की गयी कार्रवाई? जानें नगर विकास सचिव को क्या दिया आदेश
न्यूज 11 भारत

रांची: झारखंड हाईकोर्ट के प्रभारी मुख्य न्यायाधीश अपरेस कुमार सिंह और जस्टिस दीपक रौशन की खंडपीठ ने धनबाद के आर्शीवाद टावर अग्निकांड मामले पर सुनवाई की. खंडपीठ ने राज्य सरकार से यह पूछा है कि अब तक अगलगी की घटना के बाद सरकार की तरफ से क्या कार्रवाई की गयी है.

 

मामले की अगली सुनवाई 17 फरवरी को होगी. हाईकोर्ट ने आर्शीवाद टावर अग्निकांड मामले पर स्वत: संज्ञान लिया था. अदालत ने नगर विकास सचिव विनय चौके को अगली सुनवाई के पहले हलफनामा देने का निर्देश दिया है. सरकार को निर्देश दिया गया है कि राज्य भर के बहुमंजिली इमारतों में फायर सेफ्टी ऑडिट की जाये.

 

अदालत ने कहा कि धनबाद की घटना दुर्भाग्यपूर्ण है. इसकी जांच होनी चाहिए. सरकार की तरफ से सुनवाई के दौरान महाधिवक्ता राजीव रंजन और पीयुष चित्रेश ने पक्ष रखा. अदालत को जानकारी दी गयी कि सरकार के स्तर पर घटना की पूरी जांच के लिए दो कमेटियां गठित की गयी है. महाधिवक्ता ने कहा कि सभी जिलों के उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक को फायर सेफ्टी से जुड़े मापदंडों और मानकों की समीक्षा करने का निर्देश दिया गया है.

 


 

31 जनवरी 2023 को धनबाद के बैंक मोड़ थाना क्षेत्र के शक्ति मंदिर के बगल में स्थित आशीर्वाद टावर में देर शाम आग लग गयी थी. जिसकी चपेट में आने से 14 लोगों की मौत हो गयी है. जबकि कई लोग झुलस गये हैं.

 

मरने वालों में 9 महिला, 3 बच्चे समेत 14 लोग शामिल हैं.अपार्टमेंट के जिस फ्लैट में आग लगी थी, उसकी बालकनी से चढ़कर एक युवती दूसरे तल्ले पर चली गई, जबकि एक युवक उस बालकनी की खिड़की से लगभग 45 मिनट से अधिक समय तक लटका रहा. सुबोध लाल श्रीवास्तव की बेटी स्वाति के विवाह कार्यक्रम में शामिल होने रिश्तेदार और अन्य धनबाद आये थे, जिन्हें आर्शीवाद टावर के दूसरे मंजिले में ठहराया गया था.
अधिक खबरें
आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में नहीं पहुंची बिजली, ग्रामीणों ने लिया वोट बहिष्कार का फैसला
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 10:40 AM

आजादी से आज तक फुलवरिया बिरहोर टोला में बिजली नहीं रहने के कारण यहां के निवासियों द्वारा इस चुनाव में वोट बहिष्कार का निर्णय लेने पर शासन से लेकर प्रशासन को कटघरे में खड़ा किया है. इस टोले में 75-80 घर हैं, जिसकी आबादी 500-550 है.

ईचागढ़ भाजपा विधानसभा कोर कमेटी की बैठक, चुनाव की तैयारीयों पर हुई चर्चा
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 9:42 PM

चांडिल डैम रोड के अन्नपूर्णा बैंक्विट हॉल में भाजपा के चांडिल मध्य मंडल का चुनावी कार्यालय का विधिवत रूप से फीता काटकर ईचागढ़ के पूर्व विधायक अरविंद सिंह, रांची लोकसभा के संयोजक संजीव विजयवर्गीय, ईचागढ़ के विधानसभा संयोजक मधु गोराई और सह संयोजक सारथी महतो द्वारा संयुक्त रूप से किया गया.

दोबारा झारखंड दौरे पर आएंगे पीएम मोदी, 12 मई को चतरा और 16 मई को कोडरमा में करेंगे जनसभा को संबोधित
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:08 AM

हाल ही में राज्य के दौरे से वापस लौटे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को दोबारा झारखंड की धरती पर आएंगे. इस दौरान वह चतरा और कोडरमा लोकसभा क्षेत्र में जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 12 मई को चतरा लोकसभा के सिमरिया के मुरुवे मैदान में दोपहर 3 बजे आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे. प्रधानमंत्री 16 मई को भी झारखंड आएंगे. वह गिरिडीह जिला अंतर्गत बिरनी प्रखंड के पेशमअरवाड़ मैदान में सुबह 8 बजे से आयोजित जनसभा को संबोधित करेंगे.

बैंक कर्मचारियों को अब सफ्ताह में मात्र इतने दिन ही करने होंगे काम. इस दिन से मिलेगी मंजूरी
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 8:04 AM

क कर्मचारियों के द्वारा हफ्ते में दो दिन की छुट्टी को लेकर भारतीय बैंक संघ और कर्मचारी युनियन के बीच पहले ही एक समझौते पर हस्ताक्षर हो चुके हैं बस इसपर सरकार की मंजूरी बाकी रह गई है. बैंक कर्मचारी की दो दिनों की छुट्टी की मांग को बहुत जल्द पूरी की जा सकती है.

सीता सोरेन का शिकारीपाड़ा में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन, नलिन सोरेन को उखाड़ फेंकने का संकल्प लेने का किया आह्वान
मई 05, 2024 | 05 May 2024 | 7:50 PM

दुमका जिले के शिकारीपाड़ा प्रखंड के जामकान्दर में रविवार को भारतीय जनता पार्टी के बूथ स्तरीय कार्यकर्ताओं का सम्मेलन आयोजित हुआ. जिसमें शिकारीपाड़ा के पूर्वी और पश्चिमी दोनों मंडल के बूथ स्तरीय कार्यकर्ता मौजूद थे, इसलिए इसे संयुक्त कमेटी सम्मेलन का नाम दिया गया.