Sunday, May 19 2024 | Time 02:41 Hrs(IST)
 logo img
झारखंड


देवघर में शिव बारात को लेकर तैयारियां जोरों पर, आकर्षक विद्युत सज्जा रहेगा आकर्षण, जाने डिटेल

देवघर में शिव बारात को लेकर तैयारियां जोरों पर, आकर्षक विद्युत सज्जा रहेगा आकर्षण, जाने डिटेल
न्यूज11 भारत

रांची: बाबानगरी देवघर में शिव बारात को लेकर तैयारियां जोरों पर है. कोरोना के दो वर्ष बाद देवघर में महाशिवरात्रि के अवसर पर शिव बारात का आयोजन किया जा रहा है. महाशिवरात्रि महोत्सव समिति आयोजन को आकर्षक और यादगार बनाने में जुटी है. भाजपा सांसद डॉ निशिकांत दुबे की देखरेख में भव्य बारात निकाली जायेगी.

 

महोत्सव के अध्यक्ष अभिषेक आनंद झा लगातार बैठक कर तैयारियों की जानकारी ले रहे हैं. अध्यक्ष ने इसको लेकर अलग-अलग कमेटी भी बनायी है. चंदन नगर से आये कलाकार बाबानगरी में बारात की रूट लाइन का निरीक्षण कर आकर्षक लाइट लगायेंगे. विद्युत साज सज्जा के माध्यम से कोलकाता के दक्षिणेश्वर काली मंदिर, चार धाम मंदिर, ईगल टावर, नेपाल मंदिर तथा अन्य सजावट को अंतिम रूप दिया जा रहा है. आकर्षक लाइटों से बाबानगरी पूरी तरह चकाचौंध रहेगी. इसके अलावा मंदिर मार्ग के अलग-अलग रूटों पर भी साज-सज्जा की जा रही है.

 


 

जानिए क्या है शिव विवाह की पौराणिक मान्यता 

 

शिव विवाह का वर्णन श्रीरामचरित मानस के बालकांड में मिलता है. इसमें उल्लेख है शिवजी का विवाह वैदिक रीति से हुआ. ऐसा लिखा है कि पर्वतराज हिमाचल ने हाथ में कुश लेकर अपनी पुत्री पार्वती का हाथ पकड़कर उन्हें शिवजी को समर्पण किया. जब महेश्वर (शिवजी) ने पार्वती का पाणिग्रहण किया, तब (इन्द्रादि) सब देवता हृदय में बड़े ही हर्षित हुए.

 

श्रेष्ठ मुनिगण वेदमंत्रों का उच्चारण करने लगे और देवगण शिवजी का जय-जयकार करने लगे. लेकिन इस विवाह के पूर्व शिवजी बरात लेकर पहुंचे. जिसमें देवी देवता राक्षस भूत प्रेत भी शामिल हुए थे अत: महाशिवरात्री को इसी बारात की झांकी निकलती है. 
अधिक खबरें
आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को किया गया सम्मानित
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 9:31 PM

मनोहरपुर/डेस्क: मनोहरपुर स्थित आरटीसी स्कूल एवं इंटर कॉलेज परिसर में शनिवार को मैट्रिक व इंटर की परीक्षा में बेहतर परिणाम लाने वाले छात्रों को प्रबंधन समिति द्वारा सम्मानित किया गया.

ED की पूछताछ के दौरान बिगड़ी आलमगीर आलम की तबीयत, जानिए किन सवालों का कर रहे सामना
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:45 AM

ग्रामीण विकास विभाग के मंत्री आलमगीर आलम से ईडी के अधिकारी लगातार सवाल-जवाब कर रहे है. जानकारी के अनुसार संजीव लाल और उसके सहायक जहांगीर को मंत्री आलमगीर आलम के सामने बिठा कर भी ईडी के अधिकारी सवाल कर रहे है. हालांकि, इस पुछताछ के दौरान मंत्री आलमगीर आलम की तबियत थोड़ी खराब हो गई, जिसके बाद मेडिकल की टीम ईडी दफ्तर पहुंची.

CRPF के हवलदार ने खाया जहर, पारस अस्पताल में चल रहा इलाज
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 7:56 AM

रांची में सीआरपीएफ के हवलदार बसंत कुमार ने जहर खाकर आत्महत्या का प्रयास किया. गंभीर स्थिति में उसे पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है. बताया जा रहा है कि मानसिक तौर पर परेशान होकर जवान ने जहर खाया.

समन के अवहेलना मामले में चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए हेमंत सोरेन
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 3:43 AM

समन के अवहेलना मामले में पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन भी चौथी बार कोर्ट में उपस्थित नहीं हुए. सीजेएम कोर्ट के द्वारा लिए गए संज्ञान को हेमंत सोरेन ने हाई कोर्ट में चुनौती दी है. हेमंत सोरेन की चुनौती वाली याचिका हाईकोर्ट में लंबित है. बता दें कि समन का अवहेलना को लेकर ईडी ने 19 फरवरी को रांची सीजेएम कोर्ट में शिकायतवाद केस दर्ज कराया था. जिसके बाद सीजेएम कोर्ट ने आईपीसी की धारा 174 के तहत संज्ञान लेकर हेमंत सोरेन को समन जारी किया था.

राजधानी रांची में 4 जून तक लागू रहेगा धारा 144, धरना, जुलूस व सभा करने पर रहेगा प्रतिबंध
मई 18, 2024 | 18 May 2024 | 6:27 AM

रांची लोकसभा क्षेत्र में चुनाव के मद्देनजर 4 जून तक धारा 144 लागू कर दिया गया है. यह आदेश तत्काल प्रभाव से 4 जून की रात 11 बजे तक लागू रहेगा. जिला प्रशासन के मुताबिक इस दौरान किसी भी व्यक्ति, राजनीतिक दल या उम्मीदवार के जरिए राजनीतिक प्रयोजन से संबंधित किसी भी प्रकार की सभा, धरना, जुलूस या प्रदर्शन करने की अनुमति नहीं रहेगी. साथ ही जुलूस में किसी भी प्रकार का धारदार हथियार ले जाना प्रतिबंधित रहेगा.